Q11. ‘मानव विकास रिपोर्ट’ निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा प्रकाशित की जाती है ?
(A) यूनेस्को
(B) यूनिसेफ
(C) यूएनडीपी
(D) विश्व बैंक
Show Answer/Hide
व्याख्या: Human Development Report (HDR) को UNDP की ‘Human Development Report Office’ द्वारा प्रकाशित किया जाता है। इस रिपोर्ट में मानव विकास के मानकों— जैसे जीवन अवधि, शिक्षा, जीवन स्तर आदि — पर देश-दर-देश विश्लेषण होता है।
Q12. निम्नलिखित में से कौन भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर उचित प्रतिबंध लगा सकता है ?
(A) उच्चतम न्यायालय
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) मंत्रिपरिषद्
Show Answer/Hide
व्याख्या: भारतीय संविधान के भाग III (मौलिक अधिकार) में यह व्यवस्था है कि ये अधिकार पूर्णतः अप्रतिबंधित नहीं हैं, बल्कि संविधान में निर्दिष्ट “उचित प्रतिबंध” (reasonable restrictions) लग सकते हैं। ये प्रतिबंध संसद द्वारा बनाए गए कानूनों के माध्यम से लगाए जाते हैं। उदाहरण के लिए, संविधान लेख 19(2) के अंतर्गत संसद को अधिकार है कि वह नागरिकों को मिलने वाले कुछ अधिकारों पर सार्वजनिक व्यवस्था, सुरक्षा, सम्प्रभुता आदि के आधार पर प्रतिबंध लगा सके। इसलिए सही उत्तर है संसद (Parliament)।
Q13. भारत में ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत है :
(A) जल विद्युत
(B) सौरऊर्जा
(C) तापीय ऊर्जा
(D) नाभिकीय ऊर्जा
Show Answer/Hide
व्याख्या: भारत में ऊर्जा उत्पादन में सबसे बड़ी हिस्सेदारी को ‘तापीय ऊर्जा’ यानी कोयला-, गैस- या तेल-आधारित थर्मल पावर प्लांट्स लेती हैं। जल विद्युत, सौर ऊर्जा, नाभिकीय ऊर्जा के मुकाबले थर्मल पावर का योगदान सबसे अधिक है। इसलिए विकल्प (C) सही है।
Q14. एक सॉफ्टवेयर जो उच्च स्तरीय भाषा प्रोग्राम को मशीनी भाषा (Machine Language) में परिवर्तित करता है, उसे कहा जाता है :
(A) कंपाइलर
(B) एसेम्बलर
(C) इंटरप्रेटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
व्याख्या: कंपाइलर एक ऐसा प्रोग्राम है जो सम्पूर्ण उच्च-स्तरीय भाषा में लिखे कोड को एक साथ पढ़कर, उसे मशीन कोड या मध्यवर्ती कोड में बदल देता है।
Q15. दो स्थानों के बीच समय के अन्तर का क्या कारण है ?
(1) अक्षांशीय स्थिति
(2) ऊँचाई
(3) देशांतरीय स्थिति
(4) भूमध्यरेखा से दूरी
(A) (1) और (3)
(B) (1), (3) और (4)
(C) केवल (3)
(D) (3) और (4)
Show Answer/Hide
व्याख्या: क्रमशः समय (Local Time) मुख्यतः स्थान के देशांतर (Longitude) पर निर्भर करता है क्योंकि पृथ्वी घूमने के कारण एक अक्ष पर स्थित स्थान दूसरे से कुछ समय बाद सूर्य की किरणें प्राप्त करता है। ऊँचाई (Altitude) या अक्षांश (Latitude) या भूमध्यरेखा से दूरी समय के मान में निर्णायक कारण नहीं होते। इसलिए विकल्प (3) अर्थात् देशांतर स्थिति ही सही कारण है।
Q16. एकल कृषि विशिष्ट विशेषता है :
(A) स्थानांतरी कृषि की
(B) आत्मनिर्वाह कृषि की
(C) विशिष्ट बागवानी की
(D) वाणिज्यिक खाद्यान्न उत्पादन की
Show Answer/Hide
Q17. आयनमंडल के बारे में क्या सत्य नहीं है ?
(A) यह रेडियो तरंगों को वापस परावर्तित करता है।
(B) यहाँ गैसें अपने आयनिक रूप में होती हैं।
(C) यह वायुमंडल की एक ठंडी परत है।
(D) यह मध्यमंडल और तापमंडल में अतिव्याप्त हो जाता है।
Show Answer/Hide
व्याख्या:
यह रेडियो तरंगों (वहाँ से गुज़रने वाली या प्रतिबाधित होने वाली) को परावर्तित कर सकती है, इसलिए (A) भी सत्य है।
आयनमंडल (Ionosphere) वायुमंडल का वह भाग है जहाँ गैसें आयनों और मुक्त इलेक्ट्रॉनों में विभाजित होती हैं। इसलिए (B) सत्य है।
यह एक “ठंडी परत” नहीं है — वास्तव में आयनमंडल का तापमान ऊँचाई के साथ बढ़ता है। इसलिए (C) असत्य है।
“मध्यमंडल और तापमंडल के बीच” आयनमंडल आता है, अतः (D) भी सत्य है।
Q18. यूएस ओपन पुरुष टेनिस टूर्नामेंट 2025 का विजेता कौन है ?
(A) जैनिक सिनर
(B) कार्लोस अल्काराज
(C) टेलर फ्रिट्ज़
(D) अलेक्जेंडर ज्वेरेव
Show Answer/Hide
व्याख्या: Carlos Alcaraz ने US Open 2025 पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता।
Q19. दीन-ए-इलाही की स्थापना मुगल शासक अकबर ने की थी। यह एकेश्वरवाद पर आधारित था । इनमें से सबसे पहले किसने इसकी सदस्यता ग्रहण की ?
(A) बीरबल
(B) भगवानदास
(C) मानसिंह
(D) वीर मुहम्मद
Show Answer/Hide
Q20. अम्ल वर्षा पर्यावरण के इस प्रदूषण के कारण होती है :
(A) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ओजोन और कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रस ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
Show Answer/Hide
व्याख्या: अम्ल वर्षा (Acid rain) तब होती है जब वायुमंडल में सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂) और नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOₓ) उत्सर्जित होते हैं, जो जलवाष्प व ऑक्सीजन के साथ रासायनिक क्रिया कर सल्फ्यूरिक एवं नाइट्रिक अम्ल बनाते हैं, और ये वर्षा व अन्य रूप में गिरते हैं।
