VMOU RSC-IT Exam Paper - 06 Dec 2020 (Answer Key)

VMOU RSC-IT Exam Paper – 06 Dec 2020 (Answer Key)

December 7, 2020

21. निम्न में से कौनसी डिस्क को कई बार मिटाका लिखने के काम में ले सकते हैं ?
(A) CD-R
(B) ED-R & DVD-R
(C) ED-RW & DVD-RW
(D) DVD-R

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. निम्न में से कौनसा कार्य स्निपिंग टूल से नहीं कर सकते हैं ?
(A) ऑब्जेक्ट के चारों तरफ आयताकार आकृति बनाना
(B) पूरी स्क्रीन को कैप्चर करना
(C) ई-मेल अटैचमेंट को डिलीट करना
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते समय, वेवसाइट को आवश्यक रूप से.
(A) भुगतानकर्ता द्वारा प्रयोग किया गया पासवर्ड दिखाना चाहिए
(B) क्रेडिट कार्ड का CVV नम्बर दिखाना चाहिए
(C) भुगतान हो जाने पर पुष्टि नहीं करनी चाहिए
(D) HTTPS एवं OTP का प्रयोग करना चाहिए

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. निम्न में से कौनसा प्रकार मोबाइल से भुगतान में प्रयोग नहीं किया जा सकता है ?
(A) पॉइन्ट ऑफ सेल (POS)
(B) Freecharge
(C) Paytm
(D) स्टेट बैंक बडी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. निम्न में से कौनसा प्लेटफॉर्म शिक्षा सम्बन्धित कार्य के लिए नहीं है ?
(A) USSD
(B) MOOC
(C) NPTEL
(D) SWAYAM

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. ट्विटर प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड यूजर निम्न कार्य कर सकता है :
(A) 140 अक्षरों तक का संदेश भेज सकता है
(B) अपने फोलोअर्स को संदेश रिट्वीट कर सकता है
(C) किसी विषय पर हैशटैग बना सकता है
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. निम्न में से कौनसा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
(A) एण्ड्रॉयड
(B) गूगल प्ले स्टोर
(C) विन्डोज फोन OS
(D) Apple iOS

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. एक माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल शीट के सैल्स में कुछ नम्बर स्टोर हैं। उन सैल्स की संख्या जिनमें 40 से ज्यादा नम्बर हैं, जानने के लिए कौनसा फंक्शन प्रयोग में लाना होगा ?
(A) LEN
(B) VLOOKUP
(C) COUNT
(D) COUNTIF

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में नया चार्ट बनाने के लिए निम्न स्टेप्स होंगे :
(A) Delete Date → Select Chart
(B) Insert Chart → Show
(C) Select Data → Insert Tab → Select Chart
(D) Copy Data → Select Shape

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. मात्र एक स्लाइड का माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइन्ट में ऐनीमेशन चैक करने के लिए, निम्न फीचर प्रयोग में लाया जाता है :
(A) On Click
(B) Preview
(C) Stide Show
(D) Save

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. एक माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइन्ट स्लाइड में आवाज़ डालने के लिए :
(A) स्लाइड शो के बाद नेक्स्ट करें
(B) स्मार्ट आर्ट ग्राफिक्स के बाद स्लाइड शो करें
(C) Insert के बाद मीडिया ग्रुप में Audio के बाद Sound file सिलेक्ट करें
(D) स्लाइड शो → Insert → सेव करें

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. आप अपने e-Ticket के आरक्षण की वर्तमान स्थिति जान सकते हैं :
(A) ट्रेन नम्बर एवं अपने नाम से
(B) स्टेशन एवं ट्रेन के नाम से
(C) पी.एन.आर. नम्बर से
(D) ट्रेन के नाम से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. निम्न में से अमान्य ई-मेल एड्रेस बताइए :
(a) abcd.def@yahoo
(B) myname@gmail.com
(C) yourname@gov.in
(D) gname@rediffmail.com

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. वोटर सर्विसेज के लिए पोर्टल है :
(A) IRCTC
(B) RSRTC
(C) UIDAI
(D) NVSP

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. पैराग्राफ फोर्मेटिंग में आप :
(A) अलाइन टैक्स्ट कर सकते हैं
(B) हाइपरलिंक को टाइप कर सकते हैं
(C) एक बुकमार्क बना सकते हैं
(D) टैक्स्ट को डिलीट कर सकते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Read Also :

Read Related Posts

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop