SSC (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित SSC CGL (Combined Graduate Level) की भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 03 March 2020 – 09 March 2020 तक किया गया था। यहाँ पर SSC CGL के 05 March 2020 के प्रथम पाली (First Shift) के प्रश्न पत्र का सामान्य जागरूकता (General Awareness) के प्रश्न व उनके उत्तर (Exam Paper with Answer Key) उपलब्ध है –
Exam – SSC CGL Examination 2019
Conducted by – SSC
Exam Date – 05 March 2020 (First Shift 10:00 AM – 11:00 AM)
Section – General Awareness
Number of Questions – 25
SSC CGL Tire I Exam 2019 (Answer Key)
05 March 2020 (First Shift)
Section – General Awareness
Q.1. 11 दिनों तक चलने वाला प्रसिद्द ‘धनु जात्रा’ जो विश्व का सबसे बड़ा खुला रंगमंच माना जाता है, किस राज्य में मनाया जाता है?
1. मणिपुर
2. ओडिशा
3. असम
4. मेघालय
Show Answer/Hide
Q.2. किसकी जयंती मनाने के लिए लखनऊ में 23वाँ राष्ट्रीय युवा महोत्सव (NYF) 2020 आयोजित किया गया?
1. सरदार वल्लभभाई पटेल
2. जवाहर लाल नेहरू
3. स्वामी विवेकानंद
4. महात्मा गांधी
Show Answer/Hide
Q.3. जनवरी 2020 में सरकार द्वारा आरंभ की गई VISHWAS जो एक प्रमुख ई-शासन पहल है, निम्नलिखित में से किसका संक्षिप्त रूप है?
1. वीडियो इंटीग्रेशन ऐंड स्टेट वाइड एडवांस्ड सिक्योरिटी (Video Integration and State Wide Advanced Security)
2. वीडियो इंटरफ़ेस ऐंड स्टेट वाइड एडवांस्ड सिक्योरिटी (Video Interface and State Wide Advanced Security)
3. वीडियो इंटीग्रेशन ऐंड स्टेट वाइड एडवांस्ड सिस्टम (Video Integration and State Wide Advanced System)
4. वीडियो इंटीग्रेशन ऐंड सिस्टम वाइड एडवांस्ड सिक्योरिटी (Video Integration and
Show Answer/Hide
Q.4. कोलकाता के बीबीडी बाग़ या डलहौज़ी क्षेत्र में करेंसी बिल्डिंग का निर्माण किस वर्ष में हुआ था?
1. 1900
2. 1850
3. 1833
4. 1910
Show Answer/Hide
Q.5. महाराजा सवाई जय सिंह-द्वितीय द्वारा नाहरगढ़ क़िले का निर्माण किस वर्ष में करवाया गया था?
1. 1780
2. 1800
3. 1805
4. 1734
Show Answer/Hide
Q.6 निम्नलिखित में से किस शैक्षणिक संस्थान के शोधकर्ताओं ने ‘विद्युत्-गतिक धारा वैभव (Electrokinetic streaming potential)’ नामक नैनोस्केल परिघटना (nanoscale phenomenon) का प्रयोग छोटे स्तर पर बहते हुए पानी, जैसे घरेलू पानी की टोंटियों से बहने वाले पानी से ऊर्जा का निर्माण करने में किया?
1. आई.आई.टी. (IIT) दिल्ली
2. आई.आई.टी. (IIT) मद्रास
3. आई.आई.टी. (IIT) बॉम्बे
4. आई.आई.टी. (IIT) गुवाहाटी
Show Answer/Hide
Q.7. निम्नलिखित में से कौन सी नदी दक्षिण भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान तिरुट्टनी से होकर बहती है?
1. कावेरी
2. वैगई
3. नंदी
4. पलार
Show Answer/Hide
Q.8 सरकारी नियमों के अनुसार, अग्रिम कर का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी व्यक्ति द्वारा 15 जून तक अग्रिम कर का कितना प्रतिशत भुगतान करने की आवश्यकता होती है?
1. 25%
2. 30%
3. 10%
4. 15%
Show Answer/Hide
Q.9. क्षेत्रफल की दृष्टि से, भारत में किस राज्य में सबसे अधिक वन क्षेत्र है?
1. ओडिशा
2. मध्य प्रदेश
3. केरल
4. महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
Q.10. भारतीय रेलवे ने अपने हेल्पलाइन नंबरों को एक ही नंबर में एकीकृत किया है। वह नंबर क्या है?
1. 139
2. 150
3. 145
4. 160
Show Answer/Hide
Q.11. सूर्य द्वारा उत्सर्जित प्रकाश का रंग कैसा होता है?
1. सफ़ेद
2. लाल
3. पीला
4. नारंगी
Show Answer/Hide
Q.12. भौतिकी में वह कौन सा नियम है, जो यह कहता है कि समान ताप और दाब की स्थिति में सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है?
1. ओह्म का नियम
2. आवोगाद्रो का नियम
3. बॉयल का नियम
4. चार्ल्सका नियम
Show Answer/Hide