UTET 2021 Paper 2 Answer Key

UTET Exam 2021 Paper 2 (Social Studies) (Official Answer Key)

131. सामाजिक अध्ययन के अन्तर्गत भूगोल शिक्षण से सम्बन्धित विविध प्रकार की मिट्टियों के नमूने रखे जाते हैं :
(A) भूगोल कक्ष में
(B) भूगोल संग्रहालय में
(C) भूगोल प्रयोगशाला में
(D) भूगोल पुस्तकालय में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. भौगोलिक यात्राएं हैं :
(A) प्रायोगिक सामग्री
(B) दृश्य सामग्री
(C) क्रियात्मक सामग्री
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133. संविधान सभा द्वारा किस तिथि को संविधान अपनाया गया था?
(A) दिसम्बर 09, 1946
(B) अगस्त 15, 1947
(C) नवम्बर 26, 1949
(D) नवम्बर 15, 1949

Show Answer/Hide

Answer – (C)

134. संसदात्मक शासन व्यवस्था में वास्तविक कार्यपालिका शक्ति रहती है :
(A) संसद में
(B) राजा में
(C) नौकरशाही में
(D) मंत्रिपरिषद में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

135. भारतीय नागरिकों की छः स्वतंत्रताएँ रखी गई हैं :
(A) अनुच्छेद 14-18 में
(B) अनुच्छेद 19 में
(C) अनुच्छेद 14-35 में
(D) अनुच्छेद 21-26 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

136. मौलिक अधिकारों पर युक्तिसंगत रोक लगाने के लिये संविधान में किस संस्था को अधिकृत किया गया है?
(A) राष्ट्रपति
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) संसद
(D) इनमें से किसी को नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

137. भारतीय संविधान के अनुसार राज्य व्यवस्थापिका के उच्च सदन का निर्माण या उसे समाप्त किया जा सकता है:
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) प्रधानमंत्री द्वारा
(C) संसद द्वारा
(D) राज्य विधान सभा द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

138. सर्वप्रथम संसदात्मक सरकार किस देश में आरम्भ की गयी?
(A) स्विट्जरलैण्ड में
(B) ग्रेट ब्रिटेन (यू.के.) में
(C) बेल्जियम में
(D) फ्रांस में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

139. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राष्ट्रपति को दिया गया परामर्श :
(A) बाध्यकारी है
(B) बाध्यकारी नहीं है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) न तो (A) और न (B)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

140. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने ‘संविधान के आधारभूत ढांचे’ के सिद्धांत को स्पष्ट किया-
(A) गोलकनाथवाद 1967 में
(B) केशवानन्द भारती वाद 1973 में
(C) शंकरी प्रसाद वाद 1951 में
(D) सज्जन सिंह वाद 1965 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

141. भारत में किस तिथि को ‘सूचना का अधिकार’ लागू किया गया था?
(A) दिसम्बर 23, 2004
(B) मई 11, 2005
(C) जून 05, 2005
(D) अक्टूबर 12, 2005

Show Answer/Hide

Answer – (D)

142. संसद में उत्तराखंड के कितने सदस्य प्रतिनिधित्व करते हैं?
(A) 03
(B) 05
(C) 08
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (C)
लोकसभा में 5 व राज्यसभा में 3

143. भारतीय संविधान का निम्न में से कौन सा अनुच्छेद नई अखिल-भारतीय सेवाओं से सम्बन्धित है?
(A) अनुच्छेद 249
(B) अनुच्छेद 252
(C) अनुच्छेद 312
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

144. उत्तराखण्ड के राज्यपाल द्वारा आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने सदस्यों को राज्य विधानसभा के लिये मनोनीत किया जाता है?
(A) 01
(B) 02
(C) 03
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

145. एक ग्राम प्रधान बनने हेतु न्यूनतम आयु क्या है?
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

146. 74 वें संविधान संशोधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत नगरीय क्षेत्र के प्रशासन को कितने भागों में बाँटा गया है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Show Answer/Hide

Answer – (B)

147. पंचायत राज संस्थाओं में प्रारम्भ में महिलाओं को कितना प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया गया था?
(A) 30%
(B) 33%
(C) 40%
(D) 50%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

148. भारत के संविधान की 12वीं अनुसूची में कितने विषय है?
(A) 18
(B) 15
(C) 22
(D) 29

Show Answer/Hide

Answer – (A)

149. निम्न में से कौन सामाजिक अध्ययन/विज्ञान की प्रमुख शिक्षण विधि नहीं है?
(A) व्याख्यान विधि
(B) प्रयोगशाला विधि
(C) गृह विधि
(D) प्रायोजना विधि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

150. सामाजिक अध्ययन के लिये निम्न में से कौन सी अनुदेशात्मक सामग्री प्रयोग की जाती है?
(A) श्यामपट्ट
(B) बुलेटिन बोर्ड
(C) फ्लानेल बोर्ड
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Read Also :

Read Related Posts

 

1 Comment

  1. Sir,

    please upload social science paper of utet 26 nov 2021.

    Social science ka paper missing hai.

    Please upload as soon as possible.

    Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!