Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper - 12 January 2025 (Answer Key)

Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper – 12 January 2025 (Official Answer Key)

/

151. निजी क्षेत्र के बैंकों में से कौन सी पहली बैंक है, जिसने भारत में ‘सॉफ्टवेयर रोबोटिक्स’ का उपयोग किया ?
(a) आई सी आई सी आई बैंक
(d) बन्धन बैंक
(c) एक्सिस बैंक
(b) आई डी बी आई बैंक

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

152. संरचनात्मक दृष्टि से वर्ष 2021-22 में, निम्न में से किस क्षेत्र का उत्तराखण्ड राज्य की अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक योगदान था ?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

153. उत्तराखण्ड राज्य में प्रारम्भ की गई ‘आई रेड (RAD) परियोजना’ का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से सम्बन्धित आँकड़े उपलब्ध करवाने से है ?
(a) चिकित्सा परामर्श से सम्बन्धित
(b) पर्यटन से सम्बन्धित
(c) सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित
(d) उच्च शिक्षा से सम्बन्धित

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

154. प्रथम उत्तराखण्ड स्टार्ट-अप नीति कब लागू की गयी ?
(a) फरवरी, 2016
(b) जनवरी, 2017
(c) फरवरी, 2018
(d) जनवरी, 2019

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

155. वर्ष 2021-22 में, फसली क्षेत्र की दृष्टि से उत्तराखण्ड में उगाई जाने वाली प्रमुख फसल निम्नलिखित में से कौन सी थी ?
(a) गेहूँ
(b) चावल
(c) मक्का
(d) दाल

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

156. 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड के निम्नलिखित में से किस जिले में जनसंख्या वृद्धि दर नकारात्मक थी ?
(a) पिथौरागढ़
(b) अल्मोड़ा
(c) रुद्रप्रयाग
(d) उत्तरकाशी

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

157. भारत के राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मण्डल द्वारा किया जाता है जिसमें शामिल हैं।
(a) केवल लोक सभा और राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(b) केवल संसद के दोनों सदनों, राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(c) केवल संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
(d) केवल राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

158. निम्नलिखित में से कौन सी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 की विशेषता है ?
(a) सभी नागरिकों के लिये मुफ्त अनाज
(b) 75% ग्रामीण व 50% शहरी आबादी को अनुदानित खाद्यान्न
(c) सार्वभौमिक खाद्य सुरक्षा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

159. प्रोजेक्ट ‘उन्नति’ सम्बन्धित है
(a) ग्रामीण आवास
(b) मनरेगा
(c) जल जीवन मिशन
(d) स्वच्छ भारत अभियान

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

160. भारत सरकार के दि. 01/07/2020 के निर्णय के अनुसार, प्लांट एवं मशीनरी में मध्यम उद्यम के निवेश की ऊपरी सीमा क्या है ?
(a) ₹5 करोड़
(b) ₹10 करोड़
(c) ₹50 करोड़
(d) ₹ 100 करोड़

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!