हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC – Haryana Public Service Commission) द्वारा आयोजित HPSC Naib Tehsildar (नायब तहसीलदार) की परीक्षा 26 मई 2019 को हुई थी। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है (Haryana Naib Tehsildar Exam Paper 2019 with Answer Key) –
परीक्षा (Exam) – HPSC Naib Tehsildar
आयोजक (Organiser) – HPSC (Haryana Public Service Commission)
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) – 26 May 2019
प्रश्न संख्या (Total Question) – 100
Click Here to Download Answer Key
HPSC Naib Tehsildar Exam Paper 2019 General Study (With Answer Key)
1. वह कथन ज्ञात करें जो प्रदत्त जानकारी के अनुसार सत्य है :
सुमन 12 वर्ष की है। तीन वर्ष से; वह अपने माता-पिता से कुत्ते की माँग कर रही है। उसके माता-पिता ने उससे कहा है। कि उनका मानना है कि कुत्ता अपार्टमेंट में खुश नहीं रहेगा, परन्तु उन्होंने उसे चिड़िया लाने की अनुमति दे दी है। सुमन ने अभी निर्णय नहीं किया कि वह किस प्रकार की चिड़िया लेना चाहेगी ?
(A) सुमन के माता-पिता को कुत्तों की तुलना में चिड़ियाँ ज्यादा पसन्द हैं।
(B) सुमन को चिड़ियाँ पसन्द नहीं हैं।
(C) सुमन और उसके माता-पिता अपार्टमेंट में रहते हैं।
(D) सुमन और उसके माता-पिता अपार्टमेंट छोड़ देना चाहेंगे।
Show Answer/Hide
2. ग्रीन शूट्स लि० व्यवसायों को आई० टी० समाधान प्रदान करने का व्यवसाय करती है। आजकल ये कम्पनी यू० एस० ए० और जर्मनी को अपनी सेवाओं का निर्यात करती है। वर्ष 2017 में, यू० एस० ए० और जर्मनी को निर्यात 5 : 2 के अनुपात में थे। 2017 और 2018 में यू० एस० ए० को निर्यात का अनुपात 5 : 3 था और जर्मनी को 2 : 3 था। वर्ष 2018 में कम्पनी ने यू० के० को भी निर्यात करना प्रारंभ कर दिया। वर्ष 2018 में ग्रीन शूट्स लि० का कुल निर्यातों का 40% यू० के० को गया।
यदि 2017 में जर्मनी को निर्यातों का मूल्य 12 मि० डालर था, तो 2018 में यू० के० को निर्यातों का मूल्य क्या था ?
(A) 24
(B) 32
(C) 27
(D) 36
Show Answer/Hide
3. कथन :
ग्रामीण क्षेत्रों में शराब के उपभोग के कारण खाद्य विषाक्तता बढ़ रही है।
मान्यताएँ :
I. ग्रामीण क्षेत्रों में शराब पीने वाले लोगों का प्रतिशत ज्यादा है।
II. ग्रामीण क्षेत्रों में अनाधिकृत नकली शराब की दुकाने बहुत सी हैं।
उपर्युक्त कथन और मान्यताओं के आधार पर, निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे उपयुक्त है ?
(A) केवल मान्यता I अंतर्निहित है।
(B) केवल मान्यता II अंतर्निहित है।
(C) I और II दोनों अंतर्निहित हैं।
(D) न I और न ही II अंतर्निहित है।
Show Answer/Hide
4. निम्नलिखित कूट में से कौन सूती वस्त्र उद्योग की अवस्थिति का प्रमुख कारक है/हैं ?
I. कच्चे माल की उपलब्धता (कपास उत्पादक क्षेत्र)
II. जनसंख्या का घनत्व (बाजार)
III. अति-कुशल श्रमिक
सही कूट चुनिए :
(A) केवल I
(B) केवल I और II
(C) केवल III
(D) सभी I, II और III
Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन किसी स्थान की जनसंख्या वृद्धि से सम्बन्धित है ?
I. जनसंख्या में नैसर्गिक वृद्धि और साथ ही प्रव्रजन से कोई भी कुल वृद्धि।
II. जनसंख्या के घनत्व में वृद्धि।
सही विकल्प कौन-सा है/हैं ?
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) I और II दोनों
(D) न तो I और न ही II
Show Answer/Hide
6. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक औद्योगिक स्थानन के लिए जिम्मेदार नहीं है ?
(A) बाजार
(B) जनसंख्या घनत्व
(C) पूँजी
(D) पावर
Show Answer/Hide
7. भिन्न मानचित्रों के ह्रासमान क्रम में मानचित्र के पैमाने का अनुक्रम क्या होगा ?
(A) भू-सम्पत्ति (कैदेस्थल) मानचित्र, स्थलाकृतिक मानचित्र, दिवाल मानचित्र, ग्लोब
(B) ग्लोब, भू-सम्पत्ति मानचित्र, स्थलाकृतिक मानचित्र, दिवाल मानचित्र
(C) दिवाल मानचित्र, भू-सम्पत्ति मानचित्र, स्थलाकृतिक मानचित्र, ग्लोब
(D) दिवाल मानचित्र, ग्लोब, स्थलाकृतिक मानचित्र, भू-सम्पत्ति मानचित्र
Show Answer/Hide
8. मैकमोहन रेखा किन देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा है ?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और चीन
(C) भारत और बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान और चीन
Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित में से कौन एक उपज हाई-यील्डिंग किस्मों के कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है ?
(A) धान
(B) गेहूं
(C) ज्वार
(D) दालें
Show Answer/Hide
10. इस प्रश्न में पाँच शब्द दिए गए हैं, यदि उन सभी को वर्णानुक्रमानुसार व्यवस्थित करें, जैसे कि शब्दकोश में, तो कौन-सा शब्द मध्य में आयेगा ?
Butterfly, Butler, Butcher, Button, Butter
(A) Butterfly
(B) Butter
(C) Button
(D) Butcher
Show Answer/Hide
निम्नलिखित प्रश्न (प्रश्न सं० 11 से 27) अंग्रेजी भाषा के बोधन का परीक्षण के लिए हैं इसलिए इन प्रश्नों का हिन्दी संस्करण नहीं दिया जा रहा है।
11. Find the word that names a necessary part of the underlined word :
Facsimile
(A) Picture
(B) Image
(C) Mimeograph
(D) Copier
Show Answer/Hide
12. What does a formal resignation and renunciation of power means ?
(A) Abdication
(B) Supernumerary
(C) Seclusion
(D) Auxiliary
Show Answer/Hide
13. Find the word that completes the bottom row of words:
Fence Wall Boundary
Path Alley ______
(A) Ramp
(B) Passageway
(C) Airfield
(D) Pedestrian
Show Answer/Hide
14. Fill in the gap, with most appropriate word in the following sentence :
People over 65 spend nearly two hours a day ______ physical activities such as walking, cycling or gardening.
(A) exercising
(C) making
(B) having
(D) doing
Show Answer/Hide
15. It is appropriate to compensate someone if you have damaged his or her property in some way. This is called Restitution. Which situation below is the best example of ‘Restitution’ ?
(A) Ram borrows Sunil’s camera and the lens shatter falls on the ground, because he fails to zipper the case. When Ram returns the camera, he tells Sunil that he will pay for the repair.
(B) Rita borrows her neighbour’s car and when she returns it, the gas tank is practically empty. She apologizes profusely and tells her neighbour she will be more considerate the next time.
(C) Deepak asks Anil to check-in on his apartment while he is out of town. When Anil arrives, he discovers that a pipe has burst and there is a considerable amount of water damage. He calls a plumber to repair the pipe.
(D) Lalita suspects that the pothole in her company’s parking lot caused her flat tire. She tells her boss that she thinks the company should pay for the repair.
Show Answer/Hide
16. English ought to be the official language of the United Kingdom. There is no reason for the government to spend money printing documents in several different languages, just to cater to people who cannot speak English. The government has better ways to spend our money. People who come to this country should learn to speak English right away.
Which of the following, if true, would make the speaker’s argument stronger ?
(A) There is currently a law that says the government must provide people with documents in their native language.
(B) Most people in the United States who do not speak English were born here.
(C) Immigration rates have decreased in recent years.
(D) Many other countries have only one official language.
Show Answer/Hide
17. Yoga has become a very popular type of exercise, but it may not be for everyone may not be for everyone. Before you sign yourself up for a yoga class, you need to examine what it is you want from fitness routine. If you’re looking for a high-energy, fast-paced aerobic w class might not be your best choice.
This paragraph best supports the statement that :
(A) Yoga is more popular than high-impact aerobics.
(B) Before embarking on a new exercise regimen, you should think about your needs and desires.
(C) Yoga is changing the world of fitness in major ways.
(D) Yoga benefits your body and mind.
Show Answer/Hide
18. Find the word that names a necessary part of the underlined word:
Respiration
(A) Mouth
(B) Circulation
(C) Oxygen
(D) Carbon monoxide
Show Answer/Hide
19. What is the most appropriate meaning of ‘Much ado about nothing’?
(A) Making lot of fuss for a triviality
(B) Making memorable events forgettable
(C) Making things look small
(D) Making things look easy
Show Answer/Hide
20. Which word does not belong with the others ?
(A) Unimportant
(B) Trivial
(C) Insignificant
(D) Familiar
Show Answer/Hide