निर्देश ( प्रश्न संख्या 81 एवं 82 के लिए) : प्रश्न आकृतियाँ X, Y व Z एक पेपर के टुकड़े को फोल्ड करने का अनुक्रम दिखाती हैं। आकृति Z यह भी दिखाती है कि किस प्रकार फोल्ड पेपर को काटा गया है। उत्तर आकृतियों में से उस आकृति को चुनिए, आकृति Z को फैलाने/खोलने पर प्राप्त होगी :
Q81. प्रश्न आकृतियाँ :

Show Answer/Hide
Q82.

Show Answer/Hide
Q83. नीचे दिए गए चित्र में कौन-सी संख्या प्रश्न चिह्न (?) की जगह लेगी ?

(A) 13
(B) 11
(C) 9
(D) 5
Show Answer/Hide
Q84. निम्नलिखित संख्या अनुक्रम ऐसे कितने 5 हैं, जिसके तुरंत पहले 3 या 4 आते हैं, लेकिन तुरंत बाद 8 या 9 नहीं आते ?
3 5 9 5 4 5 5 3 5 8 4 5 6 7 3 5 7 5 5 4 5 2 3 5 1 0
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ:
Show Answer/Hide
Q85. दिये गए विकल्पों में से कौन-सी आकृति, दी गयी आकृति (X) के हिस्सों का पुनर्गठन है ?

Show Answer/Hide
निर्देश ( प्रश्न संख्या 86 एवं 87 के लिए ) : निम्नांकित रेखाकृति में वृत्तक्षेत्र बुद्धिमान लोगों को, त्रिभुज सृजनात्मक लोगों को एवं आयत सुस्त लोगों को इंगित करता है। चित्र को देखकर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

Q86. सृजनात्मक, लेकिन सुस्त व्यक्ति कौन है ?
(A) A और D
(B) F और G
(C) E और F
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Q87. कौन बुद्धिमान एवं सुस्त है, लेकिन सृजनात्मक व्यक्ति है ?
(A) D और F
(B) E और G
(C) E
(D) A
Show Answer/Hide
Q88. एक कक्षा में कुछ बेंच हैं। यदि प्रत्येक बेंच पर 4 छात्र बैठते हैं, तो 3 बेंच खाली रह जाती हैं। यदि प्रत्येक बेंच पर 3 छात्र बैठतें हैं, तो छान खड़े रह जाते हैं। कक्षा में कितने छात्र हैं ?
(A) 36
(B) 48
(C) 56
(D) 64
Show Answer/Hide
Q89. एक दर्पण के माध्यम से देखने पर घड़ी सवा तीन बजे का समय दिखाती है। घड़ी द्वारा दिखाया गया सही समय क्या होगा ?
(A) 9:45
(B) 9:15
(C) 8:45
(D) 3:15
Show Answer/Hide
Q90. चार मित्र नीरज, मुकेश, ओमपाल और पुनीत कैरम खेल रहे हैं। मुकेश, नीरज के दायीं ओर है तथा पुनीत, ओमपाल के बायीं ओर है। निम्न में से कौन खेल में एक-दूसरे के पार्टनर हैं ?
(A) नीरज एवं पुनीत
(B) ओमपाल एवं नीरज
(C) पुनीत एवं ओमपाल
(D) मुकेश एवं पुनीत
Show Answer/Hide
