उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT Assistant Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 08 अगस्त, 2021 को किया गया। यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, भौतिक विज्ञान तथा गणित, संगीत, संस्कृत, विज्ञान, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, भूगोल विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) के सामाजिक विज्ञान विषय (Social Science) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) के साथ उपलब्ध है।
UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper on 08th August 2021. This Exam Paper Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper 2021 Social Science Subject Question Paper with Official Answer Key.
Post Name – उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher)
Exam Paper Part – सामाजिक विज्ञान (Social Science)
Exam Date – 08 August 2021
Total Number of Questions – 100
Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper 2021
Subject – Social Science (सामाजिक विज्ञान)
(Official Answer Key)
1. राष्ट्रीय पाठयचर्या रूपरेखा 2005 को तैयार करने के लिए कितने फोकस ग्रुप बनाए गए ?
(A) 20
(B) 21
(C) 23
(D) 25
Show Answer/Hide
2. अलग-अलग अवसरों पर या समतुल्य प्रश्नांशों के विभिन्न प्रश्नांश सेट पर एक ही व्यक्ति के प्राप्तांकों में स्थिरता अथवा संगतता कहलाती है
(A) वैधता
(B) परीक्षण
(C) विश्वसनीयता
(D) प्रतिनिधित्व
Show Answer/Hide
3. मानसिक द्वन्द की स्थिति में किया गया समायोजन है :
(A) स्व समायोजन
(B) सामाजिक समायोजन
(C) कुसमायोजन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
4. किस मापन में आरम्भिक बिन्दु शून्य होता है ?
(A) निरपेक्ष मापन
(B) मानकीय मापन
(C) स्वमानक मापन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
5. अधिगम वक्र के प्रथम सोपान में स्थिति होती है :
(A) प्रारंभिक तेजी
(B) पठार
(C) नीचे की ओर ढाल
(D) उपुर्यक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
6. ‘डिस्कैलकुलिया’ संबंधित है :
(A) अक्षरों को लिखने से
(B) खराब हस्त लेख से
(C) उच्चारण से
(D) अंकों को समझने से
Show Answer/Hide
7. मनोवैज्ञानिक ‘फ्रायड’ मनुष्य के भीतर मनुष्य ‘किसे’ मानता है ?
(A) इदम्
(B) अहम्
(C) परम-अहम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
Show Answer/Hide
8. सूक्ष्म शिक्षण की क्रियाओं का सही क्रम है :
(A) पाठयोजना, शिक्षण, प्रतिपुष्टि, पुनःपाठयोजना, पुनः शिक्षण, पुनः प्रतिपुष्टि
(B) पाठयोजना, प्रतिपुष्टि, पुनः योजना, पुनः प्रतिपुष्टि, शिक्षण, पुनः शिक्षण
(C) पाठयोजना, पुनः पाठयोजना, शिक्षण, पुनः शिक्षण, प्रतिपुष्टि, पुनः प्रतिपुष्टि
(D) पाठयोजना, प्रतिपुष्टि, पुनः प्रतिपुष्टि, पुनः योजना, शिक्षण, पुनः शिक्षण
Show Answer/Hide
9. ‘प्रबलन सिद्धांत’ के प्रतिपादक हैं :
(A) पावलव
(B) स्किनर
(C) थार्नडाइक
(D) सी0एल0 हल
Show Answer/Hide
10. ‘निष्पत्ति = योग्यता + अभिप्रेरणा’ का समीकरण किसने दिया ?
(A) वुडवर्थ
(B) मार्गन
(C) मैसलो
(D) फ्रायड
Show Answer/Hide
11. डेविस के अनुसार, शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का सही क्रम है :
(A) व्यवस्था करना, नियोजन करना, नियंत्रित करना, अग्रसरण करना
(B) नियोजन करना, व्यवस्था करना, अग्रसरण करना, नियंत्रण करना
(C) अग्रसरण करना, नियंत्रण करना, व्यवस्था करना, नियोजन करना
(D) नियोजन करना, अग्रसरण करना, नियंत्रण करना, व्यवस्था करना
Show Answer/Hide
12. नई तरह की शिक्षा व्यवस्था यथा-मुक्त शिक्षा, पत्राचार शिक्षा आदि का औचित्य निम्न में से किस कारण से है ?
(A) निरक्षरता कम करने की दृष्टि से
(B) बेरोजगारी कम करने की दृष्टि से
(C) शिक्षा पर होने वाले खर्च को कम करने की दृष्टि
(D) शैक्षिक अवसरों की समानता बढ़ाने की दृष्टि से
Show Answer/Hide
13. ‘चालक शक्ति का वह मौलिक स्रोत है, जो व्यक्ति को क्रियाशील कर देता है।’ किसने कहा?
(A) डेशियल
(B) बोरिंग
(C) गेट्स
(D) फ्रेन्ड्सन
Show Answer/Hide
14. बुद्धि का समूह कारक सिद्धांत दिया गया :
(A) जॉनसन एवं स्टर्न द्वारा
(B) थार्नडाइक द्वारा
(C) थर्स्टन द्वारा
(D) गिलफोर्ड द्वारा
Show Answer/Hide
15. किसके अनुसार, विकास परिवर्तनों की वह श्रृंखला है, जिससे जीव भ्रूणावस्था से परिपक्वता की अवस्था तक पहुँचता है?
(A) हरलॉक
(B) वेबस्टर शब्दकोष
(C) एन्डर्सन
(D) ऑलपोर्ट
Show Answer/Hide
16. मनोशारीरिक सीमाओं के कारण बनने वाले अधिगम पठारों को :
(A) समाप्त किया जा सकता है।
(B) समाप्त नहीं किया जा सकता है।
(C) समाप्त करना कठिन होता है।
(D) समाप्त करना सरल होता है।
Show Answer/Hide
17. क्रियात्मक शोध का सीमांकन होता है :
(A) वैज्ञानिक न होना
(B) परिकल्पना का न होना
(C) सामान्यीकरण न किया जाना
(D) शोध का अभिकल्प न होना
Show Answer/Hide
18. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से संबंधित है ?
(A) 21 (D)
(B) 21 (B)
(C) 21 (C)
(D) 21 (A)
Show Answer/Hide
19. शब्दों, अंकों व सूत्रों को समझने के लिए कौन-सी बुद्धि आवश्यक है?
(A) सामाजिक
(B) अमूर्त
(C) मूर्त
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
20. सतत एवं व्यापक मूल्यांकन में व्यापक मूल्यांकन शब्दावली का तात्पर्य है :
(A) सभी विषयों का मूल्यांकन
(B) शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन
(C) शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन
(D) सह-शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन
Show Answer/Hide
Online coching
LT paper sst h plz helpa me