BPSC School Teacher Headmaster Exam (Class 6 – 8) Mathematics & Science – 09 Dec 2023 (Official Answer Key)

BPSC School Teacher Headmaster Exam (Class 6 – 8) Mathematics & Science – 09 Dec 2023 (Official Answer Key)

(SCIENCE)

111. 5 डायपर तथा 4 डायपटर की शक्ति वाले दो अभिसरणकारी लेंसों को समाक्षीय रूप से 10 से० मी० की दूरी पर अलग-अलग रखा गया है। उनके संयोजन से बने लेंस की फोकस दूरी होगी
(A) 11.11 से० मी०
(B) 9.09 से० मी०
(C) 1.11 से० मी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

112. 220 V लाइन पर एक आदर्श ट्रान्सफॉर्मर का उपयोग 110 V पर 2 A धारा देने के लिए किया जाता है। इस ट्रान्सफॉर्मर की प्राथमिक कुण्डली में बहने वाली धारा है
(A) 2 A
(B) 1 A
(C) 4.4 A
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में एक आवेशित क के मार्ग की वक्रता त्रिज्या का सीधा अनुपात है
(A) चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता से
(B) आवेशित कण के संवेग से
(C) कण के आवेश से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. मानें कि एक हल्का ग्रह एक तारे के चारों ओर R त्रिज्या की वृत्तीय कक्षा में T परिक्रमा काल से विचरण कर रहा है । यदि इन दोनों के बीच में गुरुत्वीय आकर्षण बल R-5/2 के समानुपाती है, तब
(A) T2 ∝ R3
(B) T2 ∝ R3/2
(C) T2 ∝ R7/2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. चुम्बकीय क्षेत्र में अन्तःक्षेपित प्रोटॉन के बल-रेखाओं के लम्बवत् गतिमान होने पर वह अनुसरण करता है
(A) वृत्तीय पथ का
(B) कुंडलित पथ का
(C) परवलयिक पथ का
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. किसी दिए गए चालक की प्रतिरोधकता निर्भर करती है
(A) तापमान पर
(B) चालक की लंबाई पर
(C) अनुप्रस्थ- काट के क्षेत्रफल पर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. किसी दिए गए समय अंतराल में एक कण के लिए वेग समय ग्राफ के अंतर्गत क्षेत्र प्रतिनिधित्व करता है
(A) विस्थापन का
(B) त्वरण का
(C) किए गए कार्य का
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

118. 2Ω, 4Ω, 1Ω और 100Ω का उपयोग करके प्राप्त न्यूनतम प्रतिरोध है
(A) < 100 Ω
(B) <2Ω
(C) <1Ω
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. परमाणु का नाभिक धनात्मक होता है
(A) इसके चारों ओर इलेक्ट्रॉनों की उपस्थिति के कारण
(B) न्यूट्रॉनों की उपस्थिति के कारण
(C) प्रोटॉनों की उपस्थिति के कारण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. निम्नलिखित में से कौन – सा वोल्टेज का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) किया गया कार्य / ( धारा x समय )
(B) किया गया कार्य आवेश
(C) किया गया कार्य x ( समय / धारा )
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

121. यदि तरंगदैर्घ्य बैंगनी से लाल रंग की तरफ बढ़ाया जाए, तो चमक
(A) पहले बढ़ेगी फिर घटेगी
(B) पहले घटेगी फिर बढ़ेगी
(C) स्थिर रहेगी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. यदि प्रकाश एक सीधी रेखा में चलते-चलते एक लघु किन्तु स्थिर कोण से मुड़ जाए, तो यह घटना है
(A) विवर्तन की
(B) प्रकीर्णन की
(C) व्यतिकरण की
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

123. दो गोलियाँ एक साथ एक ही स्थान से किन्तु अलग-अलग गति से क्षैतिज दिशा में दागी जाती हैं। कौन – सी गोली मैदान को पहले भेदेगी?
(A) तेज गति वाली
(B) धीमी गति वाली
(C) दोनों एक साथ भेदेंगी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. यदि वृत्ताकार गति करते किसी पिण्ड की चाल एवं त्रिज्या दोनों को दोगुना कर दें, तो अभिकेंद्रीय त्वरण का परिमाण होगा
(A) आधा
(B) चार गुना
(C) दोगुना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125. निम्नलिखित में से कौन-सी अभिक्रिया विस्थापन अभिक्रिया दर्शाती है ?
(A) MgCO3 → MgO + CO2
(B) 2H2 + O2 → 2H2O
(C) 2Na + 2H2O → 2NaOH + H2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

126. क्यों मुख्य रूप से कार्बन सहसंयोजक बंधन द्वारा यौगिक बनाता है?
(A) इसकी सबसे बाहरी कक्षा में 4 इलेक्ट्रॉन स्थित होते हैं
(B) इसमें C4+ बनाने के लिए काफी मात्रा में ऊर्जा की आवश्यकता होती है
(C) अपने अष्टक को पूरा करने हेतु अपने संयोजकता इलेक्ट्रॉन को यह बाँटता है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

127. सोडियम कार्बोनेट एक क्षारक लवण है, क्योंकि यह लवण है
(A) प्रबल अम्ल तथा प्रबल क्षार का
(B) कमज़ोर अम्ल तथा कमज़ोर क्षार का
(C) कमज़ोर अम्ल तथा प्रबल क्षार का
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. प्रकाश की उपस्थिति में बेंज़ीन, क्लोरीन से अभिक्रिया कर बनाती है
(A) क्लोरोबेंज़ीन
(B) टेट्राक्लोरोबेंजीन
(C) बेंज़ीन हेक्साक्लोराइड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. चूने को जलाने पर कैल्सियम ऑक्साइड तथा कार्बन डाइऑक्साइड प्राप्त होने की प्रक्रिया है
(A) ऑक्सीकरण प्रक्रिया
(B) अपघटन प्रक्रिया
(C) अपचयन प्रक्रिया
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

130. एक घोल कुचले हुए अंडे के छिलके के साथ प्रतिक्रिया करके एक गैस देता है, जो चूने के पानी को दुधिया बना देता है। घोल में शामिल है
(A) NaCl
(B) HCl

(C) LiCl
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!