21. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प पृथ्वी की सतह से शुरू होकर वायुमंडल की परतों का सही क्रम है?
(A) क्षोभमंडल → मध्यमंडल → तापमंडल → समतापमंडल → बहिमंडल
(B) क्षोभमंडल → मध्यमंडल → समताप मंडल → तापमंडल → बहिमंडल
(C) क्षोभमंडल → समतापमंडल → मध्यमंडल → तापमंडल → बहिमंडल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
22. स्थानांतरणशील कृषि के स्थानीय नाम और संबंधित देश का सही युग्म है
(A) लदांग – मलेशिया
(B) मिल्पा – रोडेशिया (जिम्बाब्वे)
(C) चेना — बांग्लादेश
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
23. यदि ग्रीनविच में दोपहर के 12 बजे हैं, तो ग्रीनविच के 30° पूर्व में क्या समय होगा ?
(A) सुबह 10 बजे
(B) दोपहर 1 बजे
(C) दोपहर 2 बजे
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
24. महासागरीय पर्पटी के मुख्य खनिज घटक क्या हैं?
(A) सिलिका और मैग्नीशियम
(B) सिलिका और निकल
(C) सिलिका और ऐलुमिना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मल्चिंग’ शब्द की व्याख्या करता है?
(A) खड़ी ढालों पर बनी वेदिकाओं (टेरेस) में फसल लगाना
(B) कन्टूर को पत्थरों, घास आदि से ढकना
(C) फसलों के बीच खाली ज़मीन को पुआल जैसे जैविक पदार्थ की परत से ढकना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
26. भारत के खनिज तेल (पेट्रोलियम) उत्पादक क्षेत्र और इसकी अवस्थितियों का सही युग्म है।
(A) के० जी० बेसिन — बंगाल की खाड़ी
(B) लुनेज क्षेत्र — गुजरात
(C) सूरमा घाटी — असम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. छोटा नागपुर क्षेत्र के मुंडा और संथाल निम्नलिखित में से किस पेड़ की पूजा करते हैं?
(A) कदम्ब
(B) आम
(C) इमली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से किसकी खेती जायद के मौसम में की जाती है?
(A) तरबूज
(B) खीरा
(C) खरबूजा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है ?
(A) सुभाष चन्द्र बोस ने द इंडियन स्ट्रगल का लेखन किया था।
(B) व्यक्तिगत सत्याग्रह में ब्रह्मदत्त दूसरे सत्याग्रही थे।
(C) ए बंच ऑफ ओल्ड लेटर्स का लेखन डॉ० राजेंद्र प्रसाद ने किया था ।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
30. बिहार की किस जनजाति ने काँग्रेस के गया अधिवेशन में भाग लिया था?
(A) सन्न्यासी
(B) संथाल
(C) उराँव
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) इंडियन स्पेक्टेटर — सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) यंग इंडिया — महात्मा गाँधी
(C) ऐडवोकेट ऑफ इंडिया — दादाभाई नौरोजी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
32. 1938 में किसकी अध्यक्षता में राष्ट्रीय योजना समिति की स्थापना की गई थी ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
33. महात्मा गाँधी ऐंड बिहार: सम रेमिनिसेन्सेस पुस्तक के लेखक कौन थे?
(A) जीवतराम भगवानदास कृपलानी
(B) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(C) सैयद अली जहीर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
34. किस आन्दोलन के प्रभाव में आकर, बिहार के लोगों ने ‘चौकीदारी कर’ देने से इंकार कर दिया था?
(A) भारत छोड़ो आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(C) असहयोग आन्दोलन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
35. वह महिला स्वतंत्रता सेनानी कौन थी, जो स्वतंत्रता आन्दोलन की ‘वयोवृद्ध महिला’ के रूप में विख्यात थी ?
(A) बिश्नी देवी शाह
(B) गुलाब कौर
(C) अरुणा आसफ अली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
36. किस स्थान पर बी० जी० तिलक ने ‘होम रूल लीग’ की स्थापना 1916 में की थी?
(A) नागपुर
(B) बम्बई
(C) पूना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
37. हुंकार हिंदी साप्ताहिक पत्रिका के प्रकाशन से कौन संबंधित थे?
(A) सहजानंद सरस्वती
(B) राहुल सांकृत्यायन
(C) यमुना कारजी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
38. किस अंग्रेज सैन्य अधिकारी (जेनरल) ने झाँसी की रानी को यह कहते हुए श्रद्धांजलि दी थी कि “यहाँ वह औरत सोई हुई है, जो विद्रोहियों में एकमात्र मर्द थी” ?
(A) हडसन
(B) कैम्पबेल
(C) ह्यूज रोज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
39. जवाहरलाल नेहरू की अस्थायी सरकार में श्रम मंत्री कौन थे ?
(A) जगजीवन राम
(B) सी० राजगोपालाचारी
(C) अरुणा आसफ अली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
40. 1918 के किस महीने में ‘चम्पारण कृषि कानून (चम्पारण एग्रेरियन ऐक्ट)’ यूरोपीय नील बागान के स्वामी के विरुद्ध पारित हुआ था ?
(A) नवम्बर
(B) मई
(C) फरवरी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Answer set series d