उत्तराखंड लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित की जानेवाली आगामी परीक्षाओं (UKPSC Lower PCS और Upper PCS) को मध्यनजर रखते हुए Exam Pillar आपके लिए Daily Lower PCS MCQs प्रोग्राम लेकर आया है। इस प्रोग्राम के माध्यम से अभ्यर्थियों को उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के परीक्षाओं के प्रारूप के अनुरूप वस्तुनिष्ठ अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराये जायेंगे।
Daily UKPSC Lower/Upper PCS MCQs : संविधान एवं राजव्यवस्था (Constitution and Polity) 08 January, 2025 (Wednesday)
1. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय संघवाद की विशेषता नहीं है?
(a) न्यायालय संविधान और सरकार के विभिन्न स्तरों की शक्तियों का निर्वाचन (इंटरप्रेट) कर सकते हैं।
(b) संघ सरकार और राज्य सरकारों के लिए राजस्व के स्रोत विनिर्दिष्ट किए गए हैं।
(c) संविधान में संघ और राज्यों की शक्तियों को विनिर्दिष्ट किया गया है।
(d) भारतीय संघवाद शक्तियों के पृथक्करण के सिद्धांत पर आधारित है।
व्याख्या – भारतीय संघवाद शक्तियों के पृथक्करण के सिद्धांत पर पूर्णतः आधारित नहीं है। भारतीय संघीय व्यवस्था ‘कनाडाई मॉडल’ पर आधारित है। यह शक्तियों के विभाजन के साथ-साथ केन्द्र को अधिक सशक्त बनाने का प्रावधान करता है। भारतीय संधीय व्यवस्था की प्रमुख विशेषता राजपद्धति, लिखित संविधान, शक्तियों का विभाजन संधिवान की सर्वोच्चता स्वतंत्र न्यायपालिका है।Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से किस एक का, 1773 के रेगुलेटिंग ऐक्ट में उपबंध नहीं किया गया था ?
(a) इसने युद्ध और शान्ति से संबंधित मामलों में बंगाल प्रेसिडेंसी को बॉम्बे प्रेसिडेंसी और मद्रास प्रेसिडेंसी से सर्वोपरि बनाया।
(b) गवर्नर- जनरल और उनके काउन्सिलरों की पदावधि पाँच वर्ष नियत की गई।
(c) कलकत्ता में सुप्रीम कोर्ट ऑफ जस्टिस स्थापित किया गया ।
(d) गवर्नर-जनरल – इन काउन्सिल को बॉम्बे प्रेसिडेंसी और मद्रास प्रेसिडेंसी के उत्तराधिकारियों को नियुक्त करने के लिए प्राधिकृत किया गया।
व्याख्या – रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के तहत बंगाल के गवर्नर को बंगाल का ‘गर्वनर जनरल’ पदनाम दिया गया और उसकी सहायता हेतु चार सदस्यीय कार्यकारी परिषद का गठन किया गया। जिनकी पदावधि पाँच वर्ष नियत की गयी। इस एक्ट द्वारा मद्रास एवं बंबई प्रेसीडेंसी को बंगाल के अधीन किया गया। साथ ही कलकत्ता में एक उच्चतम न्यायालय की स्थापना की गयी। इस एक्ट में गवर्नर – जनरल की काउंसिल को बंबई एवं मद्रास प्रेसीडेंसी के उत्तराधिकारियों को नियुक्त करने के लिए प्राधिकृत नहीं किया गया था।Show Answer/Hide
3. चार्टर ऐक्ट, 1813 के संन्दर्भ में, क्या सही नहीं है?
(a) इस ऐक्ट ने ईसाई मिशनरियों को भारत आकर प्रबुद्ध करने की अनुमति प्रदान की
(b) इसने ब्रिटिश इंडिया शासित क्षेत्रों पर ब्रिटेन के राजा की प्रभुता को स्थापित किया
(c) ऐक्ट ने चाय का व्यापार सहित ईस्ट इंडिया कम्पनी के एकाधिकार व्यापार को समाप्त कर दिया
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
4. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा 120 सदस्यों वाले चैम्बर ऑफ प्रिन्सेज की व्यवस्था की गई थी ?
(a) 1853 का चार्टर एक्ट
(b) 1919 का अधिनियम
(c) 1909 का अधिनियम
(d) 1793 का अधिनियम
व्याख्या – भारत शासन अधिनियम 1919 के द्वारा 120 सदस्यों वाले चैम्बर ऑफ प्रिन्सेज की व्यवस्था की गई थी। इसकी प्रथम बैठक 8 फरवरी, 1921 ई. को हुई । चैम्बर ऑफ प्रिन्सेज की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता वायसराय द्वारा की जाती थी । चैम्बर के पहले चांसलर बीकानेर के महाराजा सर गंगा सिंह थे।Show Answer/Hide
5. किस अधिनियम ने प्रांतों में द्वैध शासन प्रणाली की स्थापना की ?
(a) 1935 का भारत सरकार अधिनियम
(b) 1919 का भारत सरकार अधिनियम
(c) 1861 का भारतीय परिषद अधिनियम
(d) 1909 के मॉर्ले-मिंटो सुधार
व्याख्या – प्रांतों में द्वैध शासन की स्थापना भारत सरकार अधिनियम, 1919 के द्वारा की गई थी। द्वैध शासन से तात्पर्य है। शक्तियों का बँटवारा करना और उसके प्रशासन की भिन्न व्यवस्था करना। इस व्यवस्था को भारत सरकार अधिनियम 1935 के द्वारा प्रांतों से समाप्त कर केन्द्र में लागू कर दिया गया और कुछ प्रान्तों में प्रांतीय स्वायत्तता का प्रावधान किया गया।Show Answer/Hide
6. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है ?
(a) यह गोल मेज परिषदों का परिणाम था।
(b) इसमें ऑल इण्डिया फेडरेशन की स्थापना का उपबंध किया गया था।
(c) इसने सेक्रेटरी ऑफ स्टेट के प्राधिकार को भारत सरकार से ऊपर बनाए रखा।
(d) इसमें प्रांतीय स्वायत्तता का उपबंध समाविष्ट किया गया।
व्याख्या – भारत सरकार अधिनियम, 1935 तीन गोलमेज सम्मेलनों के सम्पन्न होने के बाद पारित किया गया था। इसके द्वारा सर्वप्रथम संघीय शासन प्रणाली की नींव रखी गई थी। इस अधिनियम के तहत प्रांतों में द्वैध शासन को समाप्त कर प्रांतीय स्वायत्तता का प्रावधान लाया गया। इसने भारत शासन अधिनियम, | 1858 द्वारा स्थापित भारत सचिव की परिषद को समाप्त कर दिया गया।Show Answer/Hide
7. किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने ‘अखिल भारतीय संघ’ प्रस्तावित किया था?
(a) इंडियन कौंसिल अधिनियम, 1892
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1909
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935
व्याख्या – भारत सरकार अधिनियम 1935 में कुल 321 वाराएं तथा 10 अनुसूचियां थीं। इस अधिनियम की मुख्य विशेषताएं निम्न हैं-Show Answer/Hide
8. भारत सरकार अधिनियम, 1919 आधारित था
(a) मार्ले-मिण्टो सुधार पर
(b) मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट पर
(c) रैम्से मैकडोनाल्ड अवार्ड पर
(d) नेहरू रिपोर्ट पर
व्याख्या – भारत सरकार अधिनियम, 1919 को मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट (सुधार) के नाम से भी जानते हैं। मॉण्टेग्यू भारत सचिव थे, जबकि चेम्सफोर्ड भारत के वायसराय थे।Show Answer/Hide
9. संविधान सभा का प्रथम सत्र कब हुआ ?
(a) 9 दिसम्बर 1946
(b) 16 अगस्त 1947
(c) 26 जनवरी 1948
(d) 26 नवम्बर 1946
व्याख्या – संविधान के निर्माण हेतु संविधान सभा की प्रथम बैठक 9 दिसम्बर, 1946 ई. को नई दिल्ली स्थित कौंसिल चैम्बर के पुस्तकालय भवन में हुई। सभा के वरिष्ठतम् सदस्य डॉ. सचिदानन्द सिन्हा को सभा का अस्थायी अध्यक्ष चुना गया।Show Answer/Hide
10. गवर्नर-जनरल का पद पहली बार किस अधिनियम के अंतर्गत बनाया गया ?
(a) 1773 का रेग्यूलेटिंग अधिनियम
(b) पिट्स इण्डिया अधिनियम, 1784
(c) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
(d) चार्टर अधिनियम, 1793
व्याख्या – 1773 के रेग्यूलेटिंग एक्ट के तहत बंगाल के गर्वनर को बंगाल का गवर्नर-जनरल बना दिया गया था। इस एक्ट के तहत वारेन हेस्टिंग्स बंगाल के पहले गवर्नर जनरल बने। ध्यातव्य है कि 1833 के अधिनियम के तहत बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बनाया गया था। लार्ड विलियम बेंटिंक भारत के प्रथम गवर्नर जनरल (1833 के एक्ट के तहत ) थे।Show Answer/Hide