121. _______ राजा अशोक द्वारा लड़ा और जीता गया आखिरी युद्ध था।
(A) पानीपत का युद्ध
(B) कलिंग का युद्ध
(C) पन्नार का युद्ध
(D) बक्सर का युद्ध
Show Answer/Hide
122. सम्राट अशोक के पुत्र थे ।
(A) राजाराजा
(B) अकबर
(C) बिन्दुसार
(D) विजयालय
Show Answer/Hide
123. मौर्यों के पंतन का एक अन्य कारण यह था कि _______ का तख्तापलट मौर्यों के उत्पीड़न के खिलाफ लोगों का विद्रोह था और मौर्य कला उदाहरणार्थ मौर्यों द्वारा विदेशी विचारों को अपनाने के प्रति उनका अस्वीकरण था ।
(A) विजयालय
(B) पुष्यमित्र
(C) आर्य
(D) मौर्य
Show Answer/Hide
124. व्यापार मार्गों का अभिसरण या मिलान बिंदु ___ था, जो मध्य एशिया से होते हुए सिल्क रूट से जुड़ा था।
(A) तक्षशिला
(B) बक्सर
(C) बिन्दुसार
(D) विजयालय
Show Answer/Hide
125. मालविकाग्निमित्रम् में शुंगो को ब्राह्मण बताया गया है जो ______ गोत्र से सम्बन्धित हैं।
(A) अगस्त्य
(B) अत्रि
(C) कश्यप
(D) भृगु
Show Answer/Hide
126. दिल्ली पहली बार ________ राजपूतों के अधीन एक साम्राज्य की राजधानी बनी थी।
(A) चाहमान
(B) चौहान
(C) तोमर राजपुत
(D) गुप्त राजवंश
Show Answer/Hide
127. सातवाहन साम्राज्य की सरकार पारंपरिक आधार पर संगठित थी, जिसमें साम्राज्य ______ में बंटा हुआ था ।
(A) गुप्त वंश
(B) जनपदों
(C) अमात्य
(D) शामिका
Show Answer/Hide
128. जनपद _______ में उप-विभाजित थे।
(A) ग्राम
(B) ग़ामिका
(C) प्रतिष्ठान
(D) अहारा
Show Answer/Hide
129. इनमें से किस उर्वरक के लिए, बड़ी मात्रा में सल्फ्यूरिक एसिड का उपयोग किया जाता है ?
(A) जैविक उर्वरक
(B) फॉस्फेट उर्वरक
(C) पोटैशियम उर्वरक
(D) नाइट्रोजन उर्वरक
Show Answer/Hide
130. केंद्र सरकार की कौन-सी संस्था भारत में कृषि शिक्षा और अनुसंधान के समन्वय के लिए उत्तरदायी है ?
(A) सी.आई.एम.एफ.आर.
(B) ए.आई.सी.टी.ई.
(C) आई.सी.ए.आर.
(D) यू.जी.सी.
Show Answer/Hide
131. आर.बी.आई. की प्रिंटिंग प्रेस इनमें से किस स्थान पर स्थित है ?
(A) देवांस
(B) चेन्नई
(C) बनारस
(D) श्रीपेरंबदुर
Show Answer/Hide
132. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के संदर्भ में ______ या कंपनी द्वारा एक उत्पाद का उस मूल्य पर निर्यात करना है जो विदेशी बाज़ार में घरेलू बाज़ार में लगाए गए। मूल्य से कम हैं।
(A) शेल्विंग
(B) डंपिंग
(C) प्रचार करना (प्रोपगेटिंग)
(D) साउंडिंग
Show Answer/Hide
133. अक्टूबर 2018 में बीमा क्षेत्र में एफ.डी.आई. निवेश की सीमा ______% है।
(A) 38
(B) 45
(C) 49
(D) 51
Show Answer/Hide
134. बैंकिंग में एम.आई.सी.आर. कोड से आशय ______ होता है।
(A) मैग्नेटिक इंक कलर रिकग्निशन
(B) मैग्नेटिक इंक कमोडिटी रिकग्निशन
(C) मैग्नेटिक इंटरप्रिटेशन ऑफ कलर रिकग्निशन
(D) मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकग्निशन
Show Answer/Hide
135. इनमें से कौन-सा भारत का एक राष्ट्रीयकृत बैंक है ?
(A) आई.डी.बी.आई.
(B) एच.डी.एफ.सी. बैंक
(C) कनारा बैंक
(D) एक्सिस बैंक
Show Answer/Hide
136. इनमें से कौन-सा क्षेत्र संगमरमर के खनन के लिए भारत में प्रसिद्ध है?
(A) नेवेली
(B) मकराना
(C) जावर
(D) जादूगोड़ा
Show Answer/Hide
137. भारत की कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की स्थिति की जाँच करने और उसका रिपोर्ट देने के लिए किस वर्ष में राजकीय कृषि आयोग की स्थापना की गई और किस वर्ष में उसने रिपोर्ट प्रस्तुत की ?
(A) 1926, 1928
(B) 1938, 1940
(C) 1942, 1944
(D) 1946, 1947
Show Answer/Hide
138. किस वर्ष में राष्ट्रीय किसान आयोग की स्थापना की गई थी ?
(A) 2001
(B) 2004
(C) 2006
(D) 2007
Show Answer/Hide
139. Identify the word that is spelt correctly.
(A) Conscientiuos
(B) Consientious
(C) Conscientious
(D) Consceintious
Show Answer/Hide
140. Choose the correct meaning of the given idiom :
“Once in a blue moon”
(A) Night time
(B) An incident that happens extremely rarely
(C) An incident that happens very frequently
(D) Moonless night
Show Answer/Hide
SIR PLEASE UPLOADED THE UP CURRENT AFFAIR 2019. TO COMING THE NEXT UPCOMING EXAM ARO, UPSSSC .