101. 10g√2(32) का मान है
(A) 10
(B) 5
(C) 512
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
102. एक समकोण त्रिभुज की ऊँचाई, इसके आधार से 6 से० मी० कम है। यदि अतिभुज (कर्ण) √218 से० मी० है, तो अन्य दो भुजाएँ (से० मी० में) हैं
(A) 10 और 16
(B) 9 और 15
(C) 5 और 11
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
103. यदि , तो x का मान है
(A) -27
(B) -14/13
(C) 1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
104. किसी धातु के एक ठोस गोले की त्रिज्या 3 से० मी० है। इससे 4 मि० मी० व्यास का कितना लम्बा तार खींचा जा सकता है?
(A) 9.1 मी०
(B) 9 मी०
(C) 8.8 मी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
105. निम्नलिखित में से किसका pH 7 से अधिक है?
(A) सिरका
(B) रक्त प्लाज़्मा
(C) गैस्ट्रिक जूस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
106. एक सामान्य नेत्र लेन्स की नाभिक दूरी होती है, लगभग
(A) 2 से० मी०
(B) 25 से० मी०
(C) 1 मि० मी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
107. शुष्क बुझे हुए चूने पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन-सा पदार्थ बनता है?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) विरंजक चूर्ण
(C) कैल्सियम क्लोराइड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
108 माता-पिता से संतति में लक्षणों के पहुँचने की प्रक्रिया को कहते हैं
(A) जीन
(B) आनुवंशिकता
(C) रूपान्तरण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
109. ओम के नियम के सत्यापन के लिए ध्यान रखने वाली बात है
(A) एमीटर को समानांतर क्रम में और वोल्टमीटर को श्रेणीक्रम में जोड़ा जाना चाहिए
(B) एमीटर को श्रेणीक्रम में और वोल्टमीटर को समानांतर क्रम में जोड़ा जाना चाहिए
(C) एमीटर और वोल्टमीटर को श्रेणीक्रम में जोड़ा जाना चाहिए
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
110. लोहे के बुरादे में तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है?
(A) कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है
(B) क्लोरीन गैस और आयरन हाइड्रॉक्साइड बनते हैं
(C) हाइड्रोजन गैस और आयरन क्लोराइड का उत्पादन होता है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
111. बाढ़ को रोकने के लिए सबसे उत्तम विधि है।
(A) वनोन्मूलन
(B) वनारोपण
(C) चराई
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
112. खाने के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन की परत चढ़ी होती है, क्योंकि
(A) टिन की तुलना में जिंक अधिक प्रतिक्रियाशील है
(B) टिन की तुलना में जिंक का गलनांक अधिक होता है
(C) जिंक, टिन की तुलना में महँगा है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
113. अंडाशय द्वारा कौन-सा कार्य किया जाता है?
(A) एस्ट्रोजन का स्राव
(B) प्रोजेस्टेरोन का स्राव
(C) डिंब का निर्माण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
114. इमली में कौन-सा अम्ल है ?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) टार्टरिक अम्ल
(C) मेथेनॉइक अम्ल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
115. कोलीफॉर्म क्या होते हैं?
(A) अति ठंडे वातावरण में पाए जाने वाले बैक्टीरिया
(B) गर्म चश्मों में पाए जाने वाले बैक्टीरिया
(C) प्राणियों के पाचन नाल में उपस्थित बैक्टीरिया
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
116. विद्युत् विभव को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(A) वोल्टमीटर
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) पोटेंशियोमीटर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
117. चुंबकीय क्षेत्र है
(A) आयाम – रहित मात्रा
(B) सदिश मात्रा
(C) अदिश मात्रा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
118. एक व्यक्ति पृथ्वी पर अधिक भार किस स्थिति में धकेल सकता है?
(A) जमीन पर लेट जाने की स्थिति
(B) खड़े होने की स्थिति
(C) बैठने की स्थिति
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
119. प्रिज्म से गुजरने पर सबसे अधिक अपवर्तित होने वाला रंगीन प्रकाश है
(A) नीला
(B) बैंगनी
(C) पीला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
120. मिट्टी के तेल के बर्तन में बर्फ का एक टुकड़ा डाला जाता है। बर्फ के पिघलने पर मिट्टी के तेल की सतह
(A) वैसी ही बनी रहेगी
(B) गिरेगी
(C) उठेगी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
Answer set series d