BPSC TRE Exam 25 Aug 2023 Paper - Language (I Shift)Answer Key

BPSC TRE Exam 25 Aug 2023 Paper – Language (I Shift) Official Answer Key

August 26, 2023

निर्देश ( प्रश्न सं0 61 से 65 तक) : निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में एक शब्द रेखांकित है। प्रत्येक रेखांकित शब्द के लिए (A), (B), (C) (D) और (E) के सामने एक-एक विकल्प दिया गया है। इनमें से रेखांकित शब्द के लिए अर्थ की दृष्टि से उपयुक्त विकल्प चुनकर उत्तर पत्रक में चिह्नित कीजिए।

61. शिशु तेरी अनुपम छवि निहार
(A) युवक
(B) बालक
(C) युवती
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. युद्ध निरंतर युद्ध विश्व है।
(A) शांति
(B) अंधकार
(C) संग्राम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी
(A) स्वाधीनता
(B) गुलाम
(C) गुलामी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. जिसको सुन रिपु के दिल टूटे
(A) शत्रु
(B) आरि
(C) आराति
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. सोम सुधा बरसाता
(A) अमृत
(B) अमरित
(C) पियूष
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश ( प्रश्न सं० 66 से 70 तक) : निम्नलिखित तत्सम शब्दों के लिए पाँच-पाँच विकल्प (A), (B), (C) (D) और (E) दिए गए हैं। इनमें से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनकर उत्तर पत्रक में चिह्नित कीजिए ।

66. खग
(A) विहग
(B) द्विज
(C) खगी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. गणेश
(A) एकदन्त
(B) नन्दी
(C) नन्दन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. काक
(A) सिफिस
(B) काग
(C) पिशुन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. ठग
(A) जालसाज
(B) खौफ
(C) त्रास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. देह
(A) वपु
(B) श्रीर
(C) पद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश ( प्रश्न सं० 71 से 75 तक) : निम्नलिखित वाक्य के लिए एक शब्द चुनिए तथा (A), (B), (C). (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए।

71. जिसके आने की तिथि न हो
(A) अतिथि
(B) पोषक
(C) सत्ताधारी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. जो लज्जा से रहित हो
(A) निर्मम
(B) निर्लज
(C) बेशर्म
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. जो सिंहासन का अधिकारी हो
(A) युवराज
(B) युग निर्माता
(C) गद्दीधारी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. वर्ष में एक बार होने वाला
(A) वर्ष भर
(B) वार्षिक
(C) सालों तक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. जो स्वेच्छा से सेवा करे
(A) नौकर
(B) स्वयं पाकी
(C) स्वयं सेवक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (प्रश्न सं0 76 से 80 तक) : निम्नलिखित मुहावरों के उपयुक्त अर्थ का चयन कर (A), (B), (C), (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए।

76. अंक भरना
(A) खाली स्थानों को भरना
(B) भाग्य चमकना
(C) स्नेह से लिपटा लेना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. आस्तीन का साँप
(A) कपटी मित्र
(B) मित्र को खतरा
(C) मित्र को साँप काटना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. किस खेत की मूली
(A) अधिकारहीन
(B) शक्तिहीन
(C) हैसियत वाला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. घड़ों पानी पड़ना
(A) विजयी होना
(B) पराजित होना
(C) गर्वित होना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

80. नाच नचाना
(A) तंग करना
(B) नृत्य सिखाना
(C) नाच के लिए प्रेरित करना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop