निर्देश ( प्रश्न संख्या 51 से 55 के लिए) पाँच लड़कों A, B, C, D एवं E तथा चार लड़कियाँ P, Q, R एवं S में से पाँच सदस्यों की एक टोली चुनी जाती है। चुनने की कुल कसौटी निम्नवत् है:
(i) C और P को एक साथ रहना है।
(ii) Q और R साथ-साथ नहीं रह सकते हैं।
(iii) E और S साथ-साथ नहीं रह सकते हैं। (iv) B और D को एक-साथ रहना है।
(v) Q, A के साथ नहीं रह सकती है।
जब तक कोई अन्य बात न कही जाए, इन कसौटियों को प्रत्येक प्रश्न में प्रयोग करें।
Q51. यदि टोली में दो सदस्य लड़के हों, तो टोली के सदस्य हैं :
(A) CEPQS
(B) AEPQS
(C) ACPRS
(D) BDPRS
Show Answer/Hide
Q52. यदि तीन सदस्य लड़कियाँ हों तथा A का होना भी जरूरी है, तो टोली के अन्य चार सदस्य होंगे:
(A) BPRS
(B) BQRS
(C) CPQR
(D) CPRS
Show Answer/Hide
Q53. यदि R सहित टोली की कम-से-कम 3 सदस्य लड़कियाँ हों, तो R के अतिरिक्त टोली के सदस्य :
(A) BDPS
(B) ACPS
(D) AEPS
(C) CEPQ
Show Answer/Hide
Q54. यदि Q को टोली का एक सदस्य होना है, तो टोली के अन्य सदस्य हैं :
(A) BCDP
(B) CEPS
(C) CEPR
(D) BDPS
Show Answer/Hide
Q55. यदि टोली के C व D सदस्य हों, तो टोली के अन्य सदस्य कौन नहीं हो सकते हैं ?
(A) BRS
(B) ABP
(C) BEP
(D) BPR
Show Answer/Hide
Q56. रवि जब स्टेशन पहुँचा तो उसे पता चला कि वह गाड़ी छूटने से आधा घंटा पहले पहुँच गया है। गाड़ी 1 घंटा 30 मिनट विलम्ब से होने के कारण 6 : 20 PM पर आयी । रवि कितने बजे स्टेशन पहुँचा था ?
(A) 4:10 PM
(B) 4:50PM
(C) 4:20 PM
(D) 4:40PM
Show Answer/Hide
Q57. 1 सेमी भुजा के 64 घनों को सजाकर एक बड़ा घन तैयार किया गया। इस व्यवस्था में कितने ऐसे घन होंगे, जिनकी कोई भी सतह बाहर से नहीं दिखायी देगी ?
(A) 8
(B) 9
(D) 27
(C) 16
Show Answer/Hide
Q58. कुछ मित्रों ने मिलकर एक पिकनिक पर जाने की सोची तथा खाने पर ₹ 480 खर्च करने का प्लान बनाया, परन्तु इनमें से दो पिकनिक पर नहीं जा सके। परिणामस्वरूप प्रत्येक को ₹ 20 अधिक देने पड़े, तो कितने लोग पिकनिक पर गये ?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10
Show Answer/Hide
Q59. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘bir ale nac’ का अर्थ ‘green and tasty’, ‘pic nac hor’ का अर्थ है ‘tomato is green’ और ‘coc bir hors’ का अर्थ है food is tasty’, उसी सांकेतिक भाषा में निम्नलिखित में से किसका अर्थ ‘tomato is tasty’ है ?
(A) bir le hor
(B) pic hor nac
(C) hor bir pic
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Q60. नीचे दी गयी उत्तर आकृतियों में से किसमें प्रश्न आकृति सन्निहित है ?

Show Answer/Hide
