21. अर्जित अभिप्रेरकों के अंतर्गत आते हैं :
(A) आत्म-रक्षण
(B) सहयोग और प्रतिस्पर्धा
(C) भूख और प्यास
(D) क्रोध और भय
Show Answer/Hide
22. अभिवृत्ति मापन की स्केलोग्राम विधि प्रतिपादन किया :
(A) गटमैन ने
(B) थस्टर्न ने
(C) लिकर्ट ने
(D) थार्नडाइक ने
Show Answer/Hide
23. प्रेरणा के स्रोत में प्रथम चरण कौन-सा है ?
(A) प्रणोदन
(B) प्रेरक
(C) चालक
(D) आवश्यकता
Show Answer/Hide
24. विद्यार्थी द्वारा इतिहास कक्षा में सीखी गई अवधारणा का उपयोग हिन्दी कक्षा में किया जाता है । यह उदाहरण है :
(A) द्विपार्श्विक अन्तरण का
(B) उर्ध्व अन्तरण का
(C) धनात्मक अन्तरण का
(D) ऋणात्मक अन्तरण का
Show Answer/Hide
25. किसी परीक्षण में प्रश्नों की संख्या बढ़ा देने से :
(A) वैधता बढ़ जाती है
(B) विश्वसनीयता बढ़ जाती है
(C) वैधता घट जाती है
(D) विश्वसनीयता घट जाती है
Show Answer/Hide
26. ‘व्यक्तिगत भिन्नता का ज्ञान’ शिक्षण का गुण निम्न में से किससे संबंधित है ?
(A) वैयक्तिक गुण
(B) व्यावसायिक गुण
(C) सामाजिक गुण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. मनोविज्ञान में व्यक्ति के किसी अन्य व्यक्ति के जैसा अपने को प्रदर्शित करना, कौन-सी रक्षा युक्ति के अंतर्गत आता है ?
(A) तादात्मीकरण
(B) प्रतिक्रिया निर्माण
(C) प्रक्षेपण
(D) प्रतिगमन
Show Answer/Hide
28. ऐसे व्यक्ति जो सीधे-सीधे अपने क्रोध को अभिव्यक्त नहीं कर पाते हैं :
(A) लम्बकाय
(B) गोलकाय
(C) धार्मिक
(D) सुडौलकाय
Show Answer/Hide
29. किसके अनुसार, ‘सम्प्रेषण हर उस वस्तु को कहते हैं जो कि उस संदेश का अर्थ व्यक्त करती है, जिसे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुँचाया जाता है ।’ ?
(A) हार्टमैन
(B) ब्रुकर
(C) एडगर डेल
(D) मिलर
Show Answer/Hide
30. किसने कहा कि ‘मूल्यांकन को एक क्रमबद्ध प्रक्रिया के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जो हमें बताती है कि छात्रों ने किस सीमा तक किन शैक्षिक उद्देश्यों को प्राप्त किया है ।’ ?
(A) टॉरगेर्सन तथा एडम्स
(B) ई०एल० पील
(C) डांडेकर
(D) हैल्मस्टेडर
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित में कौन-सा आनुवांशिक रोग है ?
(A) डायबिटीज
(B) हीमोफीलिया
(C) क्रेटिनिज्म
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
32. अन्तर्राष्ट्रीय धान अनुसंधान संस्थान (आई0आर0आर0आई0) स्थित है :
(A) फिलीपीन्स में
(B) मैक्सिको में
(C) आस्ट्रिया में
(D) चीन में
Show Answer/Hide
33. संक्रमण तत्व संबंधित है :
(A) & – ब्लॉक से
(B) p – ब्लॉक से
(C) d – ब्लॉक से
(D) f – ब्लॉक से
Show Answer/Hide
34. द्रुतशीतल उपचार द्वारा पुष्पन कहलाता
(A) बसन्तीकरण
(B) दीप्तिकालिता
(C) स्ट्रेटिफिकेशन
(D) तापचिकित्सा
Show Answer/Hide
35. निम्न में से कीटभक्षी पौधा है :
(A) ड्रोसेरा
(B) विस्कम
(C) टिनोस्पोरा
(D) सेन्टेलम
Show Answer/Hide
36. NaCl क्रिस्टल में प्रत्येक CL- आयन घिरा होता है :
(A) 8 Na+ आयन से
(B) 4 Na+ आयन से
(C) 6 Na+ आयन से
(D) 6 CL– आयन से
Show Answer/Hide
37. कौन-सा एंजाइम लार ग्रंथि द्वारा स्रावित होता है ?
(A) एमिलेस
(B) पेप्सिन
(C) इनवर्टेज
(D) ट्रिप्सिन
Show Answer/Hide
38. लगभग सभी प्रकार के जल अपघटकीय एंजाइम पाये जाते हैं :
(A) राइबोसोम में
(B) अंतर्द्रव्यी जालिका में
(C) गॉल्जी उपकरण में
(D) लयनकाय में
Show Answer/Hide
39. प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग समीकरण
Show Answer/Hide
40. बीजों को पानी में रखने पर वह फूल जाते हैं :
(A) विसरण के द्वारा
(B) अन्तःचूषण के द्वारा
(C) जल अपघटन के द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide