Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper - 12 January 2025 (Answer Key)

Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper – 12 January 2025 (Official Answer Key)

/

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड पुलिस उप निरीक्षक (Sub Inspector (Civil Police/Intelligence), Platoon Commander (PAC/IRB)) की भर्ती की लिखित परीक्षा 12 जनवरी, 2025 (12 January, 2025) को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा (UKPSC Sub Inspector (Civil Police/Intelligence), Platoon Commander (PAC/IRB)) का पूर्ण प्रश्नपत्र पत्र उत्तर कुंजी सहित (UK SI Exam Paper with Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –

पद (Post) Sub Inspector (Civil Police/Intelligence), Platoon Commander (PAC/IRB) Exam 2024
विभाग (Organization) उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police)
परीक्षा तिथि (Exam Date) 12 January, 2025
कुल प्रश्न (Total Question) 300
Paper Set D
Download Official Answer Key

Uttarakhand Police Sub Inspector (Civil Police/Intelligence), Platoon Commander (PAC/IRB) Exam Paper 2024
(Answer Key)

सामान्य हिन्दी

1. ‘दूल्हा’ शब्द का तत्सम-रूप है :
(a) ‘दुर्लभ’
(b) ‘दुल्लह’
(c) ‘दुलह’
(d) ‘दूलह’

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

2. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है :
(a) बारात
(b) बादाम
(c) आधीन
(d) द्वारिका

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

3. निम्नलिखित में से यशपाल का उपन्यास नहीं है :
(a) ‘दादा कामरेड’
(b) ‘संन्यासी’
(c) ‘अमिता’
(d) ‘दिव्या’

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
सन्यासी  – इलाचंद्र जोशी

4. लिपिक द्वारा पत्रों के कच्चे मसौदे या प्रथम आलेख को क्या कहा जाता है ?
(a) ‘टिप्पण’
(b) ‘आदेश’
(c) ‘प्रारूपण ‘
(d) ‘ज्ञापन’

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

5. इनमें से ‘मुद्राराक्षस’ का उपन्यास नहीं है :
(a) ‘शोक संवाद’
(b) ‘दण्ड विधान’
(c) ‘अर्धवृत्त’
(d) ‘उपसंहार’

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

6. निम्नलिखित में से अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है :
(a) साम्राज्य
(b) स्वास्थ्य
(c) निरपराधी
(d) विज्ञप्ति

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
निरपराध

7. रचना की दृष्टि से वाक्य के कितने भेद हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) आठ

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
रचना की दृष्टि से वाक्य के तीन भेद हैं-
(i) सरल वाक्य,
(ii) मिश्र वाक्य तथा
(iii) संयुक्त वाक्य ।

8. किसी पत्र/प्रकरण के निपटान को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से उस पर की गई लिखत क्या कहलाती है ?
(a) ‘टिप्पण’
(b) ‘प्रारूपण’
(c) ‘विज्ञप्ति’
(d) ‘अनुस्मारक’

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

9. ‘वाक्य अथवा उपवाक्य का वह व्याकरणिक अंश जिसमें एक से अधिक पद हों’, कहलाता है –
(a) ‘पदक्रम’
(b) ‘पदबंध’
(c) ‘पद-अन्वय ‘
(d) ‘अव्यय’

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
जब वाक्य में एक से अधिक पद परस्पर मिलकर या बंधकर एक इकाई बनाते हैं तो उस संयुक्त इकाई को “पदबंध” कहा जाता है।

10. इनमें से नागार्जुन का काव्यसंग्रह है
(a) ‘जाल समेटा’
(b) ‘नदी की बाँक पर छाया’
(c) ‘तालाब की मछलियाँ’
(d) ‘चुका भी हूँ मैं नहीं’

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
जाल समेटा – हरिवंशराय बच्चन
नदी की बाँक पर छाया  – अज्ञेय
तालाब की मछलियाँ – नागार्जुन
चुका भी हूँ मैं नहीं – शमशेर बहादुर सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!