PART – II ( GENERAL STUDIES)
31. 5 बल्लों और 18 गेंदों की कीमत ₹6,500 है तथा 2 बल्लों और 20 गेंदों की कीमत ₹4,200 है। एक बल्ला और एक गेंद की कीमतें हैं, क्रमशः
(A) ₹850, ₹ 125
(B) ₹630, ₹115
(C) ₹780, ₹150
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
32. एक दुकानदार किसी वस्तु को ₹615 में खरीदता है और उसे ₹820 में बेच देता है। उसका प्रतिशत मुनाफ़ा कितना है ?
(A) 25%
(B) 33.33%
(C) 35.50%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
33. एक हैकर पता लगाता है कि एक व्यक्ति के ATM PIN के पहले दो अंक 3 से 8 तक की संख्याओं में से हैं, और चौथा अंक 0 या 9 है। उस हैकर को PIN का पता करने के लिए कितने प्रयास करने पड़ेंगे?
(A) 48
(B) 24
(C) 720
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
34. एक त्रिभुज की दो भुजाओं की लंबाइयाँ 8 से० मी० और 9 से० मी० हैं तथा इसका क्षेत्रफल 12√5 वर्ग से० मी० है । इसकी तीसरी भुजा की लंबाई क्या है ?
(A) 5 से० मी०
(B) 9 से० मी०
(C) 7 से० मी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
35. 50 संख्याएँ दी हुई हैं । प्रत्येक संख्या को 53 से घटाया गया है और इस तरह प्राप्त संख्याओं का माध्य -3.5 है। दी गई संख्याओं का माध्य है
(A) 56.5
(B) 53.5
(C) 49.5
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
36. दो भाइयों की उम्रों का अनुपात 4 : 3 है। यदि बड़ा भाई, छोटे भाई से 6 वर्ष बड़ा है, तो दोनों भाइयों की उम्र (वर्ष में ) हैं
(A) 24, 18
(B) 36, 30
(C) 15, 9
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
37. (1 – ½) (1 – ⅓) (1 – ¼) … (1 – 1/n) का मान है
(A) (n – 1)/n
(B) 1/n
(C) 1/(n + 1)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
38. मूलों – 1 और 4 वाला द्विघात समीकरण है
(A) x2 – 3x – 4 = 0
(B) x2 + 3x + 3 = 0
(C) x2 – 4x + 1 = 0
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
39. आदित्य-L1 बिन्दु है उपग्रह का सूर्य अवलोकन
(A) L1
(B) L2
(C) L3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
40. अदरक एक भूमिगत तना है एवं जड़ नहीं है, क्योंकि
(A) यह खाद्य सामग्री का भण्डारण करता है
(B) इसमें गाँठ एवं पर्व होते हैं
(C) इसमें क्लोरोफिल की कमी होती है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
41. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी fL = 10 से० मी० है । पानी में इसे डुबोने पर यह कार्य करेगा
(A) fL = 10 से० मी० के एक उत्तल लेंस की तरह
(B) fL = 10 से० मी० के एक अवतल लेंस की तरह
(C) fL > 10 से० मी० के एक उत्तल लेंस की तरह
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
42. हालाँकि दृश्य प्रकाश में जल पारदर्शक होता है, दूरस्थ वस्तुओं को जल की महीन बूँदों से निर्मित कोहरे में नहीं देखा जा सकता। यह इसलिए होता है, क्योंकि
(A) दृश्य प्रकाश में जल की महीन बूँदें अपारदर्शी होती हैं
(B) अधिकतर प्रकाश बिखरकर आभासी अस्पष्टता निर्मित करता है
(C) प्रकाश किरणों का पूर्ण आंतरिक परावर्तन होने से वे प्रेक्षक की आँखों तक नहीं पहुँच पाती हैं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
43. एकवर्णी प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करता है। निम्नलिखित में से कौन-सा गुण नहीं बदलता है ?
(A) आवृत्ति
(B) आयाम
(C) वेग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
44. निम्नतम अवस्था में हाइड्रोजन परमाणु की कक्षा में एक इलेक्ट्रॉन की चाल होती है
(A) c
(B) c/2
(C) c/137
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
45. एक कृष्णिका एक उच्च तापक्रम TK पर E वाट प्रति वर्ग मीटर की दर से ऊर्जा का विकिरण करती है। जब T / 3K तापक्रम कर दिया जाए, तो विकिरित ऊर्जा (वाट प्रति वर्ग मीटर में) होगी
(A) E/16
(B) E/27
(C) E/81
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
46. अम्ल, जो अम्लीय KMnO4 का रंग नष्ट कर सकता है, है
(A) CH3COOH
(B) C6H8O7
(C) CH3CH2COOH
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. ‘बांग्लार माटी, बांग्लार जल’ के लेखक कौन थे, जो मूल रूप से 1905 में लॉर्ड कर्जन द्वारा बंगाल के विभाजन के खिलाफ एक विरोध-गीत था, और जिसके लिए पश्चिम बंगाल विधान सभा ने हाल ही में नए राज्य गान के रूप में एक प्रस्ताव पारित किया है?
(A) काजी नजरूल इस्लाम
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) सुकांत भट्टाचार्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. हाल ही में उद्घाटित किए गए भारत के नए संसद भवन के वास्तुकार कौन हैं ?
(A) बिमल पटेल
(B) राहुल मेहरोत्रा
(C) योगेश कपूर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. 76वें कान्स फिल्म महोत्सव, मई 2023 में, निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय फिल्म प्रदर्शित की गई ?
(A) अनुराग कश्यप की केनेडी
(B) कनु बहल की आगरा
(C) नीरज पांडे की खाकी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
50. अज़ाली असौमानी, जिन्होंने अफ्रीकी संघ के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया, जो G20 का सबसे नया सदस्य बन गया है, वे अफ्रीकी संघ के किस देश के राष्ट्रपति हैं ?
(A) कांगो गणराज्य
(B) गैबन
(C) कोमोरोस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide