41. निम्नलिखित में से किस जीवाणु बीमारी को प्लीहा ज्वर कहा जाता है ?
(A) टाइफाइड
(B) एन्थ्रेक्स
(C) कोलेरा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
42. इस वर्ष जापान-भारत द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास (JIMEX-24) कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) योकोसुका, जापान
(B) बंगाल की खाड़ी
(C) पश्चिमी प्रशांत महासागर
(D) विशाखापत्तनम, भारत
Show Answer/Hide
43. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
(A) 1899 में विद्यासागर
(B) 1899 में स्वामी विवेकानंद
(C) 1897 में स्वामी विवेकानंद
(D) उपरोक्त में एक से अधिक
Show Answer/Hide
44. एक निश्चित कोड भाषा में COMPUTER को FUVONPC के रूप में लिखा जाता है। उसी कोड भाषा में MEDICINE को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) MFEDJOFM
(B) MFBDPDQF
(C) EQJDJEFM
(D) EOJDEJEM
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में से कौन सी विकिरणें शरीर के दर्द से राहत पाने के लिए उपयोग की जाती है ?
(A) इन्फ्रारेड विकिरण
(B) यूवी विकिरण
(C) दृश्य विकिरण
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित में से चेर राजवंश की राजधानी कौन-सी थी ?
(A) कुरबूर /करूर
(B) कांचीपुरम
(C) मदुरै
(D) उपरोक्त में एक से अधिक
Show Answer/Hide
47. अंग्रेजी नीतियों की आलोचक कृति गरीब हिन्दुस्तान जिसे बिहार में 1930 में अंग्रेजों ने प्रतिबंधित किया, के लेखक थे
(A) अली मोहम्मद शाद
(B) मोहम्मद बली हसन
(C) बदरुल हसन
(D) शेख मियाँ जान
Show Answer/Hide
48. बिहार के सकेले घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) में कृषि का कितना योगदान है ?
(A) 19%
(B) 17%
(C) 33%
(D) 26%
Show Answer/Hide
49. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) के अनुसार, 2017-18 से 2022-23 तक महिला श्रम बल भागीदारी दर में कितनी वृद्धि हुई ?
(A) 25.3% से 35% तक
(B) 23.3% से 37% तक
(C) 23.3% से 33% तक
(D) 20.3% से 30% तक
Show Answer/Hide
50. 1 जनवरी 2024 को किस देश ने BRICS की अध्यक्षता संभाली
(A) भारत
(B) रूस
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) ब्राजील
Show Answer/Hide
जब आंसर की आती है तो सही कर दिया करो जो सही हो