Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 22 November 2025 (Answer Key)

Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam Paper – 22 November 2025 (Official Answer Key)

November 22, 2025

Q31. निम्नलिखित में से कौन-सा पृथ्वी की पर्पटी ( क्रस्ट) पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्व है ?
(A) एल्यूमिनियम
(B) लोहा
(C) ताँबा
(D) जस्ता

Show Answer/Hide

Answer – (A)
व्याख्या: पृथ्वी की क्रस्ट में धातुओं में से एल्यूमिनियम (Aluminium) का प्रतिशत लगभग 8.2% है, जो धातुओं में सबसे अधिक है।

Q32. ‘सिमलीपाल नेशनल पार्क’ स्थित है :
(A) उत्तराखण्ड में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) असम में
(D) उड़ीसा में

Show Answer/Hide

Answer – (D)
व्याख्या: सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान ओडिशा राज्य के मयूरभंज जिले में स्थित है।
 

Q33. मानसरोवर यात्रा उत्तराखण्ड के किस स्थान से चीन में प्रवेश करती है ?
(A) पिण्डारी ग्लेशियर से
(B) लिपुलेख दर्रे से
(C) ट्रेल दर्रे से
(D) मिलम से

Show Answer/Hide

Answer – (B)
व्याख्या: उत्तराखण्ड की सीमा में ‘लिपुलेख दर्रा’ (Lipulekh Pass) एक प्रसिद्ध सीमा मार्ग है, जो भारत-चीन सीमा के पास है और मानसरोवर-यात्रा के लिए जाना जाता है।

Q34. निम्नलिखित में से सही कथनों को छाँटिए :
1. 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ० अरविन्द पनगढ़िया हैं।
2. विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष श्री अजय बंगा हैं।
3. नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष डॉ० सुमन के० बेरी हैं।
4. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के वर्तमान गवर्नर संजय मल्होत्रा हैं।
(A) 1, 2 व 3
(B) 2, 3 व 4
(C) 1, 2 व 4
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q35. निम्नलिखित में से कौन विषाणु जनित रोग नहीं है ?
(A) पोलियो
(B) टायफाइड
(C) डेंगू बुखार
(D) हेपेटाइटिस – बी एवं सी

Show Answer/Hide

Answer – (B)
व्याख्या: पोलियो, डेंगू बुखार, हेपेटाइटिस-B एवं C — ये सभी विषाणु (virus) जनित रोग हैं। टायफाइड (Typhoid) बैक्टीरिया द्वारा उत्पन्न रोग है (Salmonella Typhi) — इसलिए यह “विषाणु जनित” नहीं है।

Q36. संसद की संयुक्त बैठक किसके द्वारा बुलाई जाती है ?
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) राज्यसभा के अध्यक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)
व्याख्या: संसद की संयुक्त बैठक राष्ट्रपति द्वारा बुलाई जाती है (अनुच्छेद 108 के तहत)। इसकी अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करते हैं, और यदि वे अनुपस्थित हैं तो लोकसभा के उपाध्यक्ष और उनकी भी अनुपस्थिति में राज्यसभा के उपसभापति अध्यक्षता करते हैं।
 

Q37. सवाना घासभूमि कहाँ पायी जाती है ?
(A) उत्तरी अमेरिका में
(B) अफ्रीका में
(C) ऑस्ट्रेलिया में
(D) पूर्वी एशिया में

Show Answer/Hide

Answer – (B)
व्याख्या: सवाना (Savanna) घासभूमि मुख्य रूप से अफ्रीका में पाई जाती है, जहाँ वृक्षों और घास का मिश्रित स्वरूप होता है।

Q38. ब्रिटिश भारत का पहला गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) सी० राजगोपालाचार्य
(D) लिटन

Show Answer/Hide

Answer – (A)
व्याख्या: ब्रिटिश भारत में पहले गवर्नर-जनरल (Governor-General) के रूप में वॉरेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings) को नियुक्त किया गया था।

Q39. यदि भूकंप ‘क’ की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 हो और ‘ख’ की तीव्रता 6.0 हो, तो ‘ख’, ‘क’ की अपेक्षा कितना अधिक शक्तिशाली है ?
(A) 1.5 गुना
(B) 10 गुना
(C) 20 गुना
(D) 100 गुना

Show Answer/Hide

Answer – (D)
व्याख्या: रिक्टर पैमाना एक लॉगरिद्मिक पैमाना है जहाँ प्रत्येक पूर्ण अंक लगभग 10 गुना अधिक शक्ति दर्शाता है। यदि एक भूकंप की तीव्रता 4.0 है और दूसरे की 6.0 है — तो अंतर 2 अंक है → इसका अर्थ है लगभग 102 = 100 गुना अधिक शक्ति।

Q40. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय समवर्ती सूची में है ?
(A) कृषि
(B) शिक्षा
(C) पुलिस
(D) रक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (B)
व्याख्या: भारतीय संविधान की समवर्ती सूची (Concurrent List) में शिक्षा शामिल है। अन्य विकल्पों में कृषि, पुलिस, रक्षा आदि अलग सूची या राज्यों/केंद्र द्वारा नियंत्रित विषय हैं।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop