PART – II (GENERAL STUDIES)
31. ₹8,000 पर 2 वर्ष और 4 महीने के लिए 15% प्रति वर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज, जो वार्षिक रूप से संयोजित होता है, होगा
(A) ₹3,109
(B) ₹4,119
(C) ₹8,530
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
32. एक उम्मीदवार को मतदान के 35% वोट मिले और वह अपने प्रतिद्वंद्वी से 2250 वोटों से हार गया। यदि मतदान के लिए केवल दो उम्मीदवार हों, तो कितने वोट पड़े?
(A) 4700
(B) 7500
(C) 8600
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
33. यदि किसी समान्तर श्रेणी के पहले 14 पदों का योग 1050 है और इसका पहला पद 10 है, तो इस समान्तर श्रेणी का 20वाँ पद है
(A) 100
(B) 150
(C) 200
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
34. ₹ 10,000 मूल्य के गैजट का मूल्य प्रति वर्ष 10% की दर से घट रहा है। कितने वर्षों में इसका मूल्य घटकर ₹6,561 हो जाएगा?
(A) 7 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
35. यदि 2 पुरुष और 3 महिलाएँ एक काम को 8 दिनों में तथा 3 पुरुष और 2 महिलाएँ 7 दिनों में कर सकते हैं, तो 5 पुरुष और 4 महिलाएँ एक साथ काम करके कितने दिनों में काम पूरा कर सकते हैं?
(A) 3 दिन
(B) 4 दिन
(C) 5 दिन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
36. यदि एक समान्तर श्रेणी का 17वाँ पद उसके 10वें पद से 7 अधिक है, तो उस समान्तर श्रेणी का सार्व अंतर है
(A) 2
(B) 1
(C) -1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
37. दो ट्रेनों की गति के बीच का अनुपात 7 : 8 है। यदि दूसरी ट्रेन 4 घंटे में 400 कि० मी० चलती है, तो पहली ट्रेन की गति है
(A) 82.5 कि० मी० / घंटा
(B) 87.5 कि० मी० / घंटा
(C) 92.5 कि० मी० / घंटा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
38. वह सबसे बड़ी संख्या, जिसे 1657 और 2037 से भाग देने पर क्रमशः 6 और 5 शेष बचते हैं, होगी
(A) 121
(B) 123
(C) 127
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
39. मृत जीवों के अपघटक हैं
(A) वायरस
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
40. विद्युत् चुम्बक का कोर बनाने के लिए सामान्यतः उपयोग की जाने वाली सामग्री है
(A) नरम लोहा
(B) स्टैनलेस स्टील
(C) अलुमिनियम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
41. ‘ऑर्नीथोलॉजी’ अध्ययन है
(A) पत्तियों का
(B) हड्डियों का
(C) पक्षियों का
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
42. ISRO द्वारा चन्द्रयान – 3 को प्रक्षेपित किए जाने का दिनांक है
(A) अगस्त 23, 2023
(B) जुलाई 14, 2023
(C) सितम्बर 2, 2023
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
43. पौधों की जड़ों में मृदा से जल प्रवेश का कारक है
(A) वायुदाब
(B) केशिकत्व
(C) ऑस्मोटिक दाब
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
44. पानी में घुलने पर उसे कठोर बनाने वाला यौगिक है
(A) CaCO3
(B) MgSO4
(C) Ca(HCO3)2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
45. जल परागित पुष्पों में परागकण होते हैं
(A) हल्के एवं चिकने
(B) चिपचिपे
(C) सूखे
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
46. कौन-सी ग्रन्थि दोनों अंतःस्रावी एवं बाह्यस्रावी के रूप में कार्य करती है?
(A) थायरॉयड
(B) एड्रिनल
(C) अग्न्याशय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. फीफा महिला विश्व कप, 2023 फुटबॉल फाइनल किस टीम ने जीता?
(A) इंग्लैंड
(B) नीदरलैंड
(C) स्पेन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. ‘द एक्सॉरसिस्ट’ सर्वश्रेष्ठ पिक्चर ऑस्कर के लिए नामांकित होने वाली पहली डरावनी फिल्म है, जिसके निर्देशक विलियम फ्राइडकिन का हाल ही में 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया, यह फिल्म इसी नाम से लिखे गए किसके उपन्यास पर आधारित है ?
(A) डीन कून्ट्ज़
(B) विलियम पीटर ब्लाटी
(C) जैक केचम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. केरल के पूर्व सी० एम० ओमन चांडी, जिनका हाल ही में निधन हो गया, लगभग 53 वर्षों तक लगातार केरल के किस निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बने रहे ?
(A) चालाकुडी
(B) पय्यानूर
(C) पट्टांबी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
50. महिलाओं की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र आयोग द्वारा किस देश को निष्कासित किया गया था ?
(A) इराक
(B) ईरान
(C) कुवैत
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide