निर्देश ( प्रश्न संख्या 71 एवं 72 के लिए ) : दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्नों के सही उत्तर का चयन कीजिए :
A, U तथा T की माता है। T, J की बहन है। J, M का पुत्र है। P का विवाह U के साथ हुआ है। U, K की पुत्रवधू है।
Q71. PM से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(A) दामाद
(B) भतीजा
(C) पुत्र
(D) भाई
Show Answer/Hide
Q72. यदि R, K का पति है, तो K, P से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(A) सास
(B) दादी
(C) भाभी
(D) माता
Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न संख्या 73 से 75 के लिए) : इन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें :
चार छात्राओं के एक समूह पर विचार करें रीना, बीना, मीना और नीना, जो एक पंक्ति में खड़ी हैं। रीना और बीना बाएँ से क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर हैं। मीना और नीना दाएं से क्रमशः चौथे और पाँचवें स्थान पर हैं। जब बीना और मीना अपने स्थान की अदला- बदली करती हैं, तो बीना बाईं ओर से पंद्रहवें स्थान पर होती है।
Q73. मूल रूप से, बाएं से नीना का स्थान है :
(A) 5
(B) 11
(C) 14
(D) 16
Show Answer/Hide
Q74. दाएं से रीना का स्थान है :
(A) 6
(B) 13
(C) 15
(D) 18
Show Answer/Hide
Q75. बीना और मीना के स्थानों की अदला-बदली करने पर, दायीं ओर से मीना का स्थान है :
(A) 12
(B) 10
(C) 8
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Q76. एक पासे की दो स्थितियाँ नीचे दिखायी गयी हैं। यदि 1 डॉट वाली सतह सबसे नीचे है, तो शीर्ष पर डॉट्स की संख्या है :

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Show Answer/Hide
Q77. टोनी के पास ₹ 2 तथा ₹5 के कुल मिलाकर दस सिक्के हैं। निम्न में से कौन-सी कुल संभावित धनराशि टोनी के पास नहीं हो सकती है ?
(A) ₹29
(B) ₹34
(C) ₹38
(D) ₹41
Show Answer/Hide
Q78. नीचे दी गयी शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आयेगा ?
A, CD, GHI, ?, UVWXY
(A) LMNO
(B) MNOP
(C) NOPQ
(D) OPQR
Show Answer/Hide
Q79. अक्षरों का कौन-सा समूह रिक्त स्थानों में क्रमवार रखे जाने पर दी गयी श्रृंखला को पूरा करेगा ?
ab_bc_c_ba_c
(A) cbab
(B) baac
(C) caab
(D) abab
Show Answer/Hide
Q80. उस शब्द को चुनिए जो शब्द ADMINISTRATOR के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है :
(A) STARDOM
(B) TRAITOR
(C) DORMANT
(D) MINISTER
Show Answer/Hide
