70th BPSC Prelims Exam - 13 December 2024 (Answer Key)

70th BPSC Prelims Exam – 13 December 2024 (Answer Key)

31. उर्वरक के किस घटक का उपयोग शीघ्र विकास को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है ?
(A) पौटेशियम
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) फॉस्फोरस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. मलिक काफर को “हजार दीनारी” के नाम से भी जाना जाता है, इसे किसने खरीदा था ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) गयासुद्दीन तुगलक
(C) नुसरत खान
(D) उपरोक्त में एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. बिहार राज्य जल विद्युत शक्ति निगम की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष में की गई ?
(A) 1992
(B) 1982
(C) 1998
(D) 1990

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. “न्यू लैम्पस फॉर द ओल्ड” किसने लिखा है ?
(A) सुरेन्द्रनाथ
(B) अरविन्दो घोष
(C) मोतीलाल घोष
(D) उपरोक्त में एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2024, जो हर वर्ष 23 जून को मनाया जाता है, का विषय क्या था ?
(A) “एक साथ, एक शांतिपूर्ण दुनिया के लिए”
(B) “चलो चलें”
(C) “आगे बढ़ें, सीखें, खोजें एक बेहतर दुनिया के लिए एक साथ”
(D) “आइए आगे बढ़ें और जश्न मनाएं”

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के 1912 पटना। अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) सैय्यद मोहम्मद बहादुर
(B) सर एस. पी. सिन्हा
(C) सैय्यद हसन इमाम
(D) आर. एन. मधुलकर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. अनुक्रम 14, 10, 6, 2 … का 14वाँ पद क्या है ?.
(A) – 42
(B) – 34
(C) – 46
(D) – 38

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024 में वर्तमान कीमतों पर कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्रों का कुल सकल मूल्य वर्धित (GVA) में योगदान कितना था ?
(A) 17.7%, 27.6% और 54.7%
(B) 18.7%, 28.6% और 52.7%
(C) 17.7%, 28.6% और 53.7%
(D) 16.7%, 26.6% और 56.7%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. हाल ही में उद्घाटन किया गया राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र बिहार के किस शहर में स्थित है ?
(A) दरभंगा
(B) पटना
(C) मुंगेर
(D) गया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. निम्नलिखित में से कौन-सा सोडा अम्ल अग्निशामक का घटक है ?
(A) सान्द्र. सल्फ्यूरिक अम्ल और एल्यूमिनियम सल्फेट
(B) तनु. सल्फ्यूरिक अम्ल और सोडियम कार्बोनेट
(C) तनु. सल्फ्यूरिक अम्ल और बाइकार्बोनेट विलयन
(D) सान्द्र, सल्फ्यूरिक अम्ल और सोडियम कार्बोनेट विलयन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!