131. “अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी ।
आँचल में है दूध और आँखों में पानी ॥”
इसमें कौन-सी व्यंजना है ?
(A) आर्थी व्यंजना
(B) शाब्दी व्यंजना
(C) विशेष व्यंजना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
132. अलंकार शब्द के ‘अलम्’ का क्या अर्थ है ?
(A) पूरा
(B) अधिक
(C) श्रृंगार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
133. ‘पीपर पात सरिस मन डोला’ में उपमेय क्या है?
(A) पीपर पात
(B) मन
(C) डोला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
134. “या अनुरागी चित्त की, गति समुझे नहिं कोई।
ज्यों-ज्यों बूड़ै स्याम रंग, त्यों-त्यों उज्जलु होई।”
इसमें कौन- -सा अलंकार है?
(A) रूपक
(B) उत्प्रेक्षा
(C) विरोधाभास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
135. ‘उत्प्रेक्षा’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(A) संभावना
(B) सुंदर
(C) श्रेष्ठता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
136. “उदित उदयगिरि मंच पर, रघुवर बालपतंग ।
विकसे संत – सरोज सब, हरषे लोचन -भृंग ॥”
इसमें किस अलंकार की योजना है ?
(A) उपमा
(B) उत्प्रेक्षा
(C) रूपक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
137. “अति कटु वचन कहति कैकेई ।
माहुन लोन जरे पर देई ।”
इसमें कौन-सा अलंकार है?
(A) विरोधाभास
(B) उत्प्रेक्षा
(C) रूपक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
138. “मोम – सा तन घुल चुका अब,
दीप-सा मन जल चुका अब ।”
इसमें कौन-सा अलंकार है?
(A) उत्प्रेक्षा
(B) उपमा
(C) रूपक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
139. दोहा छंद में प्रत्येक पंक्ति में मात्राओं की योजना क्या होती है?
(A) 13+11
(B) 12+12
(C) 14+10
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
140. “अस कहि फिर चितइ तेहि ओरा ।
सिय मुख ससि भय नयन चकोरा ॥”
इसमें किस छंद की योजना है ?
(A) दोहा
(B) सोरठा
(C) चौपाई
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
141. किस छंद के प्रत्येक चरण में 24 मात्राएँ होती हैं और ग्यारह, तेरह पर यति होती है?
(A) रोला
(B) दोहा
(C) गीतिका
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
142. छंद-गणना में मात्रा के कितने भेद हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
143. सामान्य रूप से काव्य-गुण के कितने भेद हैं ?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) सात
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
144. “ इनकी गाथा छोड़ चलो, झाँसी के मैदानों में,
जहाँ लड़ी थी लक्ष्मीबाई, मर्द बनी मर्दानों में ।”
इसमें कौन-सा काव्य-गुण है?
(A) माधुर्य
(B) ओज
(C) प्रसाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
145. “ चारु चंद्र की चंचल किरणें, खेल रही थीं जल-थल में,
स्वच्छ चाँदनी बिछी हुई है, अवनि और अंबर तल में ।”
इन पंक्तियों में किस काव्य – गुण की योजना है ?
(A) माधुर्य
(B) ओज
(C) प्रसाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
146. रस-निष्पत्ति के स्थायी भाव के अतिरिक्त कितने तत्त्व माने गए हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
147. हिन्दी में संस्कृत के 9 रसों में कितने नए रस जुड़ गए हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
148. शांत रस का स्थायी भाव है
(A) करुण
(B) विस्मय
(C) निर्वेद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
149. “बालधी बिसाल बिकराल ज्वाल – जाल मानों,
लंक लीलिबे को काल रसना पसारी है।
कैंधो व्योमबीथिका भरे हैं भूरि धूमकेतु,
वीररस बीर तरवारि सी उधारी है ।”
इन पंक्तियों में किस रस का परिपाक है?
(A) हास्य रस
(B) भयानक रस
(C) शांत रस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
150. “मैया कबहिं बढ़ेगी चोटी ?
किती बार मोहिं दूध पियत भई, यह अजहूँ है छोटी ।”
इन पंक्तियों में किस रस का परिपाक है?
(A) भक्ति रस
(B) शांत रस
(C) वात्सल्य रस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|