Daily MCQs in Hindi

Daily MCQs – 01 June 2025 (Sunday)

June 1, 2025

विभिन्न परीक्षाओं में सफलता के लिए व्यापक तथा त्रुटि रहित ज्ञान की आधारभूत भूमिका होती है। अभ्यर्थियों की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखे हुए The ExamPillar आपके लिए Daily MCQs प्रोग्राम लेकर आया है।  इस प्रोग्राम के माध्यम से अभ्यर्थियों को राज्य लोकसेवा आयोगों और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के प्रारूप के अनुरूप वस्तुनिष्ठ अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराये जायेंगे।

Daily MCQs – 01 June 2025 (Sunday)

1. फाइबर ऑप्टिक्स निम्नलिखित में से किस सिद्धांत पर काम करता है?
(a) प्रकाश का अपवर्तन
(b) प्रकाश का विवर्तन
(c) प्रकाश का प्रकीर्णन
(d) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

Show Answer/Hide

Answer (D)

  • फाइबर ऑप्टिक्स फर्स्ट-पर्सन-व्यू (FPV), ये वायर्ड कामिकाज़े ड्रोन होते हैं, जो नेविगेशन के लिए रेडियो वेव्स की बजाय फाइबर ऑप्टिक तकनीक का उपयोग करते हैं।
    • फाइबर ऑप्टिक्स में बहुत पतले कांच या प्लास्टिक के तार होते है, जिनमें प्रकाश गति करता है और सूचना भेजता है। यह पूर्ण आंतरिक परावर्तन के सिद्धांत पर काम करता है ।
  • इसमें ड्रोन ऑपरेटर को हाई स्पीड पर उच्च गुणवत्ता वाली छवियां प्राप्त होती हैं। इससे नेविगेशन क्षमता और लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाने में सुधार होता है।

 

2. ‘राजकोषीय घाटा’ शब्द किससे संबंधित है?
(a) राजस्व व्यय और राजस्व प्राप्तियों के बीच का अंतर
(b) एक वित्तीय वर्ष में सरकार की कुल उधारी
(c) सरकार के कुल व्यय तथा उधार को छोड़कर कुल प्राप्तियों के बीच का अंतर
(d) नियोजित और वास्तविक व्यय के बीच का अंतर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • राजकोषीय घाटा सरकार के कुल व्यय तथा उधार को छोड़कर कुल प्राप्तियों के बीच का अंतर है ।
  • सकल राजकोषीय घाटा = कुल व्यय – (राजस्व प्राप्तियां + गैर-ऋण सृजन पूंजीगत प्राप्तियां)

 

3. गोवा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. 1510 ई. में अफोंसो डी अल्बुकर्क ने बीजापुर के सुल्तान से गोवा पर कब्जा कर लिया ।

2. गोवा 1947 में पुर्तगाली शासन से मुक्त हुआ और स्वतंत्रता के तुरंत बाद एक राज्य बन गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1

(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

  • भारत का सबसे छोटा राज्य पश्चिमी तट पर स्थित है।
  • इतिहास : यह मौर्य साम्राज्य का हिस्सा था, और बादामी के चालुक्यों , मालखेड के राष्ट्रकूटों , विजयनगर साम्राज्य और बहमनी सुल्तानों के शासन के अधीन रहा
  • 1510 ई. में अफोंसो डी अल्बुकर्क ने बीजापुर के सुल्तान से गोवा पर कब्जा कर लिया ।

 

4. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख न्यायिक अंग है, जिसकी स्थापना 1945 में संयुक्त राष्ट्र चार्टर के माध्यम से हुई थी।

2. यह जिनेवा, स्विट्जरलैंड में स्थित है।
3. यह राष्ट्रों के मध्य कानूनी विवादों का निपटारा करता है और संयुक्त राष्ट्र के अंगों और विशेष एजेंसियों को सलाहकारी राय भी देता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • ICJ संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख न्यायिक अंग है। इसकी स्थापना 1945 में संयुक्त राष्ट्र चार्टर के माध्यम से हुई थी।
  • यह नीदरलैंड के हेग (पीस पैलेस) में स्थित है।
  • यह विविध राष्ट्रों के मध्य कानूनी विवादों का निपटारा करता है। साथ ही, राष्ट्रों को अधिकृत संयुक्त राष्ट्र अंगों और विशेष एजेंसियों द्वारा संदर्भित कानूनी प्रश्नों पर सलाहकारी राय भी देता है।

 

5. DHRUVA के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. DHRUVA भारत के प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट डिजिटल एड्रेस प्रदान करने के लिए डाक विभाग द्वारा विकसित एक डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) पहल है।

2. यह एड्रेस की सुरक्षित और सटीक जानकारी साझाकरण को सक्षम करने के लिए एक जियो-कोडेड फ्रेमवर्क का उपयोग करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1

(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • ‘डिजिटल हब फॉर रेफरेंस एंड यूनिक वर्चुअल एड्रेस (DHRUVA)’ एक प्रकार का डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) है। इसे भारत के प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट डिजिटल एड्रेस प्रदान करने के लिए डाक विभाग द्वारा विकसित किया जा रहा है।
  • यह अधिक सुरक्षित डिजिटल कार्यप्रणाली सुनिश्चित करेगा, जिसमें यूजर्स जियो-कोडेड फ्रेमवर्क का उपयोग करते हुए एड्रेस की सटीक जानकारी साझा कर सकते हैं।

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop