70th BPSC Prelims Exam - 13 December 2024 (Answer Key)

70th BPSC Prelims Exam – 13 December 2024 (Answer Key)

121. राजनीतिक रणनीति संघर्ष विराम संघर्ष अथवा S-T-S किस आंदोलन के नारे से प्रख्यात हुई ?
(A) स्वदेशी आंदोलन
(B) भारत छोड़ो
(C) साइमन आयोग का विरोध
(D) खिलाफत मुद्दा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बहुत से स्थानों पर राष्ट्रीय सरकारें स्थापित की गई ।
निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
(A) रैयती सरकार – खेड़ा (गुजरात)
(B) प्रति सरकार – सतारा (महाराष्ट्र)
(C) प्रजा मण्डल – तालछड़ (उड़ीसा)
(D) जातीय सरकार – ताम्लुक (बंगाल)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. निम्नलिखित में से कौन टेस्ला के समतुल्य है ?
(A) एम्पीयर पर न्यूटन
(B) न्यूटन पर कुलम्ब
(C) न्यूटन पर एम्पीयर सैकण्ड
(D) न्यूटन पर एम्पीयर मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. शिशुनाग वंश के बाद मगध ( बिहार ) पर किस वंश ने शासन किया ?
(A) मौर्य वंश
(B) शुंग वंश
(C) नंद वंश
(D) उपरोक्त में एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति बनने से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रहे थे ?
(A) ज्ञानी जैल सिंह
(B) बी. बी. गिरी
(C) नीलम संजीवा रेड्डी
(D) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

126. बिहार राज्य ने पहली बार ग्रीन बजट कब पेश किया ?
(A) वित्तीय वर्ष 2020-21
(B) वित्तीय वर्ष 2018-19
(C) वित्तीय वर्ष 2021-22
(D) वित्तीय वर्ष 2019-20

Show Answer/Hide

Answer – (A)

127. मानवी मधु कश्यप हाल ही में बिहार की पहली ट्रांसजेंडर बनी
(A) बिहार रेजिमेंट में हवलदार
(B) राज्य परिवहन में बस चालक
(C) यातायात पुलिस निरीक्षक
(D) पुलिस उप-निरीक्षक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

128. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जायद फसल है ?
(A) चना
(B) चारा
(C) सरसों
(D) कपास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. श्रेयसी सिंह, विधान सभा सदस्य, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, बिहार के किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गई ?
(A) सुगौली
(B) गिद्धौर
(C) जमुई
(D) केसरिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. भारत, चीन और इंग्लैंड के बीच त्रिकोणीय व्यापार का मुख्य आर्थिक आधार क्या था ?
(A) रेशम
(B) अफीम
(C) काली मिर्च
(D) उपरोक्त में एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. निम्नलिखित में से PCRA की फुलफॉर्म होगी
(A) शेष संशोधन की आंशिक गणना
(B) सार्वजनिक संरक्षण अनुसंधान संघ
(C) पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ
(D) पब्लिक काउंसिल ऑफ रिसर्च एसोसिएशन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

132. अक्टूबर 1943 में सुभाष चन्द्र बोस द्वारा स्थापित स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार को जापान सहित कितने देशों ने मान्यता प्रदान की थी ?
(A) 4
(B) 5
(C) 10
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

133. पायल कपाड़िया की उस फिल्म का शीर्षक क्या है जिसके लिए वह मई 2024 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रांड प्रिक्स पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म निर्माता बनी ?
(A) आल वी इमेजिन ऐज़ लाइट
(B) दि शेमलेस
(C) दि मैन हु कुड नॉट रिमेन साइलेंट
(D) सनफ्लॉवर्स वर दि फस्ट बस टू नो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

134. आहार नाल का कौन-सा भाग यकृत से पित्त प्राप्त करता है ?
(A) पेट
(B) ओसिफेगस
(C) छोटी आंत्र
(D) बड़ी आंत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

135. संविधान सभा द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज किस तिथि को अपनाया गया ?
(A) 26 नवम्बर 1950
(B) 24 जनवरी 1950
(C) 26 जनवरी 1950
(D) 22 जुलाई 1947

Show Answer/Hide

Answer – (D)

136. मंत्री परिषद की संख्या को किस संविधानिक संशोधन द्वारा, लोकसभा सदस्यों की संख्या का 15 प्रतिशत, तय किया गया ?
(A) 92वाँ संशोधन
(B) 95वाँ संशोधन
(C) 91वाँ संशोधन
(D) 93वाँ संशोधन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

137. एशिया क्षेत्र से प्रतिष्ठित गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2024 का विजेता कौन है ?
(A) थाई वान गुयेन, वियतनाम
(B) आलोक शुक्ला, भारत
(C) चैबेजे ईजेकील, घाना
(D) डेलिमा सिलालाही, इंडोनेशिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

138. रॉयल शीर्षक अधिनियम के अंतर्गत रानी विक्टोरिया भारत की महारानी कब बनी ?
(A) 1875
(B) 1874
(C) 1877
(D) 1876

Show Answer/Hide

Answer – (D)

139. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा विस्थापन प्रतिक्रिया देगा ?
(A) AgNO3 विलयन और कॉपर धातु
(B) NaCl विलयन और कॉपर धातु
(C) FeSO4 विलयन और सिल्वर धातु
(D) MgCl2 विलयन और एल्यूमिनियम धातु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

140. निम्नलिखित में से किसके साथ-साथ एण्डीज फैला हुआ है ?
(A) भारत का पश्चिमी तट
(B) उत्तर अमेरिका का पश्चिमी तट
(C) आस्ट्रेलिया का पूर्वी तट
(D) दक्षिण अमेरिका का पश्चिमी तट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!