Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 22 November 2025 (Answer Key)

Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam Paper – 22 November 2025 (Official Answer Key)

November 22, 2025

Q41. भारत के संविधान में नागरिकों के लिए मौलिक कर्तव्य किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा जोड़ा गया है ?
(A) 32वें
(B) 42वें
(C) 44वें
(D) 51वें

Show Answer/Hide

Answer – (B)
व्याख्या: मौलिक कर्तव्यों को संविधान में 1976 में 42वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया था। इसे “मिनी संविधान” भी कहा जाता है। इस संशोधन के तहत संविधान के भाग–IV A में 10 मौलिक कर्तव्य जोड़े गए।

Q42. निम्नलिखित में से किस समाजसुधारक ने ‘संवाद कौमुदी’ प्रकाशित की ?
(A) राममोहन राय
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) डॉ० भीमराव अम्बेडकर
(D) स्वामी दयानन्द सरस्वती

Show Answer/Hide

Answer – (A)
व्याख्या: राजा राममोहन राय ने 1821 में बंगाली भाषा में सामाजिक सुधार और जागरूकता के लिए ‘संवाद कौमुदी’ नामक पत्र का प्रकाशन किया। यह समाजसुधार पर आधारित एक महत्वपूर्ण पत्र था।

Q43. निम्नलिखित में से किसे भारतीय संविधान की ‘अंतरात्मा’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) मौलिक अधिकार
(B) मौलिक कर्तव्य
(C) राज्य के नीति निदेशक तत्व
(D) प्रस्तावना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q44. ‘अल्मोड़ा अखबार’ का प्रकाशन किस वर्ष शुरू हुआ ?
(A) 1871
(B) 1771
(D) 1962
(C) 1815

Show Answer/Hide

Answer – (A)
व्याख्या: अल्मोड़ा अखबार’ उत्तराखंड से प्रकाशित होने वाले सबसे पुराने समाचार पत्रों में से एक है। इसका प्रकाशन 1871 में बद्रीदत्त पांडे द्वारा शुरू किया गया था।

Q45. किस वित्तीय वर्ष में पहली बार उत्तराखण्ड का बजट एक लाख करोड़ रुपया पार किया ?
(A) 2025-26
(B) 2024-25
(C) 2023-24
(D) 2022-23

Show Answer/Hide

Answer – (A)
व्याख्या: वित्तीय वर्ष 2025–26 में पहली बार उत्तराखंड सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट प्रस्तुत किया। यह राज्य के वित्तीय विस्तार और विकास योजनाओं में वृद्धि को दर्शाता है।

Q46. भारतीय संसद द्वारा पारित आयकर अधिनियम, 2025 कब से प्रभावी होगा ?
(A) 1 जनवरी, 2026
(B) 1 मार्च, 2026
(C) 1 अप्रैल, 2026
(D) 1 जुलाई, 2026

Show Answer/Hide

Answer – (C)
व्याख्या: आयकर अधिनियम में किए गए परिवर्तन सामान्यतः अगले वित्तीय वर्ष की 1 अप्रैल से लागू किए जाते हैं। इसीलिए “आयकर अधिनियम 2025” 1 अप्रैल 2026 से प्रभावी होगा।

Q47. निम्नलिखित में से असत्य कथन है :
(A) समुद्री तटरेखा के 100 किलोमीटर के अंदर पृथ्वी की 30% आबादी रहती है।
(B) सभी महासागरों में सबसे गहरा क्षेत्र मारियाना ट्रेंच में स्थित चैलेंजर डीप है।
(C) सबसे छोटा महासागर आर्कटिक महासागर है।
(D) सबसे बड़ा महासागर प्रशांत महासागर है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)
व्याख्या:
(B) चैलेंजर डीप सबसे गहरा स्थान है — सही
(C) आर्कटिक सबसे छोटा महासागर है — सही
(D) प्रशांत महासागर सबसे बड़ा है — सही
(A) में दिया गया आंकड़ा गलत है; 100 किमी के भीतर 30% से कहीं अधिक जनसंख्या रहती है।

Q48. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 24 दिसम्बर
(B) 24 नवम्बर
(C) 26 दिसम्बर
(D) 26 मार्च

Show Answer/Hide

Answer – (A)
व्याख्या: भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस हर साल 24 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के पारित होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिसे 24 दिसंबर, 1986 को राष्ट्रपति की सहमति मिली थी।

Q49. ‘युवा बंगाल आंदोलन’ किसके द्वारा शुरू किया गया ?
(A) हेनरी विवियन डेरोज़ियो
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) केशव चन्द्र सेन
(D) बंकिम चन्द्र चटर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (A)
व्याख्या: हेनरी विवियन डेरोज़ियो, हिंदू कॉलेज (कलकत्ता) के युवा और प्रगतिशील शिक्षक थे। उन्होंने 1820 के दशक में “युवा बंगाल आंदोलन” शुरू किया, जिसका उद्देश्य तार्किक और आधुनिक सोच को बढ़ावा देना था।

Q50. कौन तय करता है कि कोई बिल वित्त बिल है या नहीं ?
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यसभा के अध्यक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)
व्याख्या: भारतीय संविधान के अनुसार, किसी विधेयक को “वित्त विधेयक” घोषित करने का अंतिम और निर्णायक अधिकार लोकसभा अध्यक्ष (Speaker) के पास होता है।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop