21. लवणतायुक्त वातावरण-प्रेमी पौधों को क्या कहते हैं?
(A) मरूदोद्भिद्
(B) समोद्भिद्
(C) ग्लाइकोफाइट
(D) लवणमृदोद्भिद्
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
22. कवक पौधों में नहीं पाया जाता है
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) पर्णहरित
(D) सूर्य का प्रकाश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
23. ‘परागण’ की सुपरिभाषा है
(A) पराग कण का परागकेशर से क्लोमछिद्र तक स्थानान्तरित होने की क्रिया
(B) पराग कण का अंकुरण
(C) परागनली का बीजाणु तक पहुँचना
(D) कीटों का फूलों तक पहुँचना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
24. पौधे अपना पोषक तत्त्व मुख्यतया किससे प्राप्त करते हैं?
(A) पर्णहरित
(B) वायुमंडल
(C) प्रकाश
(D) मृदा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
25. पाइन, फर, स्नुस, सेडार, लार्च एवं साइप्रस आदि मशहर लकड़ी उत्पादक पौधों में से, बहुत से भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में भी पाये जाते हैं। ये सभी क्या कहलाते हैं?
(A) आवृतबीजी
(B) अनावृतबीजी
(C) एकबीजपत्री
(D) द्विबीजपत्री
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
26. निम्न जोड़ों में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित है?
(A) स्कर्वी थायमीन
(B) ट्यूबरकुलोसिस—ए० टी० एस०
(C) टिटेनस–बी० सी० जी०
(D) मलेरिया—क्लोरोक्वीन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
27. लाल रक्त कणिकाविहीन जन्तु है।
(A) मेंढक
(B) केचुआ
(C) सर्प
(D) मोर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
28. कार्बोहाइड्रेट के अपघटनोपरान्त, अन्तिम रूप से क्या बनता है?
(A) अमीनो अम्ल
(B) ग्लिसरॉल
(C) ग्लूकोज़
(D) माल्टोज
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
29. अधिकतर एन्जाइम होते हैं
(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) अम्ल
(D) क्षार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
30. किस वैज्ञानिक/चिकित्सक ने पहली बार टीकाकरण की शुरुआत की थी?
(A) जोसेफ लिस्टर
(B) रॉबर्ट कोच
(C) ऐली मेट्सनीकॉफ
(D) एडवर्ड जेनर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
31. जुलाई 2020 जलाई 2022 में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की चुनाव अभियान के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई?
(A) फ्रांस
(B) जापान
(C) यूक्रेन
(D) श्रीलंका
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
32. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बहुभाषावाद पर एक भारत पायोजित प्रस्ताव अपनाया है जिसमें पहली बार किस भाषा का उल्लेख किया गया है?
(A) उर्दू
(B) संस्कृत
(C) बंगाली
(D) हिन्दी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
33. यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियानों पर चर्चा करने के लिए महासभा के आपातकालीन सत्र की अध्यक्षता किसने की?
(A) अब्दुल्ला शाहिद
(B) वोल्कन बोज़्कर
(C) एंटोनियो गुटेरेस
(D) कोफ़ी अन्नान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
34. भारत ने फरवरी 2022 में युद्ध-प्रभावित यक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए किस मिशन के तहत लोगों को निकाला?
(A) ऑपरेशन रक्षक
(B) ऑपरेशन मैत्री
(C) ऑपरेशन विजय
(D) ऑपरेशन गंगा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
35. हाल ही में चीन ने ‘सकतेग वन्यजीव अभयारण्य’ के आस-पास के क्षेत्रों पर अधिकारों का दावा किया है यह दावा करते हुए कि यह एक विवादित क्षेत्र है। यह वन्यजीव अभयारण्य कहाँ स्थित है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
36. 2023 में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए भारत के किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश को चुना गया है?
(A) गोवा
(B) गुजरात
(C) जम्मू एवं कश्मीर
(D) दिल्ली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
37. संयक्त राष्ट्र शान्ति अभियानों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. संयुक्त राष्ट्र संघ शान्ति रक्षक बल का प्रयोग केवल अपनी आत्मरक्षा के लिए कर सकते हैं।
2. शान्ति स्थापना अभियान केवल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के एक प्रस्ताव द्वारा वापिस लिया जा सकता है।
3. संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र शान्ति अभियान में सबसे बड़ा बजट योगदानकर्ता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3
(D) 1, 2 और 3
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
38. हाल ही में किस देश ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ एक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किया है?
(A) इज़राइल
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इटली
(D) पाकिस्तान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
39. आर्कटिक की जलवायु की निगरानी के लिए किस देश ने अपना पहला उपग्रह ‘आर्कटिका-एम’ लॉन्च किया?
(A) जापान
(B) चीन
(C) रूस
(D) भारत
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
40. टी-20 इन्टरनेशनल में 3000 रन पार करने वाले प्रथम खिलाड़ी कौन बने हैं?
(A) विराट कोहली
(B) स्टीव स्मिथ
(C) बाबर आजम
(D) महेन्द्र सिंह धोनी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
Sir please BPSC ka PT ka pura questions send kijiye
Pura Paper Upload hain 20-20 Question ek page m hain.
thank you so mach sir
I see first post where All answers are correct, thnx
B. P. S. C civil service’s Exam, Question Booklet Group-C
B. P. S. C civil service’s Exam 2022, Question Booklet Group-C
Thanks. Very good solution.
Thank you Sir
Sir bpsc 67 ka question no 80 ka ans – 1936 hoga .odisha seperate to bihar .but your ans is 2000
यदि बिहार prt teacher vacancy के लिए questions chhatne ho to kya yha se help le sakte।।
Please reply me
बिहार PRT Teacher से सम्बंधित प्रश्न व उनके Previous Year Paper यहाँ पर उपलब्ध नहीं है.