Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 22 November 2025 (Answer Key)

Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam Paper – 22 November 2025 (Official Answer Key)

November 22, 2025

Q21. “पॉवर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इण्डिया” पुस्तक के लेखक कौन थे ?
(A) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) आर० सी० दत्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)
व्याख्या: दादाभाई नौरोजी ने 1901 में यह पुस्तक प्रकाशित की थी, जिसमें उन्होंने ब्रिटिश शासन के तहत भारत से धन का निर्वाह (drain of wealth) जैसे आर्थिक पक्षों का विश्लेषण प्रस्तुत किया।

Q22. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन-से सुमेलित नहीं हैं ?
(i) टाइफून – चीन सागर
(ii) हरिकेन – हिन्द महासागर
(iii) चक्रवात – वेस्टइंडीज
(iv) टॉरनेडो – ऑस्ट्रेलिया
(A) (i), (ii) एवं (ii)
(B) (i), (ii) एवं (iv)
(C) (i), (iii) एवं (iv)
(D) (ii), (iii) एवं (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (D)
व्याख्या:
टाइफून – चीन सागर: यह सही सुमेलित है। टाइफून पश्चिमी उत्तरी प्रशांत महासागर और दक्षिण चीन सागर में उष्णकटिबंधीय चक्रवातों का नाम है।
हरिकेन – हिन्द महासागर: यह गलत सुमेलित है। हरिकेन अटलांटिक महासागर, कैरेबियन सागर और उत्तर-पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में पाए जाते हैं। हिन्द महासागर में इन्हें सामान्यतः “उष्णकटिबंधीय चक्रवात” (Tropical Cyclones) कहा जाता है।
चक्रवात – वेस्टइंडीज: यह गलत सुमेलित है। वेस्टइंडीज (कैरेबियन सागर) में उष्णकटिबंधीय चक्रवातों को हरिकेन कहा जाता है।
टॉरनेडो – ऑस्ट्रेलिया: यह गलत सुमेलित है। ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पश्चिमी तट पर इन तूफानों को विली-विलीज़ (Willy-willies) कहा जाता है। टॉरनेडो मुख्य रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में आते हैं।

Q23. भारत में ब्रिटिश सरकार द्वारा वर्नाक्यूलर प्रेस ऐक्ट कब पारित किया गया ?
(A) 1857
(B) 1868
(C) 1878
(D) 1883

Show Answer/Hide

Answer – (C)
व्याख्या: वर्नाक्यूलर प्रेस ऐक्ट (1878) को ब्रिटिश भारत में स्थानीय भाषा (vernacular) प्रेस को नियंत्रित करने के लिए बनाया गया था। इस अधिनियम को मार्च 1878 में पारित किया गया था।

Q24. उत्तराखण्ड के चार धामों में सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित धाम है :
(A) बद्रीनाथ
(B) केदारनाथ
(C) गंगोत्री
(D) यमुनोत्री

Show Answer/Hide

Answer – (B)
व्याख्या: केदारनाथ धाम का समुद्र तल से ऊँचाई लगभग 3,583 मीटर (11,755 फीट) है। अन्य धामों की ऊँचाइयाँ: बद्रीनाथ धाम ~3,133 मीटर, यमुनोत्री धाम ~3,293 मीटर, गंगोत्री धाम ~3,100 मीटर आदिलिये हैं।

Q25. उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा हिमनद है :
(A) मिलम
(B) कफनी
(C) पिण्डारी
(D) गंगोत्री

Show Answer/Hide

Answer – (D)
व्याख्या: उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा हिमनद गंगोत्री ग्लेशियर है, जो उत्तरकाशी जिले में स्थित है और गंगा नदी का प्रमुख स्रोत है।

Q26. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(A) ईस्ट इण्डिया कंपनी को बंगाल के दीवानी अधिकार – 1765
(B) स्थाई बंदोबस्त – 1793
(C) चम्पारन सत्याग्रह – 1918
(C) संथाल विद्रोह – 1855-56

Show Answer/Hide

Answer – (C)
व्याख्या:
(A) सही: ईस्ट इण्डिया कंपनी को बंगाल के दीवानी अधिकार 1765 में मिले थे। यह सही युग्म है।
(B) सही: स्थाई बंदोबस्त (Permanent Settlement) 1793 में लगा था।
(C) चम्पारन सत्याग्रह वास्तव में 1917 में हुआ था, 1918 नहीं। इसलिए यह “सुमेलित नहीं” है।
(D) संथाल विद्रोह 1855-56 में हुआ था — यह भी सही युग्म है।

Q27. वर्ष 2025 में चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार किसे दिया जायेगा ?
(A) मेरी ई० ब्रंकों, फ्रेड रॅम्सडेल और शिमोन साकाची को
(B) मारिया कोरिना मचाडो को
(C) जॉन क्लार्क, मिशेल डेवोरेट और जॉन एम० मार्टिनिस को.
(D) इनमें से किसी को नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)
व्याख्या: स्वीडन के कारोलिंस्का इंस्टीट्यूट में नोबेल असेंबली ने फिजियोलॉजी या चिकित्सा के क्षेत्र में वर्ष 2025 का नोबेल पुरस्कार मेरी ई. ब्रंकोव्ह (अमेरिका), फ्रेड रॅम्सडेल (अमेरिका) और शिमोन साकागुची (जापान) को दिया है।

Q28. 15 अगस्त, 2025 को भारत के रक्षा क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए कौन-से नये मिशन की घोषणा की गई ?
(A) मिशन आत्मनिर्भर
(B) मिशन ड्रोन
(C) मिशन सुदर्शन चक्र
(D) मिशन सिन्दूर

Show Answer/Hide

Answer – (C)
व्याख्या: 15 अगस्त, 2025 को भारत के रक्षा क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन सुदर्शन चक्र की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य 2035 तक भारत के रणनीतिक और नागरिक बुनियादी ढांचे की रक्षा के लिए एक स्वदेशी, बहुस्तरीय वायु और मिसाइल रक्षा कवच विकसित करना है, जो निगरानी, साइबर सुरक्षा और भौतिक सुरक्षा को एकीकृत करेगा।

Q29. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद लो सेवाओं में कार्यपालिका से न्यायपालिका को अलग करता है ?
(A) अनुच्छेद 47
(B) अनुच्छेद 49
(C) अनुच्छेद 50
(D) अनुच्छेद 51

Show Answer/Hide

Answer – (C)
व्याख्या: संविधान का अनुच्छेद 50 कहता है: “The State shall take steps to separate the judiciary from the executive in the public services of the State.” अर्थात् राज्य को कार्यपालिका एवं न्यायपालिका को सार्वजनिक सेवाओं में अलग करने के लिए कदम उठाने होंगे।

Q30. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(A) इंस्टाग्राम का सी०ई०ओ० – एडम मोसेरी
(B) गूगल का सी०ई०ओ० – सुन्दर पिचाई
(C) फेसबुक का सी०ई०ओ० – मार्क जुकरबर्ग
(D) माइक्रोसॉफ्ट का सी०ई०ओ० – बिल गेट्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)
व्याख्या: माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स हैं; वर्तमान CEO सत्या नडेला हैं ।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop