61. निम्नलिखित नदियों में से कौन एक अन्यों से अलग है ?
(A) तुंगभद्र
(B) नर्मदा
(C) पेनगंगा
(D) महानदी
Show Answer/Hide
62. यदि ÷ का मतलब + हो, – का मतलब ÷ हो, × का मतलब – हो, और + का मतलब × हो, तो ((36 × 4) – 8 × 4)/(4 + 8 × 2 + 16 ÷ 1) का मान है
(A) 10
(B) 0
(C) 12
(D) 8
Show Answer/Hide
63. निम्नलिखित में से प्रथम कृत्रिमीय तैयार किया गया तत्व है
(A) Te
(B) Tc
(C) Th
(D) TI
Show Answer/Hide
64. सी. जी. टी. एम. एस. ई. का पूरा रूप क्या है ?
(A) क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर मैक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज
(B) क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर मीडियम एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज
(C) क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड मीडियम एंटरप्राइजेज
(D) क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज
Show Answer/Hide
65. “करो या मरो” का नारा किसने और कब दिया ?
(A) सुभाषचंद्र बोस ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
(B) जवाहर लाल नेहरू ने असहयोग आंदोलन के दौरान
(C) गाँधीजी ने भारत छोड़ों आंदोलन के दौरान
(D) उपरोक्त में एक से अधिक
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित में से कौन सा रक्त का तरल भाग होता है ?
(A) डब्ल्यू बी सी
(B) प्लाज्मा
(C) रक्त प्लेट्लेट्स
(D) आर बी सी
Show Answer/Hide
67. अजीविका संप्रदाय के बारे में निम्नलिखित पर विचार करें :
a. मखाली गोसाला इसके सबसे महत्वपूर्ण नेता थे।
b. दर्शन का केन्द्रीय विचार “नियति” था जो कि भाग्य है ।
c. जाति और वर्ग के आधार पर भेदभाव किया जाता है।
d. अजीविकों की बैठकों के लिए नियमित सभाएँ होती थी ।
(A) b, c एवं d सही है
(B) a, b एवं d सही है
(C) a एवं d सही है
(D) उपरोक्त में एक से अधिक
Show Answer/Hide
68. ब्राजील के मिनास गरेस प्रान्त में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज मिलता है ?
(A) बाक्साइट
(B) लौह अयस्क
(C) अभ्रक
(D) कोयला
Show Answer/Hide
69. बिहार में प्रकाशित प्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र था
(A) क्षत्रिय समाचार
(B) उद्योग
(C) सर्व हितैषी
(D) चैतन्य चन्द्रिका
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित में से किसकी कक्षा अत्यधिक लम्बी अण्डाकार है ?
(A) छोटा तारा
(B) कोमेट
(C) उल्का पिंड
(D) उल्का
Show Answer/Hide
जब आंसर की आती है तो सही कर दिया करो जो सही हो