21. ‘नन्दा राजजात‘ को कितने वर्षों के अन्तराल के बाद मनाया जाता है ? – 12 वर्ष के
22. ‘द्वाराहाट’ में नवी शताब्दी के ‘ध्वज मंदिर’ को एक अन्य नाम से भी जाना जाता है ? – गूजरदेव मंदिर
23. कौन सी जनजाति ‘भूमसेन देवता’ की पूजा करती है ? – बोक्सा
24. ‘पंचकेदार‘ हैं ? – मदमहेश्वर नाथ, तुंगनाथ, रुद्रनाथ, कल्पनाथ (कल्पेश्वर), केदारनाथ
25. ‘छोटा कैलाश‘ या ‘आदि कैलाश’ कहाँ स्थित है ? – पिथौरागढ़ जनपद में
26. ‘पाताल भुवनेश्वर’ क्या है ? – एक गुफा
27. भारत में बारह ज्यातिर्लिंगों में से उत्तराखण्ड में कितने ज्यातिर्लिंग स्थित हैं? – 1
28. ‘चन्द्रबदनी मंदिर’ किस देवी के लिए प्रसिद्ध है ? – माता सती
29. उत्तराखंड के किस मंदिर को ‘चुम्बकीय शक्ति का केंद्र’ माना जाता है ? – कसार देवी मंदिर, जनपद – अल्मोड़ा
30. ‘नैना देवी मंदिर’ किस झील के समीप स्थित है ? – नैनी झील, जनपद – नैनीताल
31. ‘व्यास गुफा’ कहाँ स्थित है ? – माणा गांव, बद्रीनाथ में, जनपद – चमोली
Read Also : |
---|