CTET Exam 21 January 2024 Paper – I (EVS) Answer Key

CTET Exam 21 January 2024 Paper – I (EVS) Answer Key

76. एन.सी.ई.आर.टी. की ई.वी.एस. पाठ्यपुस्तक के एक अध्याय में वहीदा का प्रिज्म और नौसेना में डॉक्टर के रूप में उनके अनुभव का वर्णन है। इसे शामिल करने के क्या कारण है?
(a) उनका अनुभव लैंगिक रूढ़ियों को चुनौती देता है।
(b) उसको कहानी सशस्त्र बलों में एक चिकित्सा अधिकारी के जीवन की एक झलक देती है।
(c) यह समझना कि प्रिज्म 7 रंगों को दर्शाता है।
(d) उसके सामने आने वाली कठिनाइयों और उनसे निपटने के तरीकों को समझना।
(1) (c) और (d)
(2) (b), (d) और (a)
(3) (a), (b) और (c)
(4) (b), (c) और (d)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

77. निम्नलिखित में से कौन सी रणनीति ‘भोजन’ थीम को पढ़ाते समय पूछताछ को बढ़ावा देती है?
(1) छात्रों से उनके परिवार के सदस्यों की खाने की पसंद का पता लगाने के लिए कहना।
(2) भारत के विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न परिरक्षित खाद्य पदार्थों के चित्र दिखाना।
(3) छात्रों से विभिन्न खाद्य पदार्थों के चित्र एकत्र करने के लिए कहना।
(4) सैंडविच, शिकंजी (लेमन वाटर) वगैरह को बिना आज के पकाने का प्रदर्शन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

78. नीचे दिए गए कथनों (A) और (B) पर विचार कीजिए:
कथन (A) : बोरा असम में उपयोग की जाने वाले धान का एक सामान्य प्रकार है।
कथन (B) : धान की खेती चिकनी मिट्टी में अच्छी होती है एवं इस फसल को प्रचुर मात्रा में पानी चाहिए।
निम्नलिखित में से सही कोड चुनिए :
(1) (A) सही है परन्तु (B) गलत
(2) (A) गलत हैं परन्तु (B) सही
(3) (A) और (B) दोनों सही है
(4) (A) और (B) दोनों गलत है

Show Answer/Hide

Answer – (3)

79. कक्षा 3 के एक ईवीएस शिक्षक एलेक्स ने ‘हम चीजें कैसे बनाते हैं’ थीम की शुरुआत करते हुए अपने छात्रों को कागज में रंगीन पट्टियों को काटने और पट्टियों को चटाई बनाने में मदद की। एक सुंदर चटाई बनाने के लिए किनारों को एक साथ चिपकाया जाता है। निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से एलेक्स को अपने छात्रों को ध्यान केंद्रित करने में मदद करनी चाहिए।
(a) रंग, पैटरन के बारे में सीखना और सौन्दर्य बोध विकसित करना
(b) इस गतिविधि को बुनकरों द्वारा की जाने वाली बुनाई से संबंधित करना
(c) चटाई को बनाने की विधि के चरणों को याद करना।
(d) आकर्षक रंगों के पेपर चुनना और स्ट्रिप्स को पूरी तरह से काटना सीखना।
(1) (a), (c) और (d)
(2) (a) और (c)
(3) (a),(b) और (d)
(4) (b), (c) और (d)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

80. अल बिरूनी के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है? सही उत्तर चुनें :
(1) उसने भारत के उस समय के तालाबों के बारे में कुछ भी नहीं लिखा है।
(2) उसने अपने लेखों में भारत में तालाब बनाने की तकनीक की प्रशंसा की है।
(3) अल-बिरूनी जहाँ से आये थे उसे आजकल उज्बेकिस्तान कहते हैं।
(4) हजार से भी ज्यादा साल पहले वह भारत आये थे ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

81. जोहड़ से सम्बंधित, निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है? सही उत्तर चुनें।
(1) यह आसपास के कुओं में जमीन का पानी इकट्ठा करता है।
(2) यह नदियों से पानी इकट्ठा करता है।
(3) यह समुदाय आधारित वर्षा जल संचयन प्रणाली है।
(4) यह पानी से अशुद्धियों को फिल्टर करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

82. उस वस्तु का द्रव्यमान ज्ञात करिए जिसका घनत्व 12 ग्रा/मिली लीटर है तथा आयतन 3 मिली लीटर हैं।
(1) 36 ग्रा.
(2) 4 ग्रा.
(3) 15 ग्रा.
(4) 24 ग्रा.

Show Answer/Hide

Answer – (1)

83. दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सही विकल्प चुनें :
अभिकथन (A) : हम अधिक ऊँचाई की तुलना में समुद्र तल पर आसानी से खाना पका सकते हैं।
कारण (R) : अधिक ऊँचाई पर पानी का क्वथनाँक बढ़ जाता है।
(1) (A) सत्य है लेकिन (R) असत्य है।
(2) (A) असत्य है लेकिन (R) सत्य है।
(3) दोनों (A) और (R) सत्य हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(4) दोनों (A) और (R) सत्य हैं लेकिन (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

84. पक्षियों का अध्ययन करने वालों ने यह प्रेक्षण किया है कि पक्षियों की एक विशेष प्रजाति में नर पक्षी अपने-अपने घोसले बनाते हैं। मादा पक्षी उन सभी घोंसलों को देखती है। उनमें से उसे जो सबसे अच्छा लगता है उसमें ही वह अण्डे देने का निश्चय करती है। इस पक्षी का नाम है :
(1) कलचिडी
(2) शक्कर खोरा
(3) दर्जिन चिड़िया
(4) वीवर पक्षी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

85. अभिकथन : थीम ‘परिवार और मित्र’ ईवीएस में एक प्रमुख थीम है और ‘पौधों और जानवरों’ को ‘परिवार और मित्र’ के उप-थीम के रूप में प्रस्तुत किया जाता है।
कारण : थीम के द्वारा मनुष्य और जीवन के अन्य रूपों की अन्योन्याश्रितता पर प्रकाश डाला गया है।
(1) अभिकथन सही है लेकिन कारण गलत है।
(2) अभिकथन गलत है परन्तु कारण सही है।
(3) अभिकथन और कारण दोनों सही हैं और कारण अभिकथन की सही व्याख्या है।
(4) अभिकथन और कारण सही हैं लेकिन कारण, अभिकथन की सही व्याख्या नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

86. प्रत्येक परिवार में सदस्यों की संख्या और पानी की अनुमानित मात्रा की खपत का पता लगाने के लिए छात्र अपने घर और पड़ोस में एक सर्वेक्षण करते हैं। इस गतिविधि के माध्यम से कौन से कौशल और प्रक्रियाएँ विकसित की जाती हैं?
(1) परिकल्पना, परिणाम निकालना, अभिव्यक्ति
(2) अनुमान, प्रयोग, अवलोकन
(3) प्रश्न पूछना, प्रयोग करना, पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता
(4) पूछताछ, परिणाम निकालना, अभिव्यक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (4)

87. हरियाणा के सीमान्तवर्ती राज्य हैं :
(1) हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार
(2) बिहार, पंजाब, उत्तर प्रदेश
(3) हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश
(4) उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (3)

88. मधुमक्खियों के छत्तों के बारे में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए:
(a) मधुमक्खियाँ शहद के छत्तों में रहती हैं। हर छत्ते में एक रानी मक्खी होती है जो अण्डे देती है।
(b) छत्ते में कुछ नर मक्खी भी होते हैं जो छत्ते के लिए श्रमिक के रूप में विशेष कार्य करते हैं।
(c) छत्ते में अधिकांश मादा मक्खियाँ श्रमिक मक्खियाँ होती हैं जो दिन भर छत्ते को बनाने और बच्चों को पालने का कार्य भी- करती हैं।
(d) श्रमिक मक्खी शहद के लिए रस की खोज के लिए लीची के फूलों के चारों ओर चक्कर लगाते हैं।
इनमें से सही कथन हैं :
(1) (a) और (c)
(2) (a) और (d)
(3) (a) और (b)
(4) (c) और (d)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

89. एक ईवीएस शिक्षिका अपने छात्रों से सोचने और जवाब देने के लिए कहती है कि “हम सर्दियों के दौरान ऊनी कपड़ों में क्यों सहज महसूस करते हैं”। इस तरह का प्रश्न है :
(1) काल्पनिक प्रश्न
(2) तथ्यात्मक प्रश्न
(3) अभिसारी प्रश्न
(4) विश्लेषणात्मक प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

90. निम्नलिखित कथन (A) तथा कथन (B) को ध्यान से पढ़ें तथा सही विकल्प का चुनाव करें।
(A) : लगभग 4700 वर्ष पूर्व सिंधु तथा इसकी सहायक नदियों के किनारे कुछ आरंभिक नगर फले-फूले ।
(B) : गंगा तथा इसकी सहायक नदियों के किनारे नगरों का विकास लगभग 1500 वर्ष पूर्व हुआ।
(1) (A) सही है किन्तु (B) गलत है।
(2) (A) गलत है किन्तु (B) सही है।
(3) दोनों (A) एवं (B) सही हैं।
(4) दोनों (A) एवं (B) सही नहीं हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!