BPSC School Teacher Headmaster Exam (Class 6 – 8) – 09 Dec 2023 (Official Answer Key)

BPSC School Teacher Headmaster Exam (Class 6 – 8) – 09 Dec 2023 (Official Answer Key)

PART – II (GENERAL STUDIES)

31. एक दुकान में 2 पेंसिल और 3 रबर की कीमत ₹9 तथा 4 पेंसिल और 6 रबर की कीमत ₹ 18 है। प्रत्येक पेंसिल और प्रत्येक रबर की कीमत क्या है?
(A) प्रत्येक पेंसिल की कीमत ₹ 1 तथा प्रत्येक रबर की कीमत ₹2 है
(B) प्रत्येक पेंसिल की कीमत ₹2 तथा प्रत्येक रबर की कीमत ₹1 है
(C) प्रत्येक पेंसिल की कीमत ₹3 तथा प्रत्येक रबर की कीमत ₹2 है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

32. 4 बहनों की औसत आयु 7 वर्ष है। यदि हम इसमें माँ की आयु जोड़ दें, तो औसत आयु 6 वर्ष बढ़ जाती है। माँ की आयु होगी
(A) 37 वर्ष
(B) 42 वर्ष
(C) 34 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. 121 वर्ग मीटर आधार क्षेत्रफल और 23 मीटर ऊँचाई वाले लम्ब प्रिज्म का आयतन है
(A) 5.26 घन मीटर
(B) 2783 घन मीटर
(C) 529 घन मीटर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. 1 और 50 के बीच कितनी अभाज्य संख्याएँ आती हैं?
(A) 10
(B) 15
(C) 21
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. √(0.00001225/0.00005329) का मान है
(A) 35/73
(B) 45/93
(C) 55/23
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. यदि x, y और z धनात्मक वास्तविक संख्याएँ हों, तो 5√3125x10y5z10 बराबर होगा
(A) 5x2yz2
(B) 25x3y2z
(C) 125x2yz2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. यदि 3 tan θ = 4 हो, तो (3sin θ + 2cos θ)/ (3 sin θ – 2 cos θ) का मूल्यांकन कीजिए।
(A) 1
(B) 2
(C) 0
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

38. लोहे का एक ठोस टुकड़ा (49 से० मी० × 33 से० मी० × 24 से० मी०) विमाओं वाले एक घनाभ के आकार में है। इसको ढालकर एक ठोस गोला बनाया जाता है। गोले की त्रिज्या है
(A) 19 से० मी०
(B) 23 से० मी०
(C) 21 से० मी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. नाभिकीय रिएक्टरों में D2O का उपयोग होता है
(A) इंधन के रूप में
(B) ड्यूटेरॉनों के स्रोत के रूप में
(C) मंदक के रूप में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. लैक्टीअल निम्नलिखित में से किससे संबंधित होता है?
(A) दुग्ध-उत्पादन
(B) लैक्टिक अम्ल – स्राव
(C) वसा अवशोषण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

41. प्रकाश संश्लेषण के अध्ययन से संबंधित वनस्पति-विज्ञान की शाखा है
(A) पादप वर्गिकी
(B) पारिस्थितिकी
(C) पादप कार्यिकी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में वंशागति के अध्ययन को कहते हैं
(A) आनुवंशिकी
(B) सूक्ष्मजैविकी
(C) कोशिका – विज्ञान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. लेग्यूमिनस पौधों में नाइट्रोजन स्थिरीकरण के लिए कौन-सा वर्णक आवश्यक है ?
(A) एंथोसायनिन
(B) लेगहीमोग्लोबिन
(C) फाइकोसायनिन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. वह एंजाइम, जो हमारे मुँह में भोजन के साथ मिलता है, है
(A) पेप्सिन
(B) परऑक्सीडेस
(C) एमाइलेज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. Al2O3·2SiO2.2H2O निम्नलिखित में से किसका रासायनिक सूत्र है?
(A) मोनाजाइट
(B) चीनी मिट्टी
(C) रेत
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. वह जानवर, जो मुख्यतः मांस खाता है निम्नलिखित में से क्या कहलाता है ?
(A) ओम्निवोर
(B) कार्निवोर
(C) हर्बिवोर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. 1 दिसम्बर, 2022 को किस हवाई अड्डे पर ‘डीजीयात्रा’ शुरू नहीं हुई थी ?
(A) बेंगलुरु
(B) रायपुर
(C) वाराणसी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी, 2023 को मुख्य अतिथि कौन थे?
(A) ऋषि सुनक
(B) जे ० आर० बाइडेन
(C) अब्देल फतेह अल सिसी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. 5वाँ यूरोपीय संघ – भारत प्रतियोगिता सप्ताह, 2022 कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) मुंबई
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. सूर्य का अध्ययन करने के लिए 2 सितम्बर, 2023 को लॉन्च किए गए इसरो के आदित्य- L1 मिशन के परियोजना निदेशक कौन थे?
(A) शंकरसुब्रमण्यन
(B) के ० पी० वीरमुथुवेल
(C) निगार शाजी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!