41. मॉन्टेस्क्यू ने सरकार के अन्तर्गत विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के मध्य शक्तियों का विभाजन निम्नलिखित में से अपनी किस पुस्तक में प्रस्तावित किया था ?
(A) लेटर्स परसेनेज
(B) माइ थॉट्स
(C) दि स्पिरिट ऑफ दि लॉज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में से ब्रिटिश शासन के दौरान भारतवर्ष के अन्तर्गत निर्वनीकरण का कौन-सा मुख्य कारण था ?
(A) विस्तारित खेती की माँग को पूरा करने के लिए भूमि को उन्नत करना
(B) नियोजित वनों की माँग को पूरा करना तथा चाय एवं कॉफी का वृक्षारोपण करना
(C) रेलवे के मार्गों पर तख्तों (स्लीपर) की माँग को पूरा करना तथा शाही नौसेना के लिए इमारती लकड़ी की आपूर्ति करना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
43. भारत की किस संस्था का आदर्श वाक्य है, “धर्मो रक्षति रक्षितः (कानून तभी रक्षा करता है, जब उसकी रक्षा की जाती है)”?
(A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(B) भारतीय सेना
(C) अनुसंधान और विश्लेषण विंग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित आन्दोलनों में से किसका सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा नेतृत्व किया गया और वह सफल रहा था?
(A) बरदोली सत्याग्रह, गुजरात
(B) कपास मिलों के कर्मचारियों का सत्याग्रह, अहमदाबाद, गुजरात
(C) खादी खेतिहरों के समर्थन में सत्याग्रह, गुजरात
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
45. भारत और 1929 में प्रारम्भ हुई महामंदी के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) मंदी का भारत पर प्रभाव संकेत करता है कि 20वीं सदी के प्रारम्भ में, विश्व अर्थव्यवस्था कैसे एकीकृत हो गयी थी।
(B) मंदी ने भारतीय खेतिहरों, किसानों, आयात एवं निर्यात को प्रतिकूलता से प्रभावित किया।
(C) मंदी ने भारतीय व्यापार को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
46. सामाजिक तथा शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों के आरक्षण हेतु भारत सरकार के 13 अगस्त, 1990 के आदेश की वैधता निम्नलिखित में से किस वर्ष निर्णीत हुई थी ?
(A) 1993
(B) 1992
(C) 1991
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. ऐंगस मेडिसन की पुस्तक, दि वर्ल्ड इकोनॉमी : हिस्टोरिकल स्टैटिस्टिक्स के अनुसार, प्राचीन काल में भारत का विश्व जी० डी० पी० (पी० पी० पी०) में कितने प्रतिशत का अंशदान था ?
(A) 12%
(B) 20%
(C) 32%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (भारत में नारी कल्याण हेतु अधिनियमों के नाम) |
सूची-II (अधिनियमों से संबंधित वर्ष ) |
a. विशेष विवाह अधिनियम | 1. 1976 |
b. दहेज निषेध अधिनियम | 2. 1954 |
c. समान पारिश्रमिक अधिनियम | 3. 1986 |
d. नारी अशिष्ट प्रतिनिधित्व (प्रतिषेध) अधिनियम | 4. 1961 |
कूट :
(A) a-4, b-2, c-3, d-1
(B) a-3, b-1, c-2, d-4
(C) a-2, b-4, c-1, d-3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से कौन – सा बुनियादी मूल्य, सभी नेताओं द्वारा भारत के संविधान पर विचार-विमर्श हेतु संविधान निर्मात्री सभा के मिलने से बहुत पहले ही स्वीकार कर लिया गया था?
(A) अल्पसंख्यकों के अधिकारों का संरक्षण
(B) स्वतंत्रता और समानता का अधिकार
(C) सार्वभौम वयस्क मताधिकार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
50. पुस्तक, दि ब्यूटिफुल ट्री : इन्डिजेनस इंडियन एजुकेशन इन द एटीन्थ सेन्चुरी किसने लिखी ?
(A) गाँधी
(B) तिलक
(C) धर्मपाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
51. भारतवर्ष के संविधान की प्रस्तावना में ‘बन्धुत्व’ निम्नलिखित में से मुख्यतः किसे आश्वासित करता है?
(A) नागरिकों के न्याय, उनकी स्वतंत्रता एवं समानता
(B) देश की एकता एवं अखंडता
(C) व्यक्ति की गरिमा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
52. इनमें से किसने कहा, “भारतीय न्यायपालिका विलासी मुकद्दमेबाज़ी से ग्रसित है”?
(A) एन० वी० रमना
(B) रंजन गोगोई
(C) दीपक मिश्रा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
53. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (नारों के नाम ) |
सूची-II (संबंधित राजनीतिक दल / राजनेता ) |
a. गरीबी हटाओ | 1. वाम मोर्चा |
b. लोकतंत्र बचाओ | 2. इंदिरा काँग्रेस |
c. जोतने वाले को भूमि | 3. जनता दल |
d. तेलगुओं के स्वाभिमान की रक्षा | 4. एन० टी० रामाराव |
कूट :
(A) a-1, b-4, c-3, d-2
(B) a-2, b-3, c-1, d-4
(C) a-2, b-1, c-3, d-4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित में से कौन-सा रूसी क्रांति तथा यू० एस० एस० आर० के प्रभाव के तहत निर्मित हुआ था ?
(A) द कॉमिन्टर्न
(B) पूर्व के लोगों का सम्मेलन (1920)
(C) ग्रेट ब्रिटेन का साम्यवादी दल (कम्युनिस्ट पार्टी)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
55. किसने कहा, “अपनी राष्ट्रीय पहचान की उपेक्षा भारत की समस्याओं का मूलभूत कारण है” ?
(A) माधव सदाशिव गोलवालकर
(B) केशव बलिराम हेडगेवार
(C) दीन दयाल उपाध्याय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
56. निम्नलिखित में से असहयोग आन्दोलन में भाग लेने वाले खेतिहरों की प्रमुख माँग कौन-सी थी?
(A) वन क्षेत्रों में अपने पशुओं को चराने, ईंधन की लकड़ी तथा फल इकट्ठा करने हेतु खेतिहरों का प्रवेश खोलना
(B) बेगार का उन्मूलन
(C) राजस्व में कमी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधि
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
57. प्रत्येक पोषी स्तर पर गैर अपघटनीय रसायनों के लगातार रासायनिक संचय की प्रक्रिया ________ को के रूप में जाना जाता है।
(A) तापजनक आवर्धन
(B) रूपात्मक आवर्धन
(C) जैविक आवर्धन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
58. जनसंख्या की वहन क्षमता किसके द्वारा निर्धारित की जाती है ?
(A) सीमित संसाधन
(B) जन्म-दर
(C) जनसंख्या वृद्धि दर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
59. मेथेमोग्लोबिनेमिया, निम्नलिखित में से किससे दूषित पानी पीने के कारण होता है?
(A) फॉस्फेट
(B) कैडमियम
(C) नाइट्रेट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
60 पारितंत्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है।
(A) त्रिदिशिक
(B) एकदिशिक
(C) बहुदिशिक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Answer set series d