81. सौरमण्डल का प्रधान आकाशी पिण्ड कौन-सा है?
(A) पृथ्वी
(B) बृहस्पति
(C) शनि
(D) सूर्य
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
82. पृथ्वी की आन्तरिक परत नीफे के निर्माण में किन तत्वों की प्रचुरता है?
(A) सिलिका और ऐलुमिनियम
(B) सिलिका और मैग्नीशियम
(C) बासाल्ट और सिलिका
(D) निकेल और फेरम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
83. भौगोलिक अपरदन चक्र की संकल्पना इनमें से किसने प्रस्तुत की है?
(A) ए० होल्म
(B) डब्ल्यू० एम० डेविस
(C) एस० डब्ल्यू० उल्डरीज
(D) कोबर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
84. गरजने वाली चालीसा, क्रुद्ध पचासा, चीखने वाली साठा पवनें पृथ्वी के किस गोलार्द्ध में चलती हैं?
(A) उत्तरी गोलार्द्ध
(B) दक्षिणी गोलार्द्ध
(C) पूर्वी गोलार्द्ध
(D) पश्चिमी गोलार्द्ध
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
85. सारगैसो सागर एक हिस्सा है
(A) हिन्द महासागर का
(B) आर्कटिक महासागर का
(C) उत्तरी अटलांटिक महासागर का
(D) दक्षिणी अटलांटिक महासागर का
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
86. भारत और चीन के बीच सीमा-रेखा को क्या कहा जाता है?
(A) मैकमोहन रेखा
(B) रेडक्लीफ रेखा
(C) इन्दिरा प्वाइंट
(D) डूरण्ड रेखा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
87. राजस्थान में बहुत कम वर्षा होती है, क्योंकि
(A) मॉनसून इस क्षेत्र में पहुँचने में असफल रहता है
(B) यहाँ बहुत गर्मी होती है
(C) यहाँ जल उपलब्ध नहीं है और इस प्रकार हवाएँ शुष्क रहती हैं
(D) हवाएँ किसी प्रकार की बाधाओं को पार नहीं करती हैं, जिसके कारण ठण्डा होने के लिए आवश्यक ऊंचाई नहीं प्राप्त होती है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
88. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारत में बाघ परियोजना, 1973 में चालू की गयी थी।
2. वर्ष 2022 में राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस मनाया गया, जिसकी विषयवस्तु ‘सभी जीवन के लिए एक साझा भविष्य का निर्माण’ है।
3. बाघ परियोजना, बाघों को संरक्षित करने का एक कार्यक्रम है।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
89. करेवा किस प्रकार की खेती के लिए प्रसिद्ध है?
(A) केला
(B) केसर
(C) आम
(D) अंगूर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
90. भारत का कौन-सा राज्य थोरियम उत्पादन में अग्रणी है?
(A) केरल
(B) बिहार
(C) झारखण्ड
(D) मध्य प्रदेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
91. अखबारी कागज उद्योग निम्न में से किस स्थान पर अवस्थित है?
(A) सतना
(B) दुर्गापुर
(C) नेपानगर
(D) कानपुर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
92. भारत में प्रथम कोयला खान कहाँ खोदी गयी?
(A) झरिया
(B) रानीगंज
(C) धनबाद
(D) आसनसोल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
93. भारत की जनगणना, 2011 के अनुसार, सबसे अधिक अनुसूचित जनजाति कौन है?
(A) संथाल
(B) कोल
(C) भील
(D) गोंड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
94. बिहार राज्य का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल है
(A) 94200 वर्ग कि० मी०
(B) 94316 वर्ग कि० मी०
(C) 94163 वर्ग कि०मी०
(D) 94526 वर्ग कि० मी०
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
95. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?
(A) घाघरा
(B) गंगा
(C) कोसी
(D) सोन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
96. बिहार के किस जिले में तेल्हाड़ कुंड जलप्रपात अवस्थित है?
(A) सासाराम
(B) नवादा
(C) कैमूर
(D) रोहतास
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
97. एशिया की सबसे बड़ी एवं ताजा-जल वाली गोखुर झील बिहार में कौन-सी है?
(A) घोघा झील
(B) कनवार झील
(C) अनुपम झील
(D) कुशेश्वर झील
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
98. बिहार के किस जिले में सबसे अधिक सोने का भण्डार मिला है?
(A) मुंगेर
(B) जमुई
(C) बांका
(D) कटिहार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
99. बिहार के किस जिले को ‘सिल्क सिटी’ के नाम से जाना जाता है?
(A) कटिहार
(B) भोजपुर
(C) भागलपुर
(D) बांका
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
100. भारत की जनगणना, 2011 के अनुसार, बिहार में महिला साक्षरता दर क्या है?
(A) 61.80%
(B) 71.25%
(C) 50.50%
(D) 51.50%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
Sir please BPSC ka PT ka pura questions send kijiye
Pura Paper Upload hain 20-20 Question ek page m hain.
thank you so mach sir
I see first post where All answers are correct, thnx
B. P. S. C civil service’s Exam, Question Booklet Group-C
B. P. S. C civil service’s Exam 2022, Question Booklet Group-C
Thanks. Very good solution.
Thank you Sir
Sir bpsc 67 ka question no 80 ka ans – 1936 hoga .odisha seperate to bihar .but your ans is 2000
यदि बिहार prt teacher vacancy के लिए questions chhatne ho to kya yha se help le sakte।।
Please reply me
बिहार PRT Teacher से सम्बंधित प्रश्न व उनके Previous Year Paper यहाँ पर उपलब्ध नहीं है.