BPSC 30th Judicial Service Pre Exam 2018 (Answer Key)

BPSC 30th Judicial Service Pre Exam 2018 Paper – I (Answer Key)

March 24, 2020

21. किलोवाट-घण्टा मात्रक है
(A) ऊर्जा का
(B) शक्ति का
(C) बल का
(D) संवेग का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. परमाणु रिऐक्टर में निम्नलिखित में से किसका ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) कोयला
(B) यूरेनियम
(C) रेडियम
(D) डीजल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. एम० आर० आइ० मशीन में किस प्रकार की तरंग का उपयोग होता है?
(A) ध्वनि तरंग
(B) एक्स-किरण
(C) पराध्वनिक तरंग
(D) चुम्बकीय तरंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. निम्नलिखित में से किस प्रकार का लेज़र, लेज़र प्रिन्टर में प्रयोग होता है?
(A) एक्जाइमर लेज़र
(B) डाई लेज़र
(C) अर्धचालक लेज़र पर
(D) गैस लेजर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. लेंस की शक्ति मापी जाती है ।
(A) वाट में
(B) ल्यूमेन में
(C) डायोप्टर में
(D) कैंडिला में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. ‘फर्मी’ मात्रक है
(A) द्रव्यमान का
(B) लम्बाई का
(C) वेग का
(D) समय का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. कम्प्यूटेड टोमोग्राफी (सी० टी०) स्कैन प्रयोग करती है
(A) एक्स-किरणें का
(B) पराध्वनिक तरंगें
(C) रेडियो तरंगें
(D) अवरक्त तरंगें

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है
(A) 110
(B) 111
(C) 010
(D) 100

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. निम्नलिखित में से किसका गलनांक अधिकतम होता है?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) सिलिकॉन
(D) ताँबा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. ISRO का प्रधान कार्यालय है
(A) नई दिल्ली में
(B) हैदराबाद में पर
(C) मुम्बई में
(D) बेंगलुरु में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. पेनिसिलिन के आविष्कारक थे
(A) लॉर्ड लिशर
(B) एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग
(C) कार्ल लैण्डस्टिनर
(D) वाल्टर रीड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. वाइरस द्वारा होने वाला रोग है
(A) टायफायड
(B) कॉलेरा
(C) सामान्य जुकाम
(D) टिटनस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. परमाणु रिऐक्टरों में किस प्रक्रम द्वारा विद्युत् उत्पादित की जाती है?
(A) नाभिकीय विखंडन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) ठंडा गलन
(D) अतिचालकता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. निम्नलिखित में से किस देश ने विश्व का पहला डेंगू वैक्सीन अनुमोदित किया है?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) कनाडा
(C) मेक्सिको
(D) फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. प्रथम भारतीय उपग्रह ‘आर्यभट्ट’ किस वर्ष प्रक्षेपित की गयी थी?
(A) 1970
(B) 1972
(C) 1975
(D) 1980

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. टी० ई० आर० एल० एस० क्या है?
(A) एक रॉकेट प्रक्षेपण स्टेशन
(B) भारत द्वारा प्रक्षेपित एक सैटेलाइट
(C) एक अंतरिक्ष विज्ञान तथा तकनीकी केन्द्र
(D) यू० एस० ए० द्वारा प्रक्षेपित एक सैटेलाइट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. ‘ओम’ मात्रक है ______ मापन का।
(A) प्रतिरोध
(B) वोल्टेज
(C) धारा
(D) चालकता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त को चमगादड़ द्वारा उपयोग किया जाता है?
(A) सोनार
(B) रडार
(C) परावर्तन का नियम
(D) विवर्तन का नियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. खाने का सोडा है
(A) सोडियम कार्बोहाइड्रेट
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) सोडियम सल्फेट
(D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. पानी का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है?
(A) 0 °C
(B) 4 °C
(C) 50 °C
(D) 100 °C

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop