Daily MCQs - Page 6

Daily MCQs – पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी – 04 May 2024 (Sat)

Daily MCQs : पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी (Environment and Ecology)
04 May 2024 (Saturday)

1. मैंग्रोव के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. मैंग्रोव मुख्य रूप से दुनिया के उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय अंतर-ज्वारीय क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

2. मैंग्रोव वन पृथ्वी पर सबसे अधिक उत्पादक और जैवविविध आर्द्रभूमियों में से एक हैं।
3. ये खारे पानी की सहनशीलता के लिए बहुत कम क्षमता प्रदर्शित करते हैं।
4. गुजरात में देश में सबसे अधिक मैंग्रोव आवरण है, इसके बाद पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही है/हैं?
(A) केवल एक

(B) केवल दो
(C) केवल तीन
(D) सभी चार

Show Answer/Hide

उत्तर(B)

व्याख्या – 

  • मैंग्रोव नमक-सहिष्णु वन पारिस्थितिकी तंत्र हैं जो मुख्य रूप से दुनिया के उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय अंतर-ज्वारीय क्षेत्रों में पाए जाते हैं। इनमें ऐसे पेड़ या झाड़ियाँ शामिल हैं जिनमें उथले और गंदे खारे पानी या खारे पानी में बढ़ने की सामान्य विशेषता होती है, विशेष रूप से शांत तटरेखाओं और नदमुखों में। अतः कथन 1 सही है। इनके पास खारे पानी को सहन करने की उल्लेखनीय क्षमता है। मैंग्रोव वन पृथ्वी पर सबसे अधिक उत्पादक और जैवविविध आर्द्रभूमियों में से एक हैं। फिर भी, ये अद्वितीय तटीय उष्णकटिबंधीय वन दुनिया में सबसे अधिक संकटग्रस्त आवासों में से हैं। अतः कथन 2 सही है
  • पश्चिम बंगाल में देश में सबसे अधिक मैंग्रोव आवरण है, इसके बाद गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह हैं। भारत में मैंग्रोव दुनिया की मैंग्रोव वनस्पति का लगभग पांच प्रतिशत हिस्सा हैं और देश के तटीय राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ लगभग 4,500 किमी2 के क्षेत्र में फैले हुए हैं। पश्चिम बंगाल में सुंदरबन भारत में मैंग्रोव के तहत कुल क्षेत्रफल के आधे से थोड़ा कम है। अतः कथन 3 सही नहीं है

2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
कथन – I : पश्चिमी घाट क्षेत्र को भारत के सबसे महत्वपूर्ण जैव-भौगोलिक क्षेत्रों में से एक माना जाता है।

कथन – II : यह एंडेमिज़्म के सबसे समृद्ध केंद्रों में से एक है।
(A) कथन – I और कथन – II दोनों सही हैं तथा कथन – II, कथन – I की सही व्याख्या है
(B) कथन – I और कथन – II दोनों सही हैं तथा कथन – II, कथन – I की सही व्याख्या नहीं है
(C) कथन – I सही है किन्तु कथन – II गलत है
(D) कथन – I गलत है किन्तु कथन – II सही है

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या –
कथन – I : पश्चिमी घाट क्षेत्र को भारत के सबसे महत्वपूर्ण जैव-भौगोलिक क्षेत्रों में से एक माना जाता है।
पश्चिमी घाट एक पर्वत श्रृंखला है जो अरब सागर के समानांतर भारत के पश्चिमी तट के साथ लगभग 1,600 किलोमीटर तक फैली हुई है। इसकी असाधारण जैव विविधता और पारिस्थितिक महत्व के कारण इसे भारत के सबसे महत्वपूर्ण जैव-भौगोलिक क्षेत्रों में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त है। अतः कथन-I सही है

कथन – II : यह एंडेमिज़्म के सबसे समृद्ध केंद्रों में से एक है।
अपने अद्वितीय भूवैज्ञानिक इतिहास, अलगाव और विविध आवासों के कारण, पश्चिमी घाट जाति उद्भवन के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में पौधों और जानवरों की प्रजातियां हैं जो ग्रह पर कहीं और नहीं पाई जाती हैं। पश्चिमी घाट कई प्रतिष्ठित और स्थानिक प्रजातियों का घर है, जिनमें नीलगिरी तहर (एक पहाड़ी बकरी), शेर-पूंछ वाले मकाक (एक प्राइमेट), मालाबार विशाल गिलहरी, मालाबार पिट वाइपर, और मेंढकों, पक्षियों की कई दुर्लभ और स्थानिक प्रजातियां शामिल हैं।

पश्चिमी घाट क्षेत्र वास्तव में अपनी समृद्ध जैव विविधता और पारिस्थितिक महत्व के कारण भारत के सबसे महत्वपूर्ण जैव-भौगोलिक क्षेत्रों में से एक माना जाता है। इसके अतिरिक्त, इसे दुनिया में एन्डेमिक के सबसे अमीर केंद्रों में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त है, जो इस क्षेत्र के लिए अद्वितीय कई प्रजातियों की मेजबानी करता है। एन्डेमिक का उच्च स्तर पश्चिमी घाटों के जैव-भौगोलिक क्षेत्र के रूप में महत्व को और पुष्ट करता है।

अतः कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं। और कथन II कथन I की सही व्याख्या है।

3. कोरल रीफ्स के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. कोरल रीफ्स पानी के नीचे की संरचनाएं हैं जो कोरल द्वारा स्रावित कैल्शियम कार्बाइड से बनी हैं।

2. कोरल रीफ समुद्री जल में पाए जाने वाले छोटे जानवरों की कॉलोनियां हैं जिनमें कुछ पोषक तत्व होते हैं।
3. कोरल रीफ गहरे समुद्र में महाद्वीपीय शेल्फ के पास पाए जाते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1

(B) केवल 2
(C) कथन 1, 2 और 3
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – 

  • कोरल रीफ कोरल द्वारा स्रावित कैल्शियम कार्बोनेट से बनी पानी के नीचे की संरचनाएं हैं। कोरल रीफ समुद्री जल में पाए जाने वाले छोटे जानवरों की कॉलोनियां हैं जिनमें कुछ पोषक तत्व होते हैं। अधिकांश प्रवाल भित्तियाँ पथरीले प्रवाल से निर्मित हैं। अतः कथन 1 सही नहीं है और कथन 2 सही है
  • कोरल रीफ गहरे समुद्र में महाद्वीपीय समतल से दूर, समुद्री द्वीपों के आसपास और एटोल के रूप में पाए जाते हैं। अतः कथन 3 सही नहीं है
  • कोरल रीफ को अक्सर “समुद्र के वर्षावन” कहा जाता है। कोरल रीफ पृथ्वी पर सबसे विविध पारिस्थितिक तंत्रों में से कुछ बनाती हैं। ये दुनिया के समुद्र की सतह के 0.1% से भी कम, फ्रांस के लगभग आधे क्षेत्र पर कब्जा करते हैं, फिर भी वे सभी समुद्री प्रजातियों के 25% के लिए एक घर प्रदान करते हैं, जिसमें मछली, मोलस्क, कीड़े, क्रस्टेशियन, इचिनोडर्म, स्पंज, ट्यूनिकेट्स और अन्य सीएनडीरियन शामिल हैं।

4. निम्नलिखित पर विचार कीजिएः
1. वानस्पतिक उद्यान

2. बायोस्फीयर रिजर्व
3. वन्यजीव सफारी पार्क
4. वन्यजीव अभ्यारण्य
5. पवित्र उपवन
6. जीन बैंक
उपर्युक्त में से कौन सी इन-सीटू संरक्षण के उदाहरण हैं?
(A) केवल 2, 3 और 4

(B) केवल 2, 4 और 5
(C) केवल 1, 3, 5 और 6
(D) केवल 3, 4, 5 और 6

Show Answer/Hide

उत्तर(B)

व्याख्या – इन-सीटू संरक्षण पौधों या जानवरों की प्रजातियों की प्राकृतिक आबादी में साइट पर संरक्षण या आनुवंशिक संसाधनों का संरक्षण है, जैसे कि वृक्ष प्रजातियों की प्राकृतिक आबादी में वन आनुवंशिक संसाधन। यह अपने प्राकृतिक आवास में एक लुप्तप्राय पौधे या पशु प्रजातियों की रक्षा करने की प्रक्रिया है, या तो निवास स्थान की रक्षा या सफाई करके, या शिकारियों से प्रजातियों की रक्षा करके। यह किसानों द्वारा कृषि पारिस्थितिक तंत्र में कृषि जैव विविधता के संरक्षण के लिए लागू किया जाता है, विशेष रूप से वे जो अपरंपरागत कृषि पद्धतियों का उपयोग करते हैं। भारत में, पारिस्थितिक रूप से अद्वितीय और जैव विविधता समृद्ध क्षेत्रों को बायोस्फीयर रिजर्व, राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के रूप में कानूनी रूप से संरक्षित किया जाता है। भारत में अब 18 बायोस्फीयर रिजर्व, 106 राष्ट्रीय उद्यान और 567 वन्यजीव अभयारण्य हैं। भारत में धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का भी इतिहास रहा है जिसने प्रकृति के संरक्षण पर जोर दिया। कई संस्कृतियों में, जंगल के इलाकों को अलग कर दिया गया था, और सभी पेड़ों और वन्यजीवों की पूजा की गई और उन्हें पूरी सुरक्षा दी गई। इस तरह के पवित्र उपवन मेघालय में खासी और जयंतिया पहाड़ियों, राजस्थान की अरावली पहाड़ियों, कर्नाटक और महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट क्षेत्रों और मध्य प्रदेश के सरगुजा, चंदा और बस्तर क्षेत्रों में पाए जाते हैं। मेघालय में, पवित्र उपवन बड़ी संख्या में दुर्लभ और संकटग्रस्त पौधों के लिए अंतिम शरणस्थली हैं। अतः विकल्प (B) सही है

5. वन्य जीवों और वनस्पतियों (CITES) की लुप्तप्राय प्रजातियों में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर सम्मेलन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. CITES जंगली जानवरों और पौधों की प्रजातियों में विश्वव्यापी वाणिज्यिक व्यापार को विनियमित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समझौता है।

2. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार जंगली में प्रजातियों के अस्तित्व को खतरे में नहीं डाले।
3. CITES कन्वेंशन के लिए राज्य पार्टियों पर कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं है
उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2

(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – 

  • CITES जंगली जानवरों और पौधों की प्रजातियों में विश्वव्यापी वाणिज्यिक व्यापार को विनियमित करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय समझौता है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार जंगली में प्रजातियों के अस्तित्व को खतरे में नहीं डालता है। अतः कथन 1 और 2 सही हैं
  • प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ (IUCN) के सदस्यों की एक बैठक में 1963 में अपनाए गए एक संकल्प के परिणामस्वरूप इसका मसौदा तैयार किया गया था। यह जुलाई 1975 में लागू हुआ। CITES कन्वेंशन के लिए राज्य पार्टियों पर कानूनी रूप से बाध्यकारी है, जो अपने लक्ष्यों को लागू करने के लिए अपने स्वयं के घरेलू कानून को अपनाने के लिए बाध्य हैं। अतः कथन 3 सही नहीं है

 

Read Also :
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here
UP Study Material in Hindi Language   Click Here
Bihar Study Material in Hindi Language Click Here
MP Study Material in Hindi Language Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language Click Here

 

Daily MCQs – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी – 03 May 2024 (Fri)

Daily MCQs : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science and Technology)
03 May 2024 (Friday)

1. नवीकरणीय ऊर्जा के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. वर्तमान में दुनिया के सबसे बड़े ज़मीन आधारित सौर संयंत्र और दुनिया के सबसे बड़े छत आधारित सौर संयंत्र, दोनों ही भारत में हैं।
2. पवन ऊर्जा स्थापित क्षमता के मामले में भारत ने चीन, अमेरिका और जर्मनी के बाद चौथा स्थान हासिल कर लिया है।
3. ई.वाई. (ईस्टर्न एंड यंग) द्वारा वर्ष 2017 में जारी ‘अक्षय ऊर्जा देश आकर्षण सूचकांक’ में भारत का स्थान दूसरा है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (D) 

व्याख्या –

  • वर्तमान में दुनिया के सबसे बड़े ज़मीन आधारित सौर संयंत्र और दुनिया के सबसे बड़े छत आधारित सौर संयंत्र, दोनों ही भारत में हैं।
  • पवन ऊर्जा क्षमता के मोर्चे पर, भारत ने ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस जैसे देशों को पीछे छोड़कर पवन ऊर्जा स्थापित क्षमता के मामले में चीन, अमेरिका और जर्मनी के बाद चौथा स्थान हासिल कर लिया है।
  • E.Y. (ईस्टर्न एंड यंग) द्वारा वर्ष 2017 में जारी ‘अक्षय ऊर्जा देश आकर्षण सूचकांक’ में चीन के बाद भारत का स्थान दूसरा है जबकि अमेरिका इसमें तीसरे स्थान पर है।

 

2. परमाणु ऊर्जा और रिएक्टरों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. भारतीय नाभिकीय विद्युत उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत तीन चरणीय कार्यक्रम का समावेश है।
2. पी.एच.डब्ल्यू.आर. में मंदक और प्राथमिक शीतलक के रूप में उच्च शुद्धता वाले भारी पानी का प्रयोग किया जाता है।
3. देश के संपूर्ण परमाणु विद्युत कार्यक्रम हेतु नाभिकीय ईंधन के समावेशन और महत्त्वपूर्ण संरचनात्मक घटकों के निर्माण हेतु नाभिकीय ईंधन सम्मिश्र (एन.एफ.सी.) की स्थापना हैदराबाद में 70 के दशक के प्रारंभ में की गई थी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (D) 

व्याख्या – 

  • भारतीय नाभिकीय विद्युत उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत तीन चरणीय कार्यक्रम का समावेश है। इसके अंतर्गत प्रथम चरण में दाबित भरी पानी रिएक्टर, द्वितीय चरण में तीव्र प्रजनक रिएक्टर (EBR) और तीसरे चरण में प्रजनक रिएक्टर को रखा गया है। इसमें से प्रथम चरण के पी.एच.डब्ल्यू.आर. में मंदक और प्राथमिक शीतलक के रूप में काम करने वाले उच्च शुद्धता वाले भारी पानी का प्रयोग किया जाता है।
  • देश के संपूर्ण परमाणु विद्युत कार्यक्रम हेतु नाभिकीय ईंधन के समावेशन और महत्त्वपूर्ण संरचनात्मक घटकों के निर्माण हेतु नाभिकीय ईंधन सम्मिश्र (एन.एफ.सी.) की स्थापना वर्ष 1971 में हैदराबाद में की गई थी। 70 के दशक के प्रारंभ में की गई थी। नाभिकीय ईंधन सम्मिश्र (नाईंस) भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग की बड़ी औद्योगिक स्थापना है, जो भारत में प्रचालित सभी परमाणु ऊर्जा रिएक्टरों के लिये नाभिकीय ईंधन और रिएक्टर कोर घटकों की आपूर्ति के लिये उत्तरदायी है।

 

3. प्रधानमंत्री नवीकरणीय ऊर्जा के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. इसमें नवीकरणीय स्रोतों द्वारा 20,000 मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। 
2.  इस योजना की एक अनिवार्य शर्त है कि सभी सौर संयंत्रों में प्रयुक्त सभी पी .वी .सेल्स और मॉड्यूल भारत में निर्मित होंगे ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (C) 

व्याख्या –

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20,000 मेगावॉट क्ष्‍ामता वाली 25 सौर ऊर्जा परियोजनाओं को मंज़ूरी दी है जिन्हें  2019 तक विकसित किया जाना है।
  • दुनिया के किसी भी हिस्‍से में इतने बड़े पैमाने पर सौर पार्क विकसित नहीं किये जा रहे हैं।
  • वर्ष 2014-15 के केंद्रीय बजट में राजस्‍थान, गुजरात, तमिलनाडु और लद्दाख में पहले ही अल्ट्रामेगा सौर विद्युत परियोजनाएँ लगाने का प्रस्‍ताव किया गया है।
  • सौर पार्कों से दूरदराज़ के उन इलाकों में सौर विद्युत विकसित करना सम्‍भव हो सकेगा, जहाँ ज़मीन सस्‍ती है।
  • डेवेलेपर्स बहुत तेजी से परियोजनाएं स्‍थापित कर सकेंगे, क्‍योंकि उन्‍हें संवैधानिक या किसी अन्‍य किस्‍म की मंजूरी नहीं लेनी होगी।
  • भारत प्रमुख सौर विद्युत उत्‍पादक देश बनने की दिशा में अग्रसर।
  • प्रधानमंत्री नवीकरणीय ऊर्जा में 25 सौर परियोजनाओं का लक्ष्य रखा गया है। 
  • इस योजना की एक अनिवार्य शर्त है कि सभी सौर संयंत्रों में प्रयुक्त सभी पी .वी .सेल्स और मॉड्यूल भारत में निर्मित होंगे ।

 

4. देश में स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिये सरकार द्वारा की गई पहलों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. तमिलनाडु में पहली बार अपतटीय पवन ऊर्जा उत्पादन की शुरुआत की गई है। 
2.  जापान से 30 बिलियन डॉलर का ऋण लिया गया है ।
3. लाल श्रेणी से हरित श्रेणी में लाने के लिये सौर,पवन तथा हाइड्रो परियोजनाओं का वर्गीकरण किया गया है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1

(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (B) 

व्याख्या – देश में स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिये सरकार द्वारा निम्नलिखित पहलें की गई हैं:

  • गुजरात तट पर पहली अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजना के लिये संयुक्‍त उद्यम कंपनी की स्‍थापना के लिये सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर। अतः कथन 1 गलत है । 
  • भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) तथा जापान अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) ने 30 वर्षों के लिये 30 बिलियन ऋण के लिये समझौता किया। अतः कथन 2 सही है । 
  • लाल श्रेणी से हरित श्रेणी में लाने के लिये सौर, पवन तथा लघु हाइड्रो परियोजनाओं का वर्गीकरण। अतः कथन 3 सही है ।

अन्य पहलें:

  • JNNSM के अंतर्गत व्यावहारिकता अंतर कोष (VGF) के साथ रक्षा प्रतिष्‍ठानों तथा अर्द्धसैनिक बलों द्वारा 300 मेगावॉट ग्रिड से जुड़ी तथा ऑफग्रिड सौर पीवी विद्युत परियोजना की स्‍थापना। इसके लिये राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ विद्युत  कोष से 750 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान। 
  • नहरों के किनारों और नहरों के मुहानों पर ग्रिड से जुड़ी सौर पीवी ऊर्जा   संयत्र के लिये योजना। इसे 975 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत और 228 करोड़ की केद्रीय वित्‍तीय सहायता से 12वीं योजना अवधि में कार्यान्‍वित किया जाएगा।  नियमित बजट 2014-15 में एमएनआरई के बजट में 65.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी।
  • पवन ऊर्जा परियोजनाओं में तीव्र मूल्‍यह्रास लाभों की बहाली।
  • नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के वित्‍त पोषण के लिये पर्याप्‍त धन सुनिश्चित करने के लिये कोयले पर स्‍वच्‍छ ऊर्जा अधिभार 50 रूपए प्रति टन से बढ़ाकर 100 रूपए प्रति टन।
  • छत पर सौर पीवी लगाने के लिये गृह ऋण/गृह सुधार ऋण चाहने वालों को प्रोत्‍साहित करने के लिये बैंकों को परामर्श।
  • सौर पंपों के वर्तमान कार्यक्रम का एक लाख सौर पंपों को सौर ऊर्जाकृत करने   के लिये उन्‍नयन।
  • देश में पहली अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजना के लिये संयुक्‍त उद्यम कंपनी की स्‍थापना।
  • फ्रांस के एजेंसी फ्रांस डी डेवलेपमेंट (एएफडी) से देश में नवीकरणीय ऊर्जा   तथा ऊर्जा   सक्षम परियोजनाओं के वित्‍त पोषण के लिये एक सौ मिलियन यूरो का ऋण।

5. जीवाश्म ईंधन के संभावित विकल्प के रूप में प्रयोग की जा सकने योग्य हाइड्रोजन ऊर्जा के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. मेटल हाइड्राइड के रूप में हाइड्रोजन का भंडारण करने का प्रयास किया जा रहा है ।

2. गुजरात में हाइड्रोजन संपीडित प्राकृतिक गैस वितरण की स्थापना की गई है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1

(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (A) 

व्याख्या – सरकार द्वारा राष्ट्रीय हाइड्रोजन ऊर्जा कार्यक्रम विकसित कर हाइड्रोजन एनर्जी रोड मैप तैयार किया गया। 

  • जिसके तहत मेटल हाइड्राइड के रूप में हाइड्रोजन का भंडारण करने का प्रयास किया जा रहा है । अतः कथन 1 सही है
  • नई दिल्ली में हाइड्रोजन संपीडित प्राकृतिक गैस वितरण की स्थापना की गई है । अतः कथन 2 गलत है
 

 

Read Also :
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here
UP Study Material in Hindi Language   Click Here
Bihar Study Material in Hindi Language Click Here
MP Study Material in Hindi Language Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language Click Here

Daily MCQs – अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक विकास – 02 May 2024 (Thu)

Daily MCQs : अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक विकास (Economy and Social Development)
02 May 2024 (Thursday)

1. वाणिज्यिक बैंकों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. वाणिज्यिक बैंकों को रिज़र्व बैंक के पास कुछ नकद कोष रखना पड़ता है।

2. वाणिज्यिक बैंकों के द्वारा मांग जमाओं के माध्यम से सृजित मुद्रा, बैंक मुद्रा कहलाती है।
3. वाणिज्यिक बैंक स्वयं करेंसी/मुद्रा जारी नहीं करते, बल्कि वे मुद्रा की पूर्ति में ऋण प्रदान करके अपना अंशदान देते हैं।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1

(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – वाणिज्यिक बैंकों को रिज़र्व बैंक के पास कुछ नकद कोष रखना पड़ता है। इस नकद कोष के आधार पर वे मांग जमाओं (Demand Deposits) का सृजन कर सकते हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक के पास रखा गया नकद कोष कुल मांग जमाओं का कुछ प्रतिशत होता है। इस प्रतिशत को नकद आरक्षित अनुपात (Cash Reserve Ratio-CRR) या विधिक आरक्षित अनुपात (Legal Reserve Ratio-LRR) कहा जाता है। इसलिये तीनों कथन सही हैं। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।

2. आधार मुद्रा तथा बैंक मुद्रा के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1.  लोगों के पास रखी करेंसी, वाणिज्यिक बैंकों की नकद तिजोरी (Vault Cash) तथा RBI के पास वाणिज्यिक बैंकों के नकद कोष का कुल योग आधार मुद्रा कहलाती है।

2. बैंक मुद्रा से अभिप्राय बैंकों द्वारा सृजित साख से है। यह बैंकों के पास मांग जमाओं अथवा चेक जमाओं के रूप में होती है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1

(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – लोगों के पास रखी करेंसी, वाणिज्यिक बैंकों की नकद तिजोरी (Vault Cash) तथा RBI के पास वाणिज्यिक बैंकों के नकद कोष का कुल योग आधार मुद्रा कहलाती है।आधार मुद्रा उच्च शक्ति मुद्रा है। इसे अर्थव्यवस्था में मौद्रिक आधार भी कहा जाता है। बैंक मुद्रा से अभिप्राय बैंकों द्वारा सृजित साख से है। यह बैंकों के पास मांग जमाओं अथवा चेक जमाओं के रूप में होती है। उपरोक्त प्रश्न में दिये गए दोनों विकल्प सही हैं। अतः विकल्प (c) सही उत्तर होगा।

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. मुद्रा का अंकित मूल्य सदैव उसके आंतरिक मूल्य से अधिक होता है।
2. मुद्रा पूर्ति करने वाले अधिकारियों के पास मुद्रा का स्टॉक मुद्रा पूर्ति का एक महत्त्वपूर्ण घटक है।
3. आदेश मुद्रा न्यास मुद्रा की भाँति ही है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
केवल 1 और 2
केवल 2 और 3
1, 2 और 3
उपरोक्त में से कोई नहीं। 

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)   

व्याख्या –

  • यदि सिक्के सोने और चांदी या किसी अन्य मूल्यवान धातु के बने हों, तब समय के साथ मुद्रा का आंतरिक मूल्य उनके अंकित मूल्य से अधिक हो सकता है।
  • मुद्रा पूर्ति करने वाले अधिकारियों के पास रखा मुद्रा का स्टॉक मुद्रा पूर्ति में शामिल नहीं होता है।
  • आदेश मुद्रा सरकार के आदेश द्वारा चलने वाली मुद्रा है, जबकि न्यास मुद्रा प्राप्तकर्त्ता तथा अदाकर्त्ता के परस्पर विश्वास पर आधारित मुद्रा है। इसलिये प्रश्न में दिये गए तीनों कथन गलत हैं। अतः विकल्प (d) सही उत्तर होगा।

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. मुद्रा पूर्ति में लोगों की वाणिज्यिक बैंकों में रखी गई मांग जमाएँ सम्मिलित होती हैं।
2. अर्थव्यवस्था में मुद्रा पूर्ति से अभिप्राय केवल RBI द्वारा जारी आदेश मुद्रा से है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
केवल 1
केवल 2
1 और 2 दोनों
न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (A) 

व्याख्या – अर्थव्यवस्था में मुद्रा पूर्ति में आदेश मुद्रा (RBI के आदेश पर चलने वाली मुद्रा) तथा न्यास मुद्रा (प्राप्तकर्त्ता तथा अदाकर्त्ता के परस्पर विश्वास पर आधारित मुद्रा) दोनों शामिल होती हैं। स्पष्ट है कि केवल कथन (1) सही है

5.  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. साख मुद्रा वह मुद्रा है, जो बैंकों से उधार के रूप में प्राप्त की जाती है।
2. वाणिज्यिक बैंक अर्थव्यवस्था में मुद्रा पूर्ति के स्टॉक में कोई भूमिका नहीं निभाते हैं।
3. बैंकों के पास नकद कोष मुद्रा पूर्ति का एक महत्त्वपूर्ण घटक है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 2 और 3
(C) 1, 2 और 3
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D) 

व्याख्या – साख मुद्रा वह मुद्रा है जिसका अंकित मूल्य उसके वस्तु मूल्य से अधिक होता है।

  • वाणिज्यिक बैंक साख निर्माण द्वारा अर्थव्यवस्था में मुद्रा पूर्ति के स्टॉक में योगदान देते हैं।
  • बैंकों के पास नकद कोष मुद्रा पूर्ति का एक घटक नहीं है, क्योंकि मुद्रा पूर्तिकर्त्ताओं के नकद कोषों को मुद्रा पूर्ति का एक भाग नहीं माना जाता है। स्पष्ट है कि प्रश्न में दिये गए सभी कथन गलत हैं। अतः विकल्प (d) सही उत्तर होगा

 

Read Also :
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here
UP Study Material in Hindi Language   Click Here
Bihar Study Material in Hindi Language Click Here
MP Study Material in Hindi Language Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language Click Here

Daily MCQs – इतिहास एवं कला-संस्कृति – 01 May 2024 (Wed)

Daily MCQs : इतिहास एवं कला-संस्कृति (History & Art-Culture)
01 May 2024 (Wednesday)

1. धौलावीरा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. धौलावीरा की नगर संरचना दो भागों में विभाजित है।

2. धौलावीरा से खगोलीय वेधशाला के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
3. धौलावीरा से सफेद पत्थरों के प्रयोग के प्रमाण मिले हैं।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही नहीं है/हैं?
(A) केवल 1

(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (A) 

व्याख्या – 

  • हड़प्पा सभ्यता के नगरों को दो भागों में विभाजित किया गया था, जिसे किला या दुर्ग नगर कहा जाता था जिसमें शासक वर्ग रहता था और निचला नगर जिसमें आम लोग रहते थे। लेकिन धौलावीरा को तीन भागों में बांटा गया था – दुर्ग नगर, मध्यमा नगर और निचला नगरअतः कथन 1 सही नहीं है।
  • धोलावीरा में दो गोलाकार संरचनाएँ मिली हैं, जिन्हें खगोलीय वेधशालाएँ कहा जाता है। अतः कथन 2 सही है।
  • धोलावीरा के मध्य नगर में बड़े पैमाने पर सफेद पत्थरों के प्रयोग के प्रमाण मिले हैं। अतः कथन 3 सही है।

 

2. स्थायी बंदोबस्त के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. जमींदारों द्वारा एकत्रित राजस्व का 80% सरकार के लिए निर्धारित किया गया था।

2. इसमें सूर्यास्त कानून का प्रावधान था।
3. आर.सी. दत्त ने इसका विरोध किया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2, और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (B) 

व्याख्या –  

  • लॉर्ड कार्नवालिस के समय 1790 में 10 वर्षों के लिए स्थायी बंदोबस्त शुरू किया गया था जिसे 1793 में स्थायी कर दिया गया था। इस व्यवस्था में सरकार का 10/11वां हिस्सा (90%) और जमींदार का 1/11वां हिस्सा (10%) होता था। सुनिश्चित किया। अतः कथन 1 सही नहीं है।
  • स्थायी बंदोबस्त में सनसेट एक्ट का प्रावधान था, जिसके तहत समय पर लगान न चुकाने पर जमींदारी एक्ट को नीलाम कर दिया जाता था। अतः कथन 2 सही है।
  • आर.सी दत्त ने स्थायी बंदोबस्त का समर्थन किया। अतः कथन 3 सही नहीं है।

 

3. जैन धर्म में ‘संवर’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) अज्ञानता के कारण कर्म का जीव की ओर प्रवाह।

(b) कर्म का जीव की ओर बहाव का रुक जाना।
(c) पहले से व्याप्त कर्म का समाप्त होना।
(d) जीव का आवगमन के चक्र से मुक्त हो जाना।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B) 

व्याख्या – जैन धर्म के अनुसार प्रत्येक जीव में दो तत्व विद्यमान होते हैं- एक आत्मा और दूसरा उसे घेरने वाला भौतिक तत्व, जिसके अनुसार वह कर्म बंधन का कारण है। अज्ञानता के कारण कर्म आत्मा की ओर आकर्षित होने लगता है। इसे आस्रव कहा जाता है। बंधन आत्मा के साथ कर्म का मिलन है। तीन रत्नों का पालन करने से आत्मा की ओर कर्म का प्रवाह रुक जाता है जिसे संवर कहते हैं। इसके बाद पहले से मौजूद कर्म समाप्त होने लगते हैं। इस अवस्था को निर्जरा कहा जाता है। जब कर्म के अवशेष समाप्त हो जाते हैं, तो आत्मा मोक्ष प्राप्त करती है। अतः विकल्प (b) सही है।

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों में मुहम्मद-बिन-तुगलक पहला सुल्तान था, जो हिन्दुओं के त्योहारों में भाग लेता था।

2. फिरोज शाह तुगलक ने सल्तनत काल में पहली बार लोक निर्माण विभाग की स्थापना की।
3. अलाउद्दीन खिलजी दिल्ली का पहला सुल्तान था, जिसने ‘घरी कर’ और ‘चराई कर’ लगाया था।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक

(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C) 

व्याख्या –  

  • मुहम्मद-बिन-तुगलक दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों में पहला सुल्तान था, जो हिन्दुओं के त्योहारों (विशेषकर होली) में भाग लेता था। अतः कथन 1 सही है।
  • सल्तनत काल में सर्वप्रथम फिरोज शाह तुगलत ने लोक निर्माण विभाग की स्थापना की। अतः कथन 2 सही है।
  • अलाउद्दीन खिलजी दिल्ली का पहला सुल्तान था, जिसने दो नए कर लगाए। घरों और झोपड़ियों पर घरी कर लगाया जाता था और दुधारू पशुओं पर चराई कर लगाया जाता था। अतः कथन 3 सही है।

 

5. 1940 में, पूरे देश में कांग्रेसियों द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह प्रस्तावित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन से कारण थे?
1. एक राष्ट्रीय सरकार के लिए कांग्रेस की मांग अस्वीकार कर दी गयी थी।

2. युद्ध के प्रयास के खिलाफ बोलने की स्वतंत्रता से वंचित कर दिया गया।
3. ब्रिटिश शासक यह मानने को तैयार नहीं थे कि भारत अपनी मर्जी से युद्ध नहीं कर रहा है।
4. गांधी ने सरकार के लिए और अधिक उलझन पैदा करते हुए स्वयं सत्याग्रह प्रस्तावित किया।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक

(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार

Show Answer/Hide

उत्तर – (C) 

व्याख्या –  उपर्युक्त कथन 1, 2, 3 सही हैं लेकिन कथन 4 सही नहीं है क्योंकि गांधीजी और कांग्रेस व्यापक संघर्ष करके ब्रिटेन के संकट का लाभ उठाने और युद्ध की तैयारी में बाधा डालने में हिचकिचा रहे थे। इसलिए गांधीजी ने व्यक्तिगत सत्याग्रह प्रारंभ किया।

Read Also :
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here
UP Study Material in Hindi Language   Click Here
Bihar Study Material in Hindi Language Click Here
MP Study Material in Hindi Language Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language Click Here
1 4 5 6
error: Content is protected !!