Sources of Indian Constitution

संविधान के स्त्रोत (Sources of Constitution)

भारतीय संविधान के प्रावधानों का लगभग दो-तिहाई भाग, भारत शासन अधिनियम, 1935 से लिया गया है। इसके अलावा विभिन्न देशों के संविधानों से भी प्रावधान लिए गए हैं।

स्रोत प्रावधान
भारत शासन अधिनियम 1935 संघात्मक व्यवस्था, न्यायपालिका की शक्ति, राजनीति की आधारभूत संरचना, लोक सेवा आयोग
जर्मनी का संविधान आपातकालीन उपबंध
पूर्व सोवयित संघ का संविधान मूल कर्तव्य
अमेरिका का संविधान मौलिक अधिकार, सर्वोच्च न्यायालय, न्यायिक पुनर्विलोकन एवं न्यायपालिका की स्वतंत्रता, संविधान की सर्वोच्चता, राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया, उपराष्ट्रपति का पद एवं राज्यसभा में पदेन सभापति, राष्ट्रपति में संघ की कार्यपालिका की शक्ति, राष्ट्रपति का संघ के रक्षा बलों का सर्वोच्च समादेश
ब्रिटिश संविधान संसदीय प्रणाली, एकल नागरिकता, विधि का शासन, विधि निर्माण की प्रक्रिया, संसदीय विशेषाधिकार, चुनाव में सर्वाधिक मत के आधार पर जीत की प्रक्रिया, द्विसदनीय व्यवस्था
कनाडा का संविधान सरकार की संघीय व्यवस्था, केन्द्र के पास अवशिष्ट शक्तियाँ, संघ तथा राज्य के बीच शक्तियों का वितरण
आस्ट्रेलिया का संविधान सातवीं अनुसूची की समवर्ती सूची, प्रस्तावना की भाषा, केन्द्र-राज्य संबंध
आयरलैण्ड का संविधान राज्य के नीति निदेशक तत्व, राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल एवं निर्वाचन की पद्धति, राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में समाज सेवा, साहित्य, कला एवं विज्ञान के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त व्यक्तियों का मनोनयन।
जापान का संविधान विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया का सिद्धांत
दक्षिण अफ्रीका का संविधान संविधान संशोधन की प्रक्रिया

 

Read Also :

Read More Polity Notes

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!