CTET 31 Jan 2021 Paper I (Mathematics) Official Answer Key | TheExamPillar
CTET 2021 Answer Key

CTET 31 Jan 2021 Paper I (Mathematics) Official Answer Key

46. एक संख्या 100 के आधे से अधिक है । यह 6 दहाई से अधिक और 8 दहाई से कम है । इसके अंकों का योग 9 है। इसका दहाई का अंक इकाई के अंक का दुगुना है । संख्या क्या है ?
(1) 81
(2) 72
(3) 63
(4) 54

Show Answer/Hide

Answer – (3)

47. एक पाँच अंकों वाली संख्या में सौवें स्थान का अंक दस हजारवें स्थान के अंक का तीन-चौथाई है और दसवें स्थान का अंक सौवें स्थान के अंक का दो-तिहाई है । दसवें स्थान का अंक सबसे छोटी अभाज्य संख्या का वर्ग है और हज़ारखें स्थान का अंक एक अंक वाली सबसे बड़ी अभाज्य संख्या है । यदि इकाई स्थान का अंक सबसे बड़ी एक अंक वाली विषम संख्या है, तो संख्या है
(1) 42937
(2) 87649
(3) 49327
(4) 83419

Show Answer/Hide

Answer – (2)

48. एक रेलगाड़ी पटना से 30 मई, 2020 को 23:40. घंटे पर चलती है और मुम्बई 1 जून, 2020 को 5:15 घंटे पर पहुँचती है । रेलगाड़ी की यात्रा का कुल समय कितना है ?
(1) 28 घंटे 25 मिनट
(2) 28 घंटे 20 मिनट
(3) 29 घंटे 35 मिनट
(4) 29 घंटे 15 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (3)

49. 16 लीटर धारिता वाली एक बालटी पूर्ण रूप से पानी से भरी हुई है । बालटी के इस पानी को छोटे-छोटे बर्तनों में भरा जाना है । बालटी में भरे समस्त पानी को एक मग (Mug) द्वारा 50 बार पूर्णतया भरकर छोटे-छोटे बर्तनों में स्थानांतरित किया जाता है। मग की धारिता क्या है?
(1) 320 mL
(2) 225 mL
(3) 250 mL
(4) 275 mL

Show Answer/Hide

Answer – (1)

50. 17863 पाने के लिए 8008, 8088 और 8808 के योग में से क्या घटाना होगा ?
(1) 7141
(2) 6121
(3) 6131
(4) 7041

Show Answer/Hide

Answer – (4)

51. निम्नलिखित तालिका मारिया और शहनाज़ द्वारा 100 में से प्राप्त पाँच विषयों के अंक दर्शाती है :

मारिया शहनाज़
अंग्रेज़ी 74 81
गणित 88 78
सामाजिक विज्ञान 65 77
हिंदी 73 72
विज्ञान 90 82

ऊपर दी गई तालिका के आधार पर निम्नलिखित में से सही कथन को पहचानिए :
(1) मारिया और शहनाज़ के कुल प्राप्तांक समान हैं।
(2) भाषाओं को छोड़कर, मारिया ने शहनाज़ से प्रत्येक विषय में अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
(3) मारिया ने शहनाज़ से केवल दो विषयों में अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

(4) गणित और विज्ञान में शहनाज़ के कुल प्राप्तांक इन विषयों में मारिया के कुल प्राप्तांक से अधिक हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

52. एक टैक्सी का मीटर पहले 2 किलोमीटर की यात्रा के लिए ₹ 50 का भाड़ा दिखाता है और उसके बाद प्रति किलोमीटर की यात्रा के लिए ₹ 16 का भाड़ा दिखाता है । मंजू ने अपने घर से रेलवे स्टेशन तक की यात्रा के लिए ₹ 258 किराया दिया । उसके घर से रेलवे स्टेशन की दूरी कितनी है ?
(1) 18 km
(2) 12 km
(3) 13 km
(4) 15 km

Show Answer/Hide

Answer – (4)

53. गणित के कक्षा कक्ष में अध्यापक ने निम्नलिखित कुछ प्रश्न प्रस्तुत किए:
A. उस आयत का क्या क्षेत्रफल है, जिसकी एक भुजा 5 cm और परिमाप 30 cm है?
B. उन संख्याओं का समुच्चय ज्ञात कीजिए जिनका माध्यक 4 है।
C. 0 – 8 के मध्य सभी अभाज्य संख्याओं की सूची बनाइए।
D. आयतों के बारे में आपको जो भी गणितीय जानकारी है, मुझे बताइए ।
(1) A व C बंद सिरे वाले प्रश्न हैं और B व D मुक्त सिरे वाले प्रश्न हैं।
(2) A व B बंद सिरे के प्रश्न हैं और C व D मुक्त सिरे वाले प्रश्न हैं।
(3) A, B व C बंद सिरे वाले प्रश्न हैं और D मुक्त सिरे वाला प्रश्न है।
(4) बंद सिरे वाला प्रश्न है और B, C व D मुक्त सिरे वाले प्रश्न हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

54. गणित के शिक्षण-अधिगम संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया वांछनीय है ?
(1) विद्यार्थियों को बताना चाहिए कि प्रश्नों को हल करने के लिए निर्धारित कदमों का अनुकरण करें।
(2) भ्रांति को रोकने के लिए मुक्त उत्तर वाले (ओपन एन्डेड) प्रश्नों से बचना चाहिए ।
(3) संकल्पनाओं की अंतर्दर्शी समझ को प्रोत्साहित करना चाहिए।
(4) खुली पुस्तक परीक्षा से बचना चाहिए।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

55. रोहित ने अनुभव किया कि वर्ग एक समचतुर्भुज और एक आयत, दोनों ही है । वह वैन हील के मानस चिंतन के कौन से चरण पर है ?
(1) स्तर 3 (निगमन)
(2) स्तर 0 (पहचानना)
(3) स्तर 1 (विश्लेषण)
(4) स्तर 2 (संबंध)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

56. गणित के शिक्षण-अधिगम पर निम्नलिखित में से किसका प्रभाव होने की संभावना न्यूनतम है ?
(1) छात्रों के गलत उत्तरों के पूरे हल देना ।
(2) प्रतिपुष्टि की गुणवत्ता में वृद्धि।
(3) मूल्यांकन के परिणामों के प्रयोग से शिक्षण में परिवर्तन करना।
(4) मूल्यांकन के कारण छात्रों के आत्मविश्वास पर प्रभाव पड़ने के तरीकों की जानकारी होना।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

57. गणित के शिक्षण-अधिगम के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(1) गणितीय ज्ञान के सर्जन में तर्क और वार्ता की एक महत्त्वपूर्ण भूमिका है।
(2) गणितीय अधिगम एक सामाजिक प्रक्रिया है जिसमें संवाद सम्मिलित है।
(3) गणितीय ज्ञान की रचना में संस्कृति और संदर्भो की कोई भूमिका नहीं है।
(4) नमूनों के अवलोकन और सामान्यीकरण से प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों में गणितीय ज्ञान का सर्जन किया जा सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

58. “किन्हीं दो पूर्ण संख्याओं का योग एक पूर्ण संख्या होता है ।” पूर्ण संख्याओं के इस गुण को इस प्रकार उल्लेखित किया जाता है:
(1) वितरण गुण
(2) संवरक गुण
(3) क्रमविनिमेय गुण
(4) साहचर्य गुण

Show Answer/Hide

Answer – (2)

59. प्राथमिक स्तर पर गणित पढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा पहलू अत्यंत महत्त्वपूर्ण है ?
(1) प्रौद्योगिकी के लिए प्रोत्साहन और तैयारी कराना।
(2) गणित को बच्चों के जीवन के अनुभवों का भाग बनाना।
(3) परिकलन में परिशुद्धता विकसित करना ।
(4) उच्चतर पढ़ाई और रोजगार के लिए तैयार करना।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

60. प्राथमिक स्तर पर ‘संख्याओं’ को पढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं ?
A. संख्याओं की अंतर्दर्शी समझ को EACH प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ।
B. संख्यांकों को लिखना अनुक्रम में पढ़ाना चाहिए।
C. गणना से पहले संख्याओं को संख्यांक रूप में लिखना सिखाना चाहिए।
D. संख्याओं में अनुक्रम असंगति को प्रोत्साहित करना चाहिए।
(1) C और D
(2) A और B
(3) B और C
(4) A और D

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Read Also :

Read Related Posts

 

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!