Q61. किसी भी दो आसन्न क्षेत्रों में समान रंग भरे बिना नीचे दी गयी आकृति को पेंट करने के लिए आवश्यक विभिन्न रंगों की न्यूनतम संख्या क्या ?

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 7
Show Answer/Hide
Q62. कथन : “ कंपनी X का शुद्ध एवं प्राकृतिक शहद खरीदें।” एक विज्ञापन ।
धारणाएँ :
(i) कृत्रिम शहद तैयार किया जा सकता है।
(ii) कोई अन्य कंपनी शुद्ध शहद की आपूर्ति नहीं करती है।
इनमें से कौन-सी धारणा, कथन में निहित है ?
(A) केवल (i) निहित है।
(B) केवल (ii) निहित है।
(C) (i) और (ii) दोनों निहित हैं।
(D) न तो (i) और न ही (ii) निहित है।
Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न संख्या 63 एवं 64 के लिए ) : प्रश्न आकृति आव्यूह में दर्शायी गयी आकृतियाँ एक नियम का पालन कर रही हैं। कौन-सी उत्तर आकृति, आव्यूह की विलुप्त (?) आकृति की पूर्ति करेगी ?
Q63. प्रश्न आकृति:

Show Answer/Hide
Q64.

Show Answer/Hide
Q65. जिस प्रकार ‘कार्डियोलॉजिस्ट’ का संबंध ‘हृदय’ से है, उसी प्रकार ‘नेफ्रोलॉजिस्ट’ का संबंध किससे है ?
(A) यकृत
(B) वृक्क से
(C) फेफड़ों से
(D) मस्तिष्क से
Show Answer/Hide
Q66. नीचे दिए गये चार शब्दों में से तीन किसी न किसी रूप में समान हैं; जबकि चौथा एक अलग है। विजातीय को चुनिए :
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) अर्जेंटीना
Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न संख्या 67 एवं 68 के लिए) : आकृति (i) और (ii) एक विशेष तरीके से संबंधित हैं। दिए गये विकल्पों में से एक आकृति चुनकर आकृति (iii) व (iv) के बीच समान सम्बन्ध स्थापित करिए, जो आकृति (iv) में प्रश्न चिह्न (?) का स्थान ले :
Q67.

Show Answer/Hide
Q68.

Show Answer/Hide
निर्देश ( प्रश्न संख्या 69 एवं 70 के लिए ) : दी गयी चार आकृतियों में से तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं, परन्तु एक भिन्न है। भिन्न /विषम आकृति का चयन कीजिए :
Q69.

Show Answer/Hide
Q70.

Show Answer/Hide
