70th BPSC Prelims Exam - 13 December 2024 (Answer Key)

70th BPSC Prelims Exam – 13 December 2024 (Answer Key)

December 13, 2024

111. ब्रिटिश शासन के दौरान नया प्रांत बिहार कब अस्तित्व में आया ?
(A) अप्रैल 1912
(B) अप्रैल 1911
(C) मार्च 1912
(D) उपरोक्त में एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

112. भारतीय मुद्रा पर 1913 में नियुक्त रॉयल कमीशन का अध्यक्ष कौन था ?
(A) जेम्स विल्सन
(B) जे. एम. कीन्स
(C) सर ऑस्टिन चैम्बरलेन
(D) सर डब्ल्यू. आर. मेन्स्फील्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. निम्नलिखित में से कौन-सी वैल्यू सोलर स्थिरांक का मान है ?
(A) 1.6kW/m2
(B) 1.4kW/m2
(C) 1.2kW/m2
(D) 1.8kW/m2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. निम्नलिखित में से कौन भारत सरकार अधिनियम, 1935 की एक विशेषताओं में नहीं है ?
(A) गवर्नर जनरल के कार्यकारिणी परिषद का पुनर्गठन
(B) प्रान्तीय स्वायत्तता
(C) 1935 के अधिनियम का मूल्यांकन
(D) भारत के संघ का प्रस्ताव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के प्रतिनिधित्व की क्या स्थिती है ?
(A) 104वें संविधानिक संशोधन द्वारा उनका मनोनीत करना समाप्त कर दिया गया है
(B) राष्ट्रपति द्वारा दो आंग्ल-भारतीय मनोनीत किए जाते हैं।
(C) वे उनकी आबादी के अनुसार मनोनीत होते हैं
(D) राष्ट्रपति द्वारा एक आंग्ल भारतीय मनोनीत किया जाता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. 2015 की बिहार सरकार की अधिसूचना में किस समुदाय को अनुसूचित जाति (एससी) के रूप में वर्गीकृत किया गया था, जिसे जुलाई 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए रद्द कर दिया कि राज्य संविधान के अनुच्छेद 341 के तहत प्रकाशित एससी सूची में बदलाव नहीं कर सकते हैं ?
(A) लाल बेगी
(B) तांती – तंतवा
(C) पानो
(D) दबगर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

117. फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2024 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता ?
(A) नोवाक जोकोविच
(B) अलेक्जेंडर ज्वेरेव
(C) डेनियल मेदवेदेव
(D) कार्लोस अलकराज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. निम्नलिखित में से किसने प्रथम भारतीय पर्वतारोही होने का गौरव प्राप्त किया जिसने एक सीज़न में सफलतापूर्वक माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होत्से पर दो बार चढ़ाई की ?
(A) सत्यदीप गुप्ता
(B) सुनील रोहिल्ला
(C) प्रेमलता अग्रवाल
(D) काम्या कार्तिकेयन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

119. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार बिहार में लिंग अनुपात क्या है ?
(A) 918
(B) 916
(C) 933
(D) 922

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. निम्नलिखित में से किसके लिए प्रकाश संश्लेषण .में क्लोरोफिल का उपयोग किया जाता है ?.
(A) CO2 की कमी
(B) पानी के अणु को तोड़ना
(C) कोई कार्य नहीं
(D) प्रकाश को अवशोषित करना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop