BPSC Judicial Service Pre Answer Key

BPSC 29th Judicial Service Pre Exam 2016 Paper – I (Answer Key)

March 23, 2020

21. 1904 में स्थापित ‘अभिनव भारत’ था
(A) क्रान्तिकारी गतिविधियों से सम्बद्ध एक गुप्त संगठन
(B) एक समाचार-पत्र
(C) एक सांस्कृतिक संगठन
(D) एक मजदूर संघ आन्दोलन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. ‘इतिहास अतीत एवं वर्तमान के बीच अनंत वार्ता है.’ यह किसने कहा था ?
(A) ई. एच. कार
(B) चार्ल्स फर्थ
(C) कार्ल मार्क्स
(D) वी. ए. स्मिथ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. भारत के लिए अकाल संहिता की सिफारिश किस आयोग द्वारा की गई थी?
(A) मैक्डोनल आयोग
(B) कैम्पबेल आयोग
(C) ल्याल आयोग
(D) स्ट्रैची आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. ‘मूकनायक’ समाचार-पत्र से कौन सम्बद्ध था ?
(A) ज्योतिबा फुले
(B) बी. आर. अम्बेदकर
(C) एम. एन. राय
(D) ऐनी बेसन्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. इनमें से किसने तिलक को ‘भारतीय असंतोष का जनक’ कहा है ?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरु
(C) पावेल प्राइस
(D) वैलेन्टाइन शिरोल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. इनमें से किस व्यक्ति को गांधीजी अपना ‘राजनीतिक गुरु’ मानते थे ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) एम. जी. रानाडे
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) बाल गंगाधर तिलक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. ‘न्यू इण्डिया’ व ‘कॉमनवील’ समाचार पत्रों का सम्बन्ध था
(A) आर. सी. दत्त से
(B) महात्मा गांधी से
(C) राजा राममोहन राय से
(D) ऐनी बेसन्ट से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. दक्कन एजूकेशन सोसाइटी का संस्थापक कौन था ?
(A) ज्योतिबा फुले
(B) फिरोज शाह मेहता
(C) एम. जी. रानाडे
(D) बाल गंगाधर तिलक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. ‘अर्थशास्त्री’ की हस्तलिखित प्रति की खोज की थी
(A) सर विलियम जोन्स ने
(B) शामशास्त्री ने
(C) राम गोपाल भंडारकर ने
(D) जेम्स मिल ने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. प्रसिद्ध ग्रंथ ‘मुद्राराक्षस’ का लेखक कौन था ?
(A) विशाखदत्त
(B) कालिदास
(C) शूद्रक
(D) राजशेखर 

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. प्रथम बौद्ध परिषद को बुलाया गया था
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा
(B) अशोक द्वारा
(C) अजातशत्रु द्वारा
(D) कनिष्क द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला धर्मोपदेश दिया
(A) लुम्बिनी ने
(B) बोधगया में
(C) सारनाथ में
(D) कपिलवस्तु में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. कौनसा पुरातात्विक स्थल मौर्य राज प्रसाद से सम्बद्ध है ?
(A) कौशाम्बी
(B) तक्षशिला
(C) हस्तिनापुर
(D) कुम्रहार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. अशोक के किस शिलाभिलेख में कलिंग युद्ध का उल्लेख है ?
(A) XIII (तेरहवाँ)
(B) VIII (आठवाँ)
(C) II (दूसरा)
(D) V (पाँचवाँ)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. तंजोर में स्थित राजराजेश्वर मंदिर किस वास्तुकला का सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है ?
(A) पल्लव
(B) चालुक्य
(C) चोल
(D) पाण्ड्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए
(a) भोटिया       1. अरुणाचल प्रदेश
(b) गूजर          2. हिमाचल प्रदेश
(c) गद्दी            3. काश्मीर
(d) डाफला      4. उत्तराखण्ड
कूट :
   (a) (b) (c) (d)
(A) 4 3 2 1
(B) 2 1 3 4
(C) 1 3 4 2
(D) 3 2 1 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. साल के वनों का सर्वाधिक भण्डार पाया जाता है
(A) नीलगिरि पहाड़ियों में
(B) दून घाटी में
(C) अरावली में
(D) असम में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. तेलंगाना राज्य निम्नलिखित में से किन राज्यों के समूह से घिरा हुआ है ?
(A) तमिलनाडु, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश एवं ओडिशा
(B) छत्तीसगढ़, उड़ीसा, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश एवं छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक एवं आन्ध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. मुख्य सीमा जोर (MBT) अलग करता है
(A) गंगा मैदान एवं शिवालिक को
(B) शिवालिक एवं लघु हिमालय को
(C) लघु हिमालय एवं उच्च हिमालय को
(D) उच्च हिमालय एवं ट्रान्स-हिमालय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. फूलों की घाटी स्थित है
(A) हिमाचल हिमालय में
(B) गढ़वाल हिमालय में
(C) कश्मीर हिमालय में
(D) नेपाल हिमालय में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop