51. निम्नलिखित में से ‘अनुसंधान’ का समानार्थी शब्द है :
(a) ‘अध्यवसाय’
(b) ‘प्रणयन’
(c) ‘अन्वेषण ‘
(d) ‘अध्ययन’
Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित में से ‘विदेशी’ शब्द है :
(a) ‘ठेस’
(b) ‘खिड़की’
(c) ‘तेंदुआ’
(d) ‘पलक’
Show Answer/Hide
53. अच्छा, कल देखा जायेगा।’ – इस वाक्य में ‘अच्छा’ शब्द इनमें से किस रूप में प्रयुक्त’
(a) अव्यय
(b) क्रिया – विशेषण
(c) विशेषण
(d) संज्ञा
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित में से ‘कोकिला’ है :
(a) ‘नॉन यूनीकोड फॉण्ट’
(b) ‘यूनीकोड फॉण्ट’
(c) ‘सर्च इंजन’
(d) ‘वर्ड प्रोसेसर’
Show Answer/Hide
55. किस संधि में ‘अ’ अथवा ‘आ’ के बाद यदि ‘ए’ अथवा ‘ऐ’ आए तो दोनों की जगह ‘ऐ’ और ‘ओ’ अथवा ‘औ’ आए तो दोनों की जगह ‘औ’ हो जाता है ?’
(a) दीर्घ संधि में
(b) गुण संधि में
(c) अयादि संधि में
(d) वृद्धि संधि में
Show Answer/Hide
56. निम्नलिखित में से ‘योजक चिह्न ‘ कौन-सा है ?
(a) λ
(b) –
(c) –
(d) ?
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है:
(a) निरोग
(b) शाबास
(c) रूपया
(d) अहल्या
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘दीर्घ स्वर संधि’ का उदाहरण नहीं है ?
(a) परमार्थ
(b) गिरीन्द्र
(c) मुनीश
(d) देवेन्द्र
Show Answer/Hide
59. ‘डींग मारना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(a) प्रयास करना
(b) हिसाब लगाना
(c) बढ़-चढ़कर आत्मप्रशंसा करना
(d) उपाय सोचना
Show Answer/Hide
60. जब कोई पदबंध किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताए, तो उसे कहते हैं –
(a) संज्ञा पदबंध
(b) सर्वनाम पदबंध
(c) विशेषण पदबंध
(d) क्रिया पदबंध
Show Answer/Hide