Daily MCQs - Science and Technology - 03 May 2024

Daily MCQs – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी – 03 May 2024 (Fri)

Daily MCQs : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science and Technology)
03 May 2024 (Friday)

1. नवीकरणीय ऊर्जा के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. वर्तमान में दुनिया के सबसे बड़े ज़मीन आधारित सौर संयंत्र और दुनिया के सबसे बड़े छत आधारित सौर संयंत्र, दोनों ही भारत में हैं।
2. पवन ऊर्जा स्थापित क्षमता के मामले में भारत ने चीन, अमेरिका और जर्मनी के बाद चौथा स्थान हासिल कर लिया है।
3. ई.वाई. (ईस्टर्न एंड यंग) द्वारा वर्ष 2017 में जारी ‘अक्षय ऊर्जा देश आकर्षण सूचकांक’ में भारत का स्थान दूसरा है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (D) 

व्याख्या –

  • वर्तमान में दुनिया के सबसे बड़े ज़मीन आधारित सौर संयंत्र और दुनिया के सबसे बड़े छत आधारित सौर संयंत्र, दोनों ही भारत में हैं।
  • पवन ऊर्जा क्षमता के मोर्चे पर, भारत ने ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस जैसे देशों को पीछे छोड़कर पवन ऊर्जा स्थापित क्षमता के मामले में चीन, अमेरिका और जर्मनी के बाद चौथा स्थान हासिल कर लिया है।
  • E.Y. (ईस्टर्न एंड यंग) द्वारा वर्ष 2017 में जारी ‘अक्षय ऊर्जा देश आकर्षण सूचकांक’ में चीन के बाद भारत का स्थान दूसरा है जबकि अमेरिका इसमें तीसरे स्थान पर है।

 

2. परमाणु ऊर्जा और रिएक्टरों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. भारतीय नाभिकीय विद्युत उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत तीन चरणीय कार्यक्रम का समावेश है।
2. पी.एच.डब्ल्यू.आर. में मंदक और प्राथमिक शीतलक के रूप में उच्च शुद्धता वाले भारी पानी का प्रयोग किया जाता है।
3. देश के संपूर्ण परमाणु विद्युत कार्यक्रम हेतु नाभिकीय ईंधन के समावेशन और महत्त्वपूर्ण संरचनात्मक घटकों के निर्माण हेतु नाभिकीय ईंधन सम्मिश्र (एन.एफ.सी.) की स्थापना हैदराबाद में 70 के दशक के प्रारंभ में की गई थी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (D) 

व्याख्या – 

  • भारतीय नाभिकीय विद्युत उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत तीन चरणीय कार्यक्रम का समावेश है। इसके अंतर्गत प्रथम चरण में दाबित भरी पानी रिएक्टर, द्वितीय चरण में तीव्र प्रजनक रिएक्टर (EBR) और तीसरे चरण में प्रजनक रिएक्टर को रखा गया है। इसमें से प्रथम चरण के पी.एच.डब्ल्यू.आर. में मंदक और प्राथमिक शीतलक के रूप में काम करने वाले उच्च शुद्धता वाले भारी पानी का प्रयोग किया जाता है।
  • देश के संपूर्ण परमाणु विद्युत कार्यक्रम हेतु नाभिकीय ईंधन के समावेशन और महत्त्वपूर्ण संरचनात्मक घटकों के निर्माण हेतु नाभिकीय ईंधन सम्मिश्र (एन.एफ.सी.) की स्थापना वर्ष 1971 में हैदराबाद में की गई थी। 70 के दशक के प्रारंभ में की गई थी। नाभिकीय ईंधन सम्मिश्र (नाईंस) भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग की बड़ी औद्योगिक स्थापना है, जो भारत में प्रचालित सभी परमाणु ऊर्जा रिएक्टरों के लिये नाभिकीय ईंधन और रिएक्टर कोर घटकों की आपूर्ति के लिये उत्तरदायी है।

 

3. प्रधानमंत्री नवीकरणीय ऊर्जा के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. इसमें नवीकरणीय स्रोतों द्वारा 20,000 मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। 
2.  इस योजना की एक अनिवार्य शर्त है कि सभी सौर संयंत्रों में प्रयुक्त सभी पी .वी .सेल्स और मॉड्यूल भारत में निर्मित होंगे ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (C) 

व्याख्या –

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20,000 मेगावॉट क्ष्‍ामता वाली 25 सौर ऊर्जा परियोजनाओं को मंज़ूरी दी है जिन्हें  2019 तक विकसित किया जाना है।
  • दुनिया के किसी भी हिस्‍से में इतने बड़े पैमाने पर सौर पार्क विकसित नहीं किये जा रहे हैं।
  • वर्ष 2014-15 के केंद्रीय बजट में राजस्‍थान, गुजरात, तमिलनाडु और लद्दाख में पहले ही अल्ट्रामेगा सौर विद्युत परियोजनाएँ लगाने का प्रस्‍ताव किया गया है।
  • सौर पार्कों से दूरदराज़ के उन इलाकों में सौर विद्युत विकसित करना सम्‍भव हो सकेगा, जहाँ ज़मीन सस्‍ती है।
  • डेवेलेपर्स बहुत तेजी से परियोजनाएं स्‍थापित कर सकेंगे, क्‍योंकि उन्‍हें संवैधानिक या किसी अन्‍य किस्‍म की मंजूरी नहीं लेनी होगी।
  • भारत प्रमुख सौर विद्युत उत्‍पादक देश बनने की दिशा में अग्रसर।
  • प्रधानमंत्री नवीकरणीय ऊर्जा में 25 सौर परियोजनाओं का लक्ष्य रखा गया है। 
  • इस योजना की एक अनिवार्य शर्त है कि सभी सौर संयंत्रों में प्रयुक्त सभी पी .वी .सेल्स और मॉड्यूल भारत में निर्मित होंगे ।

 

4. देश में स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिये सरकार द्वारा की गई पहलों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. तमिलनाडु में पहली बार अपतटीय पवन ऊर्जा उत्पादन की शुरुआत की गई है। 
2.  जापान से 30 बिलियन डॉलर का ऋण लिया गया है ।
3. लाल श्रेणी से हरित श्रेणी में लाने के लिये सौर,पवन तथा हाइड्रो परियोजनाओं का वर्गीकरण किया गया है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1

(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (B) 

व्याख्या – देश में स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिये सरकार द्वारा निम्नलिखित पहलें की गई हैं:

  • गुजरात तट पर पहली अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजना के लिये संयुक्‍त उद्यम कंपनी की स्‍थापना के लिये सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर। अतः कथन 1 गलत है । 
  • भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) तथा जापान अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) ने 30 वर्षों के लिये 30 बिलियन ऋण के लिये समझौता किया। अतः कथन 2 सही है । 
  • लाल श्रेणी से हरित श्रेणी में लाने के लिये सौर, पवन तथा लघु हाइड्रो परियोजनाओं का वर्गीकरण। अतः कथन 3 सही है ।

अन्य पहलें:

  • JNNSM के अंतर्गत व्यावहारिकता अंतर कोष (VGF) के साथ रक्षा प्रतिष्‍ठानों तथा अर्द्धसैनिक बलों द्वारा 300 मेगावॉट ग्रिड से जुड़ी तथा ऑफग्रिड सौर पीवी विद्युत परियोजना की स्‍थापना। इसके लिये राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ विद्युत  कोष से 750 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान। 
  • नहरों के किनारों और नहरों के मुहानों पर ग्रिड से जुड़ी सौर पीवी ऊर्जा   संयत्र के लिये योजना। इसे 975 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत और 228 करोड़ की केद्रीय वित्‍तीय सहायता से 12वीं योजना अवधि में कार्यान्‍वित किया जाएगा।  नियमित बजट 2014-15 में एमएनआरई के बजट में 65.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी।
  • पवन ऊर्जा परियोजनाओं में तीव्र मूल्‍यह्रास लाभों की बहाली।
  • नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के वित्‍त पोषण के लिये पर्याप्‍त धन सुनिश्चित करने के लिये कोयले पर स्‍वच्‍छ ऊर्जा अधिभार 50 रूपए प्रति टन से बढ़ाकर 100 रूपए प्रति टन।
  • छत पर सौर पीवी लगाने के लिये गृह ऋण/गृह सुधार ऋण चाहने वालों को प्रोत्‍साहित करने के लिये बैंकों को परामर्श।
  • सौर पंपों के वर्तमान कार्यक्रम का एक लाख सौर पंपों को सौर ऊर्जाकृत करने   के लिये उन्‍नयन।
  • देश में पहली अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजना के लिये संयुक्‍त उद्यम कंपनी की स्‍थापना।
  • फ्रांस के एजेंसी फ्रांस डी डेवलेपमेंट (एएफडी) से देश में नवीकरणीय ऊर्जा   तथा ऊर्जा   सक्षम परियोजनाओं के वित्‍त पोषण के लिये एक सौ मिलियन यूरो का ऋण।

5. जीवाश्म ईंधन के संभावित विकल्प के रूप में प्रयोग की जा सकने योग्य हाइड्रोजन ऊर्जा के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. मेटल हाइड्राइड के रूप में हाइड्रोजन का भंडारण करने का प्रयास किया जा रहा है ।

2. गुजरात में हाइड्रोजन संपीडित प्राकृतिक गैस वितरण की स्थापना की गई है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1

(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (A) 

व्याख्या – सरकार द्वारा राष्ट्रीय हाइड्रोजन ऊर्जा कार्यक्रम विकसित कर हाइड्रोजन एनर्जी रोड मैप तैयार किया गया। 

  • जिसके तहत मेटल हाइड्राइड के रूप में हाइड्रोजन का भंडारण करने का प्रयास किया जा रहा है । अतः कथन 1 सही है
  • नई दिल्ली में हाइड्रोजन संपीडित प्राकृतिक गैस वितरण की स्थापना की गई है । अतः कथन 2 गलत है
 

 

Read Also :
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here
UP Study Material in Hindi Language   Click Here
Bihar Study Material in Hindi Language Click Here
MP Study Material in Hindi Language Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!