41. सही युग्म का चयन कीजिए
(A) उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय – नैनीताल
(B) सात-ताल झील – नैनीताल
(C) बद्रीनाथ मन्दिर – चमोली
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही हैं।
Show Answer/Hide
42. पिण्डर नदी का उद्गम स्थल ______ से है
(A) बद्रीनाथ से
(B) पिण्डारी ग्लेशियर से
(C) केदारनाथ से
(D) मिलम से
Show Answer/Hide
43. टिफिन टोप कहाँ स्थित है
(A) देहरादून में
(B) अल्मोड़ा में
(C) हरिद्वार में
(D) नैनीताल में
Show Answer/Hide
44. गढ़वाल मण्डल में कितने जनपद हैं
(A) 05
(B) 13
(C) 06
(D) 07
Show Answer/Hide
45. भारतीय सैन्य अकादमी (आई.एम.ए.) कहाँ स्थित है?
(A) अल्मोड़ा में
(B) चमोली में
(C) देहरादून में
(D) नैनीताल में
Show Answer/Hide
46. दिये गये चित्र में छायांकित क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए –
(A) 12 सेमी.
(B) 6 सेमी.
(C) 8 सेमी.
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. मूलधन ₹ 4000 का 5% वार्षिक साधारण व्याज की दर से 4 वर्ष का मिश्रधन तथा मूलधन में अन्तर ज्ञात कीजिए
(A) ₹ 800
(B) ₹ 1200
(C) ₹ 600
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. अभिलम्ब तथा अपवर्तन किरणों के बीच का कोण, ______ कहलाता है।
(A) आपतन कोण
(B) विचलन कोण
(C) अपवर्तन कोण
(D) उद्भव कोण
Show Answer/Hide
49. चीनी को एल्कोहल में परिवर्तित करने की प्रक्रिया ______ कहलाती है।
(A) इन्फेक्शन
(B) मोल्डिंग
(C) नाइट्रोजन फिक्सेशन
(D) फरमेन्टेशन
Show Answer/Hide
50. एक आयत का परिमाप 13 सेमी. है तथा इसकी चौडाई 2¾ सेमी. है, तो इसकी लम्बाई ज्ञात कीजिए-
(A) 5 ¾ सेमी
(B) 4 ¼ सेमी.
(C) 3 ¾ सेमी.
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
51. दिये गये चित्र में कोण x का मान ज्ञात कीजिए –
(A) 70°
(B) 140°
(C) 190°
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
52. समान ध्रुव पर लगने वाला बल ______ कहलाता है।
(A) आकर्षण
(B) प्रतिकर्षण
(C) स्थिर
(D) गुरुत्वाकर्षण
Show Answer/Hide
53. कापर सल्फेट का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) CuCO3
(B) CuCl2
(C) Cu2SO4
(D) CuSO4
Show Answer/Hide
54. मणिपुर राज्य की राजधानी है
(A) इम्फाल
(B) गंगटोक
(C) गुवाहाटी
(D) तेजपुर
Show Answer/Hide
53. भारत के किस जनपद में प्रसिद्ध ‘कामाख्या देवी’ मन्दिर स्थित है?
(A) कोलकाता
(B) पुरी
(C) गुवाहाटी
(D) बोकारो
Show Answer/Hide
56. वर्तमान में भारत के गृहमन्त्री कौन है?
(A) राजनाथ सिंह
(B) रामविलास पासवान
(C) नितिन गडकरी
(D) अमित शाह
Show Answer/Hide
57. भारत की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी?
(A) इन्दिरा गाँधी
(B) मीरा कुमार
(C) सुचेता कृपलानी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
58. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) राजेन्द्र प्रसाद
Show Answer/Hide
59. लाल किला ______ स्थित है।
(A) चेन्नई में
(B) दिल्ली में
(C) मुम्बई में
(D) कोलकाता में
Show Answer/Hide
60. किस प्रदेश का लोक नृत्य नौटंकी है
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) केरल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide