111. ‘गणेश’ में कौन-सी संधि है ?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
112. ‘पराधीन’ का संधि-विच्छेद है
(A) पर् + आधीन
(B) पर + आधीन
(C) पर + अधीन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
113. ‘नीलकमल’ में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव समास
(B) कर्मधारय समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
114. ‘Citizen’ का हिन्दी पारिभाषिक शब्द है
(A) आदमी
(B) मानव
(C) नागरिक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
115. ‘Syllable’ का व्याकरणिक हिन्दी पारिभाषिक शब्द है
(A) वर्ण
(B) अक्षर
(C) पद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
116. ‘समास’ के कितने भेद हैं?
(A) छः
(B) सात
(C) आठ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
117. “यह स्वादिष्ट फल है।” वाक्य में ‘स्वादिष्ट’ किस वर्ग का शब्द है ?
(A) क्रिया-विशेषण
(B) विशेषण
(C) सर्वनाम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
118. ‘खाक छानना’ का अर्थ है
(A) धूल इकट्ठा करना
(B) धूल साफ करना
(C) दर-दर भटकना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
119. ‘ऊँट के मुँह में जीरा’ का अर्थ है
(A) ऊँट द्वारा जीरा खाना
(B) कमजोर हो जाना
(C) बहुत बड़े को बहुत थोड़ा देना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
120. रिक्त वाक्य की पूर्ति के लिए शब्द चयन कीजिए :
वह प्रतिदिन ________ भ्रमण के लिए निकलता है।
(A) खरीददारी
(B) सदा
(C) सांध्यकालीन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
121. वाक्य के प्रारंभ में ‘जैसे’ और मध्य में ‘वैसे ‘ का प्रयोग होने पर किस प्रकार के वाक्य की रचना होती है?
(A) सरल वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
122. “मारा गया हाय! वह ।” शुद्ध कीजिए :
(A) वह मारा गया हाय ।
(B) वह, हाय मारा गया ।
(C) हाय! वह मारा गया ।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
123. “आज रविवार का दिन हैं ।” शुद्ध कीजिए :
(A) आज रविवार – दिन है।
(B) आज रविवार हैं।
(C) आज रविवार है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
124. “संख्या में बस ग्यारह बच्चे दौड़ रहे हैं। ” वाक्य में कौन – सा पदबंध है?
(A) संज्ञा पदबंध
(B) विशेषण पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
125. “ वह घायल शेर की तरह दहाड़ता गया ।” वाक्य में किस पदबंध की योजना है ?
(A) संज्ञा पदबंध
(B) क्रिया – विशेषण पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
126. ‘वाच्य’ के कितने भेद हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
127. “मुझसे भागा नहीं जाता।” वाक्य में किस वाच्य की योजना है?
(A) भाववाच्य
(B) कर्मवाच्य
(C) कर्तृवाच्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
128. ‘आज्ञार्थक वाक्य’ वाक्य के आधार पर वर्गीकृत नाम है
(A) शैली-आधार
(B) अर्थ-आधार
(C) संरचना- आधार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
129. संरचना-आधार पर वाक्य के कितने भेद किए जाते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
130. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए :
(A) कम्प्यूटर
(B) कम्प्यूटर
(C) कंप्यूटर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide