BPSC TRE 3.0 Class 01 - 05 Exam Paper - 20 July 2024 (Official Answer Key)

BPSC TRE 3.0 Class 01 – 05 Exam Paper – 20 July 2024 (Official Answer Key)

101. निम्न में से कुल कितने लोग 26 जनवरी 1950 से 2024 के प्रारम्भ तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं ?
(A) केवल 23 लोग
(B) केवल 25 लोग
(C) केवल 21 लोग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. उस वृत्ताकार मैदान के व्यास की लम्बाई क्या है जिसका क्षेत्रफल 8 m त्रिज्या के एक वृत्त के क्षेत्रफल और 36πm2 क्षेत्रफल वाले त्रिभुज के क्षेत्रफलों के योग के बराबर है ?
(A) 15 m
(B) 20 m
(C) 10 m
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. रेगिस्तान में पाये जाने वाले जन्तु कहलाते हैं
(A) डेजर्टीकोलस
(B) डेजर्टीमेलिया
(C) डेजर्टीमल्स
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. बिहार में बिहार जाति सर्वेक्षण, 2023 द्वारा निम्नलिखित में से कौन – सा तथ्य उजागर हुआ है ?
(A) उच्च जाति 15.52%
(B) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति 21.33%
(C) पिछड़ी जाति 63.14%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. दिल्ली के लाल किले में आज़ाद हिन्द फौज का प्रसिद्ध मुकदमा हुआ
(A) 1945 में
(B) 1946 में
(C) 1944 में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

106. a3 + b3 +c3 – 3abc को a + b + c से भाग देने पर प्राप्त भागफल है
(A) a2 + b2 + c2 – bc – ca + ab
(B) a2 + b2 + c2 + bc + ca + ab

(C) a2 + b2 + c2 – bc – ca – ab
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. पाँच लड़के एक पंक्ति में उत्तर की तरफ मुँह करके बैठे हुये हैं । P, Q के दायें है । T, Q के बायें लेकिन R के दायें है। यदि P, S के बायीं तरफ है, तो उन सब में मध्य में कौन है ?
(A) R

(B) Q
(C) S
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. भारत और जापान द्वारा संयुक्त सैन्य अभ्यास 25 फरवरी 2024 को राजस्थान के महाजन क्षेत्र में आयोजित किया गया । उस संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम था
(A) अटल गार्डियन 2024
(B) नागासाकी गार्डियन 2024
(C) धर्म गार्डियन 2024
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

109. निम्न में से किस फसल को नदी में नहीं उगाया जा सकता ?
(A) सिंघाड़ा
(B) कमल
(C) मखाना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110 हिन्दी, अंग्रेजी और गणित विषयों की एक परीक्षा में पूर्णांक क्रमशः 120, 140 और 100 हैं । एक छात्र इन विषयों में क्रमश: 40%, 55% और 45% अंक प्राप्त करता है । वह विज्ञान विषय, जिसके पूर्णांक 180 हैं, में कितने अंक प्राप्त करें कि सभी चारों विषयों में प्राप्तांकों की संयुक्त प्रतिशतता 60% हो जाए ?
(A) 156
(B) 160
(C) 154
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

111. पद्मश्री उषाकिरण खान की निम्नलिखित उपलब्धियाँ थी :
1. साहित्य अकादमी पुरस्कार 2010
2. भारत भारती 2019
3. मैथिली – कांचहि बांस
4. हिन्दी – अनुत्तरित प्रश्न
(A) केवल 2
(B) केवल 1
(C) केवल 3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. निम्न में से कौन भारत के प्रधानमंत्री थे, जब 73 वाँ एवं 74 वाँ संविधान संशोधन अस्तित्व में आये ?
(A) पी. वी. नरसिंह राव
(B) एच. डी. देवेगौड़ा
(C) चन्द्र शेखर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

113. रासायनिक भाषा में मोरचा (जंग) क्या है ?
(A) हाइड्रेटेड फेरिक ऑक्साइड
(B) हाइड्रेटेड फेरस ऑक्साइड
(C) केवल फेरिक ऑक्साइड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. अंग्रेजी वर्णमाला में P का विपरीत अक्षर कौन-सा है ?
(A) K
(B) N
(C) L
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक सागवान के जंगल पाये जाते हैं ?
(A) बिहार
(B) कर्नाटक
(C) मध्यप्रदेश
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. लाइकेन्स में शैवाल एवं कवक का रिश्ता पारिस्थितिकी में कहलाता है
(A) सहभोजिता
(B) आद्यसहयोग
(C) सहोपकारिता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. एक आयत का क्षेत्रफल 30 cm2 है और परिमाप 26cm है । इसकी लम्बाई (cm में ) है
(A) 8 
(B) 10
(C) 6
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. कौन-से लक्षण किसी पादप को जलोद्भिद बनाते हैं ?
(A) यांत्रिक ऊतक का अभाव
(B) वायूतक की उपस्थिति
(C) सुविकसित संवहन तंत्र की उपस्थिति
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

119. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने संपूर्ण भारत में भाषा सर्वेक्षण कर भाषा एटलस बनाया है । यह केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत स्वायत्त निकाय हैं । भारत भाषा एटलस से क्या अभिप्राय है ?
(A) भारत का नस्लीय मानचित्र
(B) यह भारत का एक लैंग्वेज मैपिंग प्रोजेक्ट है
(C) भारत का प्राकृतिक मानचित्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

120. वाहनों के साइडों में ट्रेफिक देखने के लिए किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग होता है ?
(A) अवतल
(B) समतल
(C) उत्तल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!