Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 22 November 2025 (Answer Key)

Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam Paper – 22 November 2025 (Official Answer Key)

November 22, 2025

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) (Uttarakhand Board of School Education – UBSE) द्वारा द्विवर्षीय डी. एल. एड. (D. El. Ed. – Diploma in Elementary Education) की परीक्षा 2025 का आयोजन दिनांक 22 नवम्बर, 2025 को किया गया। इस परीक्षा उत्तराखंड डी. एल. एड. (Uttarakhand D.El.Ed.) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

UBSE (Uttarakhand Board of School Education) organized the Uttarakhand D.El.Ed. (Diploma in Elementary Education) Exam Paper on 22th  November 2025. This Exam Paper Uttarakhand D.El.Ed. 2025 Exam Paper with Official Answer Key available here.

Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 2025
(Official Answer Key)

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) मुस्लिम लीग ने 16 अगस्त, 1946 को “प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस” की घोषणा की।
(B) अखिल भारतीय मुस्लिम लीग का गठन 1905 में किया गया।
(C) आई०एन०ए० के गठन में जापान ने मदद
(D) बंगाल का विभाजन 1905 में लॉर्ड कर्जन ने किया।

Show Answer/Hide

Answer – (B)
व्याख्या:

  • मुस्लिम लीग का गठन 1906 में ढाका में हुआ था, 1905 में नहीं।
  • (A) सही — मुस्लिम लीग ने 16 अगस्त 1946 को “Direct Action Day” मनाया।
  • (C) सही — INA (आजाद हिन्द फौज) के गठन में जापान ने सहायता की।
  • (D) सही — बंगाल का विभाजन 1905 में लॉर्ड कर्जन ने किया।

 

Q2. शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन करने के लिए अंग्रेजों द्वारा वुड्स डिस्पैच कब भारत भेजा गया ?
(A) 1754
(B) 1854
(C) 1878
(D) 1909

Show Answer/Hide

Answer – (B)
व्याख्या: वुड्स डिस्पैच (Wood’s Dispatch) को भारत की “शिक्षा का मैग्ना कार्टा” कहा जाता है और इसे 1854 में भेजा गया था। इसने आधुनिक शिक्षा के लिए आधार तैयार किया।

Q3. ‘आत्मसम्मान आन्दोलन’ (सेल्फ रिस्पेक्ट मूवमेंट) की स्थापना किसने की ?
(A) ई० वी० रामास्वामी नायकर ‘पेरियार’
(B) ज्योतिबा फुले
(C) बी० आर० अम्बेडकर
(D) महात्मा गाँधी

Show Answer/Hide

Answer – (A)
व्याख्या: पेरियार ने 1925 में तमिलनाडु में इस आंदोलन की शुरुआत की। इसका उद्देश्य जाति-आधारित भेदभाव खत्म करना और स्वाभिमान बढ़ाना था।

Q4. सिरके में कौन-सा अम्ल होता है ?
(A) एसिटिक अम्ल
(B) एस्कॉर्बिक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) टार्टरिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)
व्याख्या: सिरका (Vinegar) लगभग 4–8% एसिटिक अम्ल (CH₃COOH) का जलीय विलयन है।

Q5. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम किस वर्ष बनाया गया ?
(A) 1985
(B) 1982
(C) 1992
(D) 1989

Show Answer/Hide

Answer – (D)
व्याख्या: अनुसूचित जाति और जनजाति पर होने वाले अत्याचार रोकने के लिए यह अधिनियम 1989 में बनाया गया और 1990 में लागू हुआ।

Q6. विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति निम्नलिखित में से कौन-से देश के निकट पाई जाती है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) क्यूबा
(C) घाना
(D) फिलिपींस

Show Answer/Hide

Answer – (A)
व्याख्या: “Great Barrier Reef” विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति है, जो ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्वी तट के पास पाई जाती है।

Q7. प्रेशर कुकर में भोजन तेजी से पकता है, क्योंकि वायुदाब में वृद्धि :
(A) विशिष्ट ऊष्मा को बढ़ा देती है
(B) विशिष्ट ऊष्मा को घटा देती है।
(C) क्वथनांक को घटा देती है
(D) क्वथनांक को बढ़ा देती है

Show Answer/Hide

Answer – (D)
व्याख्या: कुकर में दबाव बढ़ने पर पानी का उबलने का तापमान (Boiling Point) बढ़ जाता है और पानी 100°C से अधिक तापमान पर उबलता है। इससे खाना तेजी से पकता है।

Q8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. टीपू सुल्तान 1799 में श्रीरंगपट्टनम के युद्ध में मारा गया था।
2. पानीपत के तृतीय युद्ध (1761) में अहमदशाह अब्दाली ने मराठाओं को हराया।
3. ‘सालबाई की संधि’ प्रथम आंग्लो-मराठा युद्ध के समापन पर की गई ।
उपरोक्त में से सही कथन हैं :
(A) कथन 1 व 2
(B) कथन 2 व 3
(C) कथन 1 व 3
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q9. 1024 मेगाबाइट बराबर है :
(A) 1 टेराबाइट
(B) 1 गीगाबाइट
(C) 1 किलोबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)
व्याख्या: 1 GB = 1024 MB

Q10. विश्व जनसंख्या में भागीदारी के आधार पर महाद्वीपों का सही अवरोही क्रम कौन-सा है ?
(A) एशिया – यूरोप – उत्तरी अमेरिका – अफ्रीका
(B) एशिया – यूरोप – दक्षिणी अमेरिका – उत्तरी अमेरिका
(C) एशिया – अफ्रीका – यूरोप – उत्तरी अमेरिका
(D) एशिया – उत्तरी अमेरिका – यूरोप – अफ्रीका

Show Answer/Hide

Answer – (C)
व्याख्या: विश्व जनसंख्या (घटते क्रम में):

  • एशिया (59.69%)
  • अफ्रीका (16.36%)
  • यूरोप (9.94%)
  • उत्तरी अमेरिका (7.79%)
  • दक्षिण अमेरिका (5.68%)
  • ओशिआनिया (0.54%)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop