Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group 'D' Exam Paper 2019 (Answer Key) - Dehradun

Uttarakhand Subordinate Civil Court Group ‘D’ Exam Paper 2019 (Answer Key) – Dehradun

41. भारत में कौन सा पहाड़ सबसे पुराना है?
(A) विन्ध्य
(B) अरावली
(C) सातपुरा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. गोलकाण्डा किला किस स्थान पर स्थित है?
(A) भोपाल में
(B) जैसलमेर में
(C) बरेली में
(D) हैदराबाद में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. तेलंगाना राज्य की राजधानी है
(A) हैदराबाद
(B) अमरावती
(C) बीजापुर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. बुखार में हृदय की धड़कन ______ हो जाती है।
(A) तेज
(B) धीमी
(C) असमान
(D) समान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. गैस बुलनुले का बनना ______ है।
(A) भौतिक परिवर्तन
(B) रासायनिक परिवर्तन
(C) उर्ध्वपातन
(D) आसवन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. एक छात्रावास में 100 छात्र हैं। इनके लिए 50 दिन का राशन उपलब्ध है। यदि 25 छात्र और आ जाते हैं तो यह राशन कितने समय के लिए उपयुक्त होगा
(A) 48 दिन
(B) 45 दिन
(C) 40 दिन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. एक दुकानदार अपने सामान पर कय मूल्य से 20% अधिक मूल्य अंकित करता है तथा उस पर 10% की छूट देता है, उसे कितने प्रतिशत का लाभ हुआ?
(A)8%
(B) 10%
(C) 12%
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. निम्नलिखित में से कौन सा क्षयशील प्राकृतिक संसाधन है?
(A) मृदा
(B) जल
(C) वायु
(D) वन (जंगल)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. निम्नलिखित में से किस सिंचाई प्रणाली में घूमने वाला नाजिल लगा होता है?
(A) हिप प्रणाली
(B) सिकला प्रणाली
(C) चेन पम्प
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. झण्डा मेला किस जनपद में आयोजित होता है?
(A) अल्मोड़ा में
(B) चम्पावत में
(C) देहरादून में
(D) नैनीताल में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. जोगेश्वर मन्दिर समूह स्थित है
(A) अल्मोड़ा में
(B) चमोली में
(C) उत्तरकाशी में
(D) चम्पावत में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. मायादेवी मन्दिर स्थित है
(A) पिथौरागढ़
(B) हरिद्वार
(C) टिहरी गढ़वाल
(D) इनमें से कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. सही युग्म का चयन कीजिए
.      स्थान – जनपद
(A) लक्सर – हरिद्वार
(B) डीडीहाट – पिथौरागढ़
(C) नरेन्द्र नगर – टिहरी गढ़वाल
(D) उपरोक्त सभी युग्म सत्य है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. भारतीय सैन्य अकादमी स्थित है
(A) पौड़ी गढ़वाल
(B) हरिद्वार
(C) नैनीताल
(D) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. नानकमत्ता बांध स्थित है –
(A) उधम सिंह नगर
(B) हरिद्वार
(C) चमोली
(D) टिहरी गढ़वाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. प्रसिद्ध यमुनोत्री और गंगोत्री मन्दिर किस जनपद में स्थित है
(A) रुद्रप्रयाग
(B) उत्तरकाशी
(C) चमोली
(D) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. उत्तराखंड की प्रथम अधिकारिक भाषा कौन सी है –
(A) अंग्रेजी
(B) संस्कृत
(C) हिन्दी
(D) गढ़वाली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. पृथ्वी के खिंचाव बल को ______ बल कहा जात है।
(A) वैद्युत
(B) चुम्बकीय
(C) पर्षणा
(D) गुरुत्वाकर्षण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. G.A.P का पूरा नाम क्या है?
(A) गंगा अफेक्टेड प्लान
(B) गंगा एक्शन प्लान
(C) गंगा एक्शन प्री डिस्ट्रीब्यूशन
(D) गंगा अफेक्टेड पी डिस्ट्रीब्यूशन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा?
13498 + 8932 – 1159 = ? x 89
(A) 233
(B) 239
(C) 243
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!