Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 22 November 2025 (Answer Key)

Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam Paper – 22 November 2025 (Official Answer Key)

November 22, 2025

निर्देश ( प्रश्न संख्या 51 से 55 के लिए) पाँच लड़कों A, B, C, D एवं E तथा चार लड़कियाँ P, Q, R एवं S में से पाँच सदस्यों की एक टोली चुनी जाती है। चुनने की कुल कसौटी निम्नवत् है:
(i) C और P को एक साथ रहना है।
(ii) Q और R साथ-साथ नहीं रह सकते हैं।
(iii) E और S साथ-साथ नहीं रह सकते हैं। (iv) B और D को एक-साथ रहना है।
(v) Q, A के साथ नहीं रह सकती है।
जब तक कोई अन्य बात न कही जाए, इन कसौटियों को प्रत्येक प्रश्न में प्रयोग करें।

Q51. यदि टोली में दो सदस्य लड़के हों, तो टोली के सदस्य हैं :
(A) CEPQS
(B) AEPQS
(C) ACPRS
(D) BDPRS

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q52. यदि तीन सदस्य लड़कियाँ हों तथा A का होना भी जरूरी है, तो टोली के अन्य चार सदस्य होंगे:
(A) BPRS
(B) BQRS
(C) CPQR
(D) CPRS

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q53. यदि R सहित टोली की कम-से-कम 3 सदस्य लड़कियाँ हों, तो R के अतिरिक्त टोली के सदस्य :
(A) BDPS

(B) ACPS
(D) AEPS
(C) CEPQ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q54. यदि Q को टोली का एक सदस्य होना है, तो टोली के अन्य सदस्य हैं :
(A) BCDP
(B) CEPS

(C) CEPR
(D) BDPS

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q55. यदि टोली के C व D सदस्य हों, तो टोली के अन्य सदस्य कौन नहीं हो सकते हैं ?
(A) BRS
(B) ABP
(C) BEP
(D) BPR

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q56. रवि जब स्टेशन पहुँचा तो उसे पता चला कि वह गाड़ी छूटने से आधा घंटा पहले पहुँच गया है। गाड़ी 1 घंटा 30 मिनट विलम्ब से होने के कारण 6 : 20 PM पर आयी । रवि कितने बजे स्टेशन पहुँचा था ?
(A) 4:10 PM
(B) 4:50PM
(C) 4:20 PM

(D) 4:40PM

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q57. 1 सेमी भुजा के 64 घनों को सजाकर एक बड़ा घन तैयार किया गया। इस व्यवस्था में कितने ऐसे घन होंगे, जिनकी कोई भी सतह बाहर से नहीं दिखायी देगी ?
(A) 8
(B) 9
(D) 27
(C) 16

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q58. कुछ मित्रों ने मिलकर एक पिकनिक पर जाने की सोची तथा खाने पर ₹ 480 खर्च करने का प्लान बनाया, परन्तु इनमें से दो पिकनिक पर नहीं जा सके। परिणामस्वरूप प्रत्येक को ₹ 20 अधिक देने पड़े, तो कितने लोग पिकनिक पर गये ?
(A) 4
(B) 6
(C) 8

(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q59. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘bir ale nac’ का अर्थ ‘green and tasty’, ‘pic nac hor’ का अर्थ है ‘tomato is green’ और ‘coc bir hors’ का अर्थ है food is tasty’, उसी सांकेतिक भाषा में निम्नलिखित में से किसका अर्थ ‘tomato is tasty’ है ?
(A) bir le hor
(B) pic hor nac
(C) hor bir pic

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q60. नीचे दी गयी उत्तर आकृतियों में से किसमें प्रश्न आकृति सन्निहित है ?
UK D.El.Ed. Entrance Exam 2025 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop