BPSC 30th Judicial Service Pre Exam 2018 (Answer Key)

BPSC 30th Judicial Service Pre Exam 2018 Paper – I (Answer Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित न्यायिक सेवा प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा (30वीं)(BPSC Judicial Service Pre Exam 2018) की परीक्षा का आयोजन 28 नवम्बर 2018 को किया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ उपलब्ध है – 

BPSC 30th Judicial Service Pre Exam 2018 Answer Key. Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC 30th Judicial Service Pre Exam 2018 held on 28 November 2018. This  (BPSC 30th Judicial Service Pre Exam 2018) Question Paper available here with official Answer. 

परीक्षा (Exam) – BPSC (30th) Judicial Service Pre Exam 2018
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam)28 November 2018

बिहार PCS 30th न्यायिक सेवा प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा 2018
(BPCS
30th Judicial Service Pre Exam 2018)
Paper – I (General Studies)
(Official Answer Key)

 

1. किस देश ने फीफा विश्व कप, 2018 की मेजबानी की?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) रूस
(C) अमरीका
(D) ब्रिटेन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. 2022 के एशियन गेम्स कहाँ आयोजित होंगे?
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. भारत के नीति आयोग के उपाध्यक्ष कौन हैं?
(A) अरविन्द सक्सेना
(B) आर० के० माथुर
(C) डॉ० राजीव कुमार
(D) आशीम खुराना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. वर्तमान में यू० एन० ओ० के महासचिव कौन हैं?
(A) एंटोनियो गुटेरस
(B) बान की मून
(C) मिरोस्लाव लाजकक
(D) पीटर थॉमसन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. ‘दि क्रिकेटर ऑफ दि इयर, 2017’ किस क्रिकेट खिलाड़ी को चुना गया है?
(A) महेन्द्र सिंह धोनी
(B) विराट कोहली
(C) क्रिस गेल
(D) स्टीव स्मिथ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. किस देश में विश्व का सबसे बड़ा ‘एयर प्यूरिफायर’ बनाया गया है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमरीका
(D) फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘इण्डिया प्राइड प्रोजेक्ट’ का उद्देश्य है
(A) विदेश में रह रहे भारतीयों को न्याय दिलाना
(B) एन० आर० आइ० द्वारा परित्यक्त महिलाओं को न्याय दिलाना
(C) एन० आर० आइ० को भारतीय संस्कृति से जोड़ना
(D) भारतीय विरासतों को वापस भारत लाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. एक करोड़ से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार ने किस योजना की स्वीकृति प्रदान की है?
(A) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
(B) डिजिटल इण्डिया मिशन
(C) स्टार्ट-अप इण्डिया
(D) स्टैण्ड-अप इण्डिया का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. किस केन्द्रीय मन्त्रालय द्वारा इण्डिया हैकथन प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया?
(A) खेल एवं युवा मामलों का मंत्रालय
(B) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(C) शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय
(D) भू-विज्ञान मंत्रालय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. किस राज्य में ‘रक्षा बन्धन दिवस’ को ‘वृक्ष सुरक्षा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. किस एक्सप्रेसवे का नाम ‘अटल पथ’ घोषित किया गया है?
(A) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे
(B) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
(C) बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे
(D) यमुना एक्सप्रेसवे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं
(A) डी० वाई० चन्द्रचूड़
(B) रजन गोगोई
(C) मदन बी लोकुर
(D) जे० चेलामेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. ‘ऑपरेशन मदद’ सम्बन्धित है ।
(A) केरल में बाढ़-पीड़ितों के बचाव से
(B) ओडिशा तट पर आए तूफान से
(C) कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के विरुद्ध सेना अभियान से
(D) कोलकाता पुल के ढहने से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. डी० एम० के० के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(A) एम० करुणानिधि
(B) एम० के० स्टालिन
(C) सी० एन० अन्नादुरई
(D) एम० के० मुथु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. ‘स्टैट्यू ऑफ यूनिटि’ का सम्बन्ध किनसे है?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) दीनदयाल उपाध्याय
(D) बी० आर० अम्बेडकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. निम्न में से किसे ‘आयुष्मान भारत दिवस’ घोषित किया गया है?
(A) दशहरा
(B) धनतेरस
(C) दीपावली
(D) रामनवमी

Show Answer/Hide

Answer – (*)

17. मुगलसराय जंक्शन रेलवे स्टेशन का आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर क्या रखा गया है?
(A) जय प्रकाश नारायण स्टेशन
(B) राम मनोहर लोहिया स्टेशन
(C) दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन
(D) सरदार पटेल स्टेशन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. अमरीका द्वारा ‘लीजन ऑफ मेरिट’ सम्मान किसे दिया गया?
(A) जनरल दलबीर सिंह सुहाग
(B) जनरल बिपिन रावत
(C) राजेन्द्रसिंहजी जाडेजा
(D) रॉय बुचर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. बेबी रानी मौर्य किस राज्य की राज्यपाल नियुक्त की गई हैं?
(A) मेघालय
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) उत्तराखण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. किस राज्य ने सर्वप्रथम ‘राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC)’ प्रकाशित किया?
(A) सिक्किम
(B) त्रिपुरा
(C) असम
(D) गोवा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!