21. 1904 में स्थापित ‘अभिनव भारत’ था
(A) क्रान्तिकारी गतिविधियों से सम्बद्ध एक गुप्त संगठन
(B) एक समाचार-पत्र
(C) एक सांस्कृतिक संगठन
(D) एक मजदूर संघ आन्दोलन
Show Answer/Hide
22. ‘इतिहास अतीत एवं वर्तमान के बीच अनंत वार्ता है.’ यह किसने कहा था ?
(A) ई. एच. कार
(B) चार्ल्स फर्थ
(C) कार्ल मार्क्स
(D) वी. ए. स्मिथ
Show Answer/Hide
23. भारत के लिए अकाल संहिता की सिफारिश किस आयोग द्वारा की गई थी?
(A) मैक्डोनल आयोग
(B) कैम्पबेल आयोग
(C) ल्याल आयोग
(D) स्ट्रैची आयोग
Show Answer/Hide
24. ‘मूकनायक’ समाचार-पत्र से कौन सम्बद्ध था ?
(A) ज्योतिबा फुले
(B) बी. आर. अम्बेदकर
(C) एम. एन. राय
(D) ऐनी बेसन्ट
Show Answer/Hide
25. इनमें से किसने तिलक को ‘भारतीय असंतोष का जनक’ कहा है ?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरु
(C) पावेल प्राइस
(D) वैलेन्टाइन शिरोल
Show Answer/Hide
26. इनमें से किस व्यक्ति को गांधीजी अपना ‘राजनीतिक गुरु’ मानते थे ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) एम. जी. रानाडे
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) बाल गंगाधर तिलक
Show Answer/Hide
27. ‘न्यू इण्डिया’ व ‘कॉमनवील’ समाचार पत्रों का सम्बन्ध था
(A) आर. सी. दत्त से
(B) महात्मा गांधी से
(C) राजा राममोहन राय से
(D) ऐनी बेसन्ट से
Show Answer/Hide
28. दक्कन एजूकेशन सोसाइटी का संस्थापक कौन था ?
(A) ज्योतिबा फुले
(B) फिरोज शाह मेहता
(C) एम. जी. रानाडे
(D) बाल गंगाधर तिलक
Show Answer/Hide
29. ‘अर्थशास्त्री’ की हस्तलिखित प्रति की खोज की थी
(A) सर विलियम जोन्स ने
(B) शामशास्त्री ने
(C) राम गोपाल भंडारकर ने
(D) जेम्स मिल ने
Show Answer/Hide
30. प्रसिद्ध ग्रंथ ‘मुद्राराक्षस’ का लेखक कौन था ?
(A) विशाखदत्त
(B) कालिदास
(C) शूद्रक
(D) राजशेखर
Show Answer/Hide
31. प्रथम बौद्ध परिषद को बुलाया गया था
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा
(B) अशोक द्वारा
(C) अजातशत्रु द्वारा
(D) कनिष्क द्वारा
Show Answer/Hide
32. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला धर्मोपदेश दिया
(A) लुम्बिनी ने
(B) बोधगया में
(C) सारनाथ में
(D) कपिलवस्तु में
Show Answer/Hide
33. कौनसा पुरातात्विक स्थल मौर्य राज प्रसाद से सम्बद्ध है ?
(A) कौशाम्बी
(B) तक्षशिला
(C) हस्तिनापुर
(D) कुम्रहार
Show Answer/Hide
34. अशोक के किस शिलाभिलेख में कलिंग युद्ध का उल्लेख है ?
(A) XIII (तेरहवाँ)
(B) VIII (आठवाँ)
(C) II (दूसरा)
(D) V (पाँचवाँ)
Show Answer/Hide
35. तंजोर में स्थित राजराजेश्वर मंदिर किस वास्तुकला का सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है ?
(A) पल्लव
(B) चालुक्य
(C) चोल
(D) पाण्ड्य
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए
(a) भोटिया 1. अरुणाचल प्रदेश
(b) गूजर 2. हिमाचल प्रदेश
(c) गद्दी 3. काश्मीर
(d) डाफला 4. उत्तराखण्ड
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 4 3 2 1
(B) 2 1 3 4
(C) 1 3 4 2
(D) 3 2 1 4
Show Answer/Hide
37. साल के वनों का सर्वाधिक भण्डार पाया जाता है
(A) नीलगिरि पहाड़ियों में
(B) दून घाटी में
(C) अरावली में
(D) असम में
Show Answer/Hide
38. तेलंगाना राज्य निम्नलिखित में से किन राज्यों के समूह से घिरा हुआ है ?
(A) तमिलनाडु, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश एवं ओडिशा
(B) छत्तीसगढ़, उड़ीसा, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश एवं छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक एवं आन्ध्र प्रदेश
Show Answer/Hide
39. मुख्य सीमा जोर (MBT) अलग करता है
(A) गंगा मैदान एवं शिवालिक को
(B) शिवालिक एवं लघु हिमालय को
(C) लघु हिमालय एवं उच्च हिमालय को
(D) उच्च हिमालय एवं ट्रान्स-हिमालय
Show Answer/Hide
40. फूलों की घाटी स्थित है
(A) हिमाचल हिमालय में
(B) गढ़वाल हिमालय में
(C) कश्मीर हिमालय में
(D) नेपाल हिमालय में
Show Answer/Hide